herzindagi
home remedies for foggy mirrors

बाथरूम के शीशे पर पानी की वजह से जमा हो जाती है धुंध, ये आसन हैक्स आएंगे काम

Winter Hacks: अगर आपके बाथरूम में लगे शीशे पर बार-बार फॉग जम जाता है, तो आप बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप की कुछ बूंदें एक गीले कपड़े पर लें और इसे शीशे पर लगाकर सुखा लें। नीचे लेख में जानें ऐसे ही 3 और कारगर हैक्स -
Editorial
Updated:- 2025-12-18, 18:05 IST

How to Keep Bathroom Mirror From Fogging Up: बाथरूम का शीशा हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन नहाते समय गर्म पानी से निकलने वाली भाप अक्सर इसे धुंधला कर देती है। अब ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से पहले इसे साफ करना एक एक्स्ट्रा काम लगता है। इसके साथ ही अगर इसे तुरंत साफ न करें, तो  सूखने के बाद शीशे पर सफेद दाग-धब्बे भी छोड़ जाती है। कई बार तो बार-बार साफ करने के बावजूद शीशा कुछ ही देर में फिर से धुंधला हो जाता है, जो काफी झुंझलाहट भरा होता है।

अगर आपके बाथरूम में शीशा लगा और उसमें बार-बार धुंध जमा हो रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप किचन में रखी मात्र कुछ चीजों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको शीशे पर फॉग जमा होने से बचाने का परमानेंट समाधान बताने जा रहे हैं।

शेविंग क्रीम का करें इस्तेमाल

 how to remove fogg from mirror

बाथरूम के शीशे को भाप से बचाने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए शीशे पर थोड़ी सी शेविंग क्रीम लगाएं। इसके बाद सूखे सूती कपड़े से पूरे शीशे पर फैलाते हुए पोंछ दें। क्रीम शीशे पर एक लेयर बनाता है, जो भाप को जमा होने से रोकता है।

इसे भी पढ़ें- 100 रुपये बचाएं 2 मिनट में Bathroom चमकाएं! टाइल्‍स के पीले दाग होंगे साफ, अपनाएं सबसे आसान ट्रिक

साबुन की टिकिया का इस्तेमाल

दूसरा उपाय, शीशे पर भाप जमने से रोकने के लिए आप साबुन की टिकिया का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सूखी साबुन या एक टुकड़ा लें। इसके बाद इसे धीरे से शीशे की सतह पर रगड़ें। जब पूरे शीशे पर साबुन की एक हल्की परत लग जाए, तो पतले सूती कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें। साबुन की परत पानी की बूंदों को शीशे पर टिकने नहीं देगा।

सफेद सिरका और पानी का घोल

 vinegar hacks for remove fogg from mirror

शीशे पर फॉग को जमा होने से रोकने के लिए सफेद सिरका का इस्तेमाल करें।  इसके लिए पानी और सिरका को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इस घोल को शीशे पर स्प्रे कर पुराने अखबार से साफ करें। बता दें कि सिरका न केवल जिद्दी दागों को हटाने का काम करेगा बल्कि शीशे को लंबे समय तक फॉग-फ्री रखने में भी मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें- Soap Case Cleaning Tips: साबुन दानी पर जमी गंदगी छुड़ाना हो रहा है मुश्किल? अपनाएं 5 मिनट में चकाचक करने वाला यह हैक, पर्स से लेने होंगे केवल 10 रुपये

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Shutterstock


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।