
अक्सर आपने देखा होगा कि बाथरूम के नलों पर सफेद परत दिखाई पड़ती है। यह सफेद परत कुछ और नहीं बल्कि खारा पानी जमा हो जाता है। कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिजों के जमाव के कारण यह परत बनती है, जिसे साधारण साबुन या सर्फ से साफ नहीं किया जा सकता। इसके कारण कई बार लोग चाकू से खुरचना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण निशान पड़ जाते हैं। साथ ही नल की चमक भी चली जाती है। बता दें कि यदि आपके घर के बाथरूम के नल भी सफेद दाग की वजह से पुराने और भत्ते नजर आ रहे हैं तो सफेद सिरका और नमक ये दोनों ही आपके बेहद काम आ सकते हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आप इन दोनों का इस्तेमाल नल पर कैसे करें। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बाथरूम के नल पर सफेद दागों को हटाने के लिए नमक और सफेद सिरके का इस्तेमाल कैसे करें। पढ़ते हैं आगे....
बता दें सफेद सिरके को प्राकृतिक एसिड के रूप में देखा जा सकता है, जो खारे पानी के जमाव को पिघलते में सक्षम है। वहीं नमक एक माइल्ड क्लीनर होता है ऐसे में ये दोनों बेहद आसानी से बाथरूम के नल पर जमे खारे पानी को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास सफेद सिरका, नमक, पुराना टूथब्रश और टिशू पेपर व सॉफ्ट स्पंज या पुराना टूथब्रश होना बेहद जरूरी है।

अब आप सबसे पहले एक छोटी कटोरी में सफेद सिरके और नमक को अच्छी तरीके से मिला लें अब नमक को पूरी तरीके से घोले नहीं बल्कि हल्का दरदरा सफाई में मदद करेगा। यदि दाग बहुत पुराने और मोटे हैं तो सीधे रगड़ने की बजाय आप टिशू पेपर को सिरके के घोल में भिगोएं और नल के चारों और अच्छी तरह से लपेट दें। कम से कम 20 से 30 मिनट बाद टिशू पेपर को खोलें और स्पंज के माध्यम से रगड़ें।
इसे भी पढ़ें - Winter Kitchen Hack: ठंड में बर्तन धोने के 4 'स्मार्ट और आसान हैक्स', झटपट होंगे साफ
अब आप टूथब्रश को सिरके और नमक के घोल में डुबोएं और फिर नल को और उसके कोनों को अच्छे सो साफ करें। ऐसा करने से न केवल दागों से राहत मिल सकती है बल्कि वे नए जैसे नजर आएंगे।
-1765975202021.jpg)
नहाने के बाद यदि आप नलों को एक सूखे कपड़े से पोंछ दें, तो खारा पानी कभी जम ही नहीं पाएगा और नल चमके रहेंगे।
अगर आपके पास सिरका न हो, तो आप आधे कटे हुए नींबू पर नमक लगाकर भी नलों को रगड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें -Water Geyser खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? बिजली बचाने से लेकर ऑटो कट सिस्टम तक ये 5 सेफ्टी फीचर जरूर देखें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।