herzindagi
Different hacks to keep clothes soft

धोते समय हमेशा सॉफ्ट रहेंगे कपड़े, बस डिटर्जेंट के साथ मिलाएं ये एक घरेलू चीज  

कपड़ों को मशीन में धोया जाए तो उनकी सॉफ्टनेस कम हो जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक तरीका ऐसा भी है जिससे इनकी सॉफ्टनेस को बरकरार रखा जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-10, 10:54 IST

अब कपड़ों को हाथ से धोने का जमाना गया। ड्राई क्लीन और वॉशिंग मशीन ने काम को बहुत आसान कर दिया है, लेकिन इसकी वजह से कपड़ों की क्वालिटी पर भी असर होता है। क्या आपके पास ऐसा कोई फेवरेट टॉप नहीं है जिसे मशीन में धोने से सिर्फ इसलिए डरती हैं आप क्योंकि उसके खराब होने की गुंजाइश बनी रहती है। कपड़े बार-बार मशीन में धोए जाएं, तो उनकी सॉफ्टनेस खत्म हो जाती है और वो स्किन के लिए कंफर्टेबल भी नहीं रह जाते।

हाथ से कपड़े धोना सही है, लेकिन अब इतना टाइम किसके पास है। ऐसे में क्यों ना कुछ ऐसे हैक्स अपनाए जाएं जिनकी मदद से कपड़ों को नुकसान भी ना पहुंचे और हमारी मेहनत भी ना बढ़े। कपड़ों पर लॉन्ड्री डिटर्जेंट, ड्रायर, सूरज की धूप आदि बहुत कुछ कपड़ों को नुकसान पहुंचाता है। 

कपड़ों को मानसून में धोते समय तो कपड़ों का ज्यादा ध्यान रखना होता है क्योंकि इस सीजन में अगर बारिश में कपड़े भीगे, तो उनकी चमक भी चली जाती है। ऐसे में कुछ हैक्स आपके काम आ सकते हैं। 

कपड़ों के लिए बनाएं सॉफ्टनर

फैब्रिक सॉफ्टनर आपके टॉवल, सूती कपड़े और जीन्स आदि को हार्ड होने से बचाता है। बाजार के फैब्रिक सॉफ्टनर में बहुत ज्यादा स्मेल होती है जिसे कई लोग पसंद नहीं करते हैं। 

hacks to keep clothes soft

इसे जरूर पढ़ें- इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय

आपको बस नॉर्मल बालों वाले कंडीशनर के साथ सफेद सिरका मिलाना है। आप कंडीशनर की मात्रा अपने हिसाब से डिसाइड कर सकती हैं, लेकिन सिरका सिर्फ उतना ही मिलाएं जितने में इसकी कंसिस्टेंसी लिक्विड ना हो जाए। बहुत ज्यादा सिरका भी कपड़ों को नुकसान पहुंचाएगा। 

अगर आप यह तरीका नहीं अपनाना चाहती हैं, तो दूसरे तरीके से भी फैब्रिक सॉफ्टनर बनाया जा सकता है। इसके लिए आप 2 कप सी-सॉल्ट, 1/2 कप बेकिंग सोडा और 3 चम्मच आपका पसंदीदा एसेंशियल ऑयल ले सकती हैं। इस सॉल्यूशन को अपने डिटर्जेंट के साथ ही वॉशिंग मशीन में डालें। हालांकि, फैब्रिक कंडीशनर आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं इसलिए बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। 

यह विडियो भी देखें

कपड़ों को हमेशा सोक करें

अगर आप कपड़ों को सीधे वॉशिंग मशीन में डाल देती हैं, तो दिक्कत ज्यादा होती है। इसकी जगह कपड़ों को पहले थोड़ी देर भिगोकर रखिए और उसके बाद माइल्ड मशीन साइकिल में धोइए। कपड़ों को भिगोकर रखने से उन्हें रगड़ने और एक्स्ट्रा डिटर्जेंट यूज करने की समस्या कम हो जाती है। आपको गुनगुने पानी में थोड़ी देर कपड़ों को भिगोकर रख देना चाहिए। 

washing machine and its hacks

कपड़ों को ड्रायर में सुखाते हुए रखें ध्यान

अगर आपके पास कपड़ों को भिगोने का समय नहीं है और आपने हार्ड वॉश साइकल में उन्हें धोया है, तो ड्रायर में एल्युमीनियम फॉइल की बॉल बनाकर डाल दें और फिर कपड़ों को उसके साथ सुखाएं। ऐसा करने से कपड़ों को सुखाते समय उनके रफ होने की गुंजाइश कम होती है। इससे ड्रायर में स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी नहीं बनती और कपड़े ज्यादा उलझते भी नहीं हैं। हां, इसके बाद जब ड्रायर से कपड़े निकालें तो पहले ड्रायर को खोलकर 30-40 सेकंड का इंतजार कर लें। इससे एकदम से शॉक लगने की कोई गुंजाइश नहीं रह जाएगी।  

इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में काम को आसान करें कपड़े धोने और सुखाने के ये हैक्स 

कपड़ों को झटक कर ही सुखाएं

भले ही आपने ड्रायर की मदद से कपड़ों का पानी निचोड़ दिया हो, लेकिन सुखाते समय कई लोग जैसे रिंकल्स ड्रायर से निकलते हैं वैसे ही उन्हें सुखा देते हैं। इससे कपड़ों में रिंकल्स भी पड़ जाते हैं और प्रेस करते समय ज्यादा हाई हीट देनी होती है। कपड़ों की क्वालिटी पर बस इस एक छोटी सी चीज से ज्यादा असर पड़ता है। शर्ट आदि का कॉलर सिर्फ इस कारण से ही मुड़ सकता है। ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि ड्रायर से निकालने के बाद भी एक बार झटक कर ही कपड़े फैलाएं।  

 

कपड़ों को धोने और सुखाने के ये टिप्स आपको कैसे लगे उसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपके पास भी कपड़ों को धोने का कोई ट्रिक है, तो उसके बारे में भी हमें बताएं। हम अपनी Hervoice सीरीज के तहत उस ट्रिक को लोगों के साथ साझा करने में आपकी मदद करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।