वर्किंग महिला हो या हाउसवाइफ, टाइम की कमी और भागमभाग वाली लाइफ के बीच हर दिन कपड़े धोना और प्रेस करना एक मेहनत वाला काम होता है। हर कोई सिलवटों के बिना एकदम चकाचक कपड़े पहनना पसंद करता है लेकिन प्रेस करने में सभी को आलस आता है।
कपड़े प्रेस करते समय कई बार हम सोचते भी हैं कि काश कोई ऐसा तरीका होता, जो कपड़ों की सिलवटें फटाफट निकाल देता। तो आज हम एक ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कपड़ों की सिलवटें हटा सकती हैं।
कपड़े प्रेस करना मुश्किल और बोरियत से भरा काम होता है। लेकिन अगर आप कपड़े धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगी तो आपके कपड़ों पर ज्यादा रिंकल नहीं पड़ेंगे। कपड़ों को रिंकल-फ्री रखने के लिए धोते के बाद ठीक से सुखाना चाहिए। अगर आप वॉशिंग मशीन में कपड़े धो रही हैं तब उनपर बहुत ही ज्यादा सिलवटें आ जाती हैं। ऐसे में आपकी मदद सफेद विनेगर कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय बर्फ डालना कितना फायदेमंद होगा ?
यह विडियो भी देखें
कपड़ों की सिलवटें हटाने में टॉवल भी आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक साफ टॉवल की जरूरत होगी। जिस कपड़े की सिलवटें आप दूर करना चाहती हैं, उसे प्लेन जगह पर बिछा लें। फिर सिलवटों वाली जगह पर गीले टॉवल से दबाएं और फिर कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से कपड़ों की सिलवटें कम हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: प्रिंटेड कपड़े धोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं निकलेगा रंग
प्रेस नहीं होने पर आप ब्लो ड्रायर की मदद से भी कपड़ों की सिलवटें दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले कपड़े को प्लेन जगह पर बिछा लें। फिर उसपर हल्के हाथ से पानी की कुछ बूंदे डालें और फिर हेयर ड्रायर या ब्लो ड्रायर की मदद से सिलवटें दूर करें। कपड़ों को रिंकल-फ्री करने में हेयर स्ट्रेटनर भी आपकी मदद कर सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि नाजुक कपड़ों पर बहुत ज्यादा टेंपरेचर वाले हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल ना करें।
कपड़ों के सूखने के बाद उन्हें अच्छी तरह से झाड़कर फोल्ड करना चाहिए। फोल्ड करने के बाद कपड़ों को किसी भारी चीज से दबाकर रख दें। ध्यान रहे कि कपड़ों को सही तरह से फोल्ड किया गया हो, क्योंकि भारी चीज के दबे होने पर रिंकल ज्यादा हो सकते हैं।
बिना प्रेस की मदद से कपड़ों को रिंकल-फ्री कैसे किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।