herzindagi
How to clean rusty kitchen faucets

Kitchen Cleaning Hack: काले पड़ चुके हैं किचन के नल, चमकाने के लिए आजमाएं 10 रुपये वाला यह जादुई तरीका

Kitchen taps cleaning hack: अगर आपके किचन सिंक में लगे नल भी काले पड़ चुके हैं, जो कि देखने बहुत भद्दे लग रहे हैं, तो आज हम इन्हें साफ करने के लिए 10 रुपये का एक जुगाड़ बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी आजमाकर नलों को चमका सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 13:54 IST

किचन के हर कोने में साफ-सफाई करना बेहद जरूरी होता है। अगर किचन गंदी नजर आती है तो उस जगह पर खाना बनाने का भी मन नहीं करता है। ऐसे में हमें रसोई की हर जगह पर हाइजीन का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। आपने देखा होगा जिन जगहों पर खारा पानी होता है अक्सर उन जगहों पर लगे स्टील के नल कुछ समय बाद काले पड़ने लगते हैं। या फिर पानी के निशान भी इनपर पड़ जाते हैं। अब रोजाना नलों की सफाई करना मुमकिन नहीं होता है। और जब हम इन्हें हफ्ते या महीने में एक बार साफ करते भी हैं तो इनके ऊपर जमी काली गंदगी और जंग की परत आसानी से साफ नहीं होती है। कभी-कभी तो बाजार में मिलने वाले महंगे केमिकल की मदद से भी घंटों साफ करने पर भी नल साफ नहीं होते हैं। किचन सिंक में गंदे नल पूरी रसोई की शोभा खराब कर देते हैं।

यदि आपके भी किचन सिंक में लगे नल काले पड़ चुके हैं और आप उन्हें साफ करने के लिए हर तरह के उपाय अपना चुकी हैं तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। इसमें आपको केवल 10 रुपये का खर्चा लगेगा। जिसकी मदद से आप किचन के पुराने हो चुके नलों को नए जैसा चमका सकती हैं। आइए जान लेते हैं इन्हें साफ करने का तरीका।

किचन के नलों को साफ करने का तरीका

आप नीचे बताए जा रहे तरीके को अपनाकर किचन के नलों की सफाई आसानी से मिनटों में कर सकती हैं।

taps cleaning tricks

आवश्यक सामग्री

  • 1 मोमबत्ती
  • सोडा वाटर
  • टूथपेस्ट

ये भी पढ़ें: इन ट्रिक्स से सिर्फ 5 मिनट में साफ़ करें किचन के स्टील नल

नल साफ करने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले नलों को सूखे कपड़े से पोंछ लेना है।
  • फिर आप नलों पर मोमबत्ती को घिस दें।

candle for taps cleaning

  • अब आप पूरे नलों पर टूथपेस्ट को अच्छी तरह लगा दें।
  • ऊपर से आपको सोडा वाटर डालकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ देना है।
  • इसके बाद आप देखेंगी नलों पर लगी जंग और गंदगी फूल जाएगी।
  • अब लोहे का स्क्रबर लेकर उसकी मदद से नलों को रगड़ें।

taps cleaning hacks

  • इसके बाद साफ पानी से धो दें। आपके नल चमक जाएंगे।

अन्य तरीके

  • यदि आपके नल पर केवल पानी के दाग है तो आप उनपर मोमबत्ती को घिस दे और साफ कर दें।
  • इसके अलावा आप नींबू को काटकर उसपर बेकिंग सोडा छिड़के और उससे नलों की सफाई करें।
  • आप कच्चे आलू पर नमक लगाकर भी उससे नलों को चमका सकती हैं।

ये भी पढ़ें: टमाटर को इस इंग्रीडिएंट के साथ मिलाकर करें किचन सिंक की सफाई, चमक रहेगी बरकरार

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।