herzindagi
water geyser buying guide must know 5 safety features from power saving to auto cut

Water Geyser खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? बिजली बचाने से लेकर ऑटो कट सिस्टम तक ये 5 सेफ्टी फीचर जरूर देखें

Electric Geyser में आजकल ऐसे-ऐसे फीचर आने लगे हैं, जो सेफ्टी के लिए काफी फायदेमंद है। अगर आप पहली बार खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो कुछ फीचर चेक करने के बाद ही खरीदें।
Editorial
Updated:- 2025-11-17, 17:24 IST

गीजर खरीदने की तैयारी अगर आप भी कर रही हैं, तो पहले आपको इसमें मिलने वाले फीचर के बारे पता कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि अक्सर लोग फीचर के बारे में पता किए बिना गीजर घर ले आते हैं, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्दियां शुरू हो गई है और इस मौसम में गीजर सबसे काम की चीज मानी जाती है। गीजर की सबसे अच्छी खासियत यह होती है कि इसमें आपको पानी भरने और रॉड लगाने जैसे सेफ्टी टिप्स को फॉलो नहीं करना पड़ता। अगर गीजर लगा है, तो आपको केवल स्विच ऑन करना है और अपने आप पानी गर्म हो जाएगा। अगर आप भी गीजर खरीदने का सोच रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गीजर के कुछ जरूरी फीचर के बारे में विस्तर से बताएंगे। इससे आपको गीजर खरीदने में परेशानी नहीं होगी।

Water Geyser के जरूरी फीचर

हीटिंग क्वालिटी चेक (Heating Element Quality)- गीजर खरीदते समय सबसे पहले आपको उसके हीटिंग क्वालिटी के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप ऑनलाइन खरीद रही हैं, तो कंपनी के टोल फ्री नंबर से इसके बारे में फोन करके जान सकती हैं। अगर आप किसी दुकान से खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो वहां आपको इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी मिल जाएगी। इससे आपको पता चलता है कि यह जल्दी पानी गर्म कर पाएगा या नहीं।

best Water Geyser

इसे भी पढे़ं- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

क्षमता (Capacity)

अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं, तो आपको Capacity का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आप लगभग 2 से 3 लीटर वाला गीजर खरीद सकती हैं। अगर आप छोटा गीजर लेंगी, तो बार-बार पानी गर्म करना होगा। इससे गीजर का प्रयोग भी ज्यादा होगा। आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को जितना यूज करेंगी, वह उतना ही जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए क्षमता का ध्यान जरूर रखें।

Water Geyser feature1

गीजर का मैटेरियल (Tank Material) 

गीजर खरीदते समय सबसे जरूरी सेफ्टी टिप्स में मैटेरियल आता है। इससे ही गीजर High Pressure सहने की क्षमता रखता है। ध्यान रखें कि कम प्रेशर वाला गीजर लीक या फट सकता है। इसलिए, खरीदते समय टैंक के मैटेरियल का ध्यान रखें। सस्ते के चक्कर में अपनी सेफ्टी को न भूलें।

इसे भी पढे़ं- पानी गर्म करने वाली रॉड खराब हो गई है, तो फेंकने की बजाय इस तरह से करें घर में इस्तेमाल

ऑटो कट ऑफ फीचर (Cut-Off Featur)

गीजर का एक और जरूरी फीचर है, कट ऑफ फीचर। गीजर खरीदने से पहले चेक कर लें कि इसमें कट ऑफ फीचर है या नहीं। इस फीचर से अगर पानी ज्यादा गर्म हो रहा है, तो अपने आप बंद हो जाता है। यह बिजली भी बचाता है और ओवरहीटिंग भी रोकता है। इसके साथ ही आपको प्रेशर रिलीफ फीचर भी देखना चाहिए। गीजर में प्रेशर बढ़ने से बचाता है।

electric Geyser price

स्टार रेटिंग का ध्यान रखें

अक्सर लोग सोचते हैं कि क्या स्टार रेटिंग वाला इलेक्ट्रॉिनिक आइटम खरीदना जरूरी है। दरअसल, Star Rating वाले Geyser कम बिजली खर्च करते हैं और सेफ्टी में भी इन्हें अच्छा माना जाता है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
Water Geyser कितने समय में पानी गर्म करता है? 
Electric वॉटर गीजर 5–10 मिनट में पानी गर्म कर देते हैं। 
गीजर का कौन सा टाइप बेहतर है -Electric या Gas
Electric Geyser सुरक्षित, मेंटेनेंस कम, ज्यादा टिकाऊ माना जाता है।
क्या गीजर को हर बार यूज के बाद बंद कर देना चाहिए?
हां, सुरक्षा और बिजली बचत दोनों के लिए गीजर यूज के बाद ऑफ करना बेहतर है।
गीजर की सर्विस कब-कब करानी चाहिए
साल में एक बार करवा लें।
गीजर कितने रुपये में आता है?
अच्छा गीजर लगभग 10,000 से 15000 रुपये में आ जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।