herzindagi
wet clothes

सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने की टेंशन खत्म, जानें ये 5 हैक्स जो बिना धूप के भी कपड़ों को जल्दी सुखा देंगे

सर्दियों में आपके कपड़े नहीं सूखते और आप बेहद ही परेशान रहते हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीकों से आप अपने कपड़ों को आसानी से सूखा सकते हैं। जानते हैं उनके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 23:58 IST

सर्दी का मौसम जितना अच्छा होता है उतना महिलाओं के लिए मुश्किल भरा भी होता है। इस मौसम में ना तो पोंछा सूख पाता है और न ही कपड़े। हम बात कर रहे हैं कपड़ों की। यदि आपके कपड़े भी देर से सुख रहे हैं और आप उन्हें लेकर परेशान हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आप कुछ तरीकों को अपना कर अपने कपड़ों को आसानी से सूखा सकती हैं। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने कपड़ों को कैसे सुखाएं। पढ़ते हैं आगे...

कैसे सुखाएं सर्दियों में कपड़े?

तौलिये की मदद से आप अपने कपड़ों को सुखा सकती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले जमीन पर एक सूखा बड़ा तौलिया फैला लें। फिर गीले कपड़े को उस तौलिये के बीच में रखें और फिर तौलिये को कपड़े के साथ टाइट रोल करें।

2 (86)

अब इस रोल को हल्का सा दबाएं। तौलिया गीले कपड़े का सारा पानी सोख लेगा। इसके बाद कपड़े को सुखा दें। ऐसा ही आप सभी कपड़ों के साथ करें। इससे कपड़े जल्दी सूखेंगे।

हीटर या ब्लोअर के उपयोग से भी कपड़ों को सुखाया जा सकता है। ऐसे में आप सबसे पहले गीले कपड़ों को हैंगर में टांगें। अब कमरे में हीटर या ब्लोअर चलाएं। लेकिन ध्यान रहे कि कपड़े और हीटर में पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। इससे कपड़े दोगुनी तेजी से सुखेंगे। कपड़ों को भूलकर भी हीटर के ऊपर न रखें।

इसे भी पढ़ें -WhatsApp Call को भी Schedule कर सकते हैं? हजारों लोग नहीं जानते यह कमाल का फीचर, 2 मिनट में जानें इसे यूज करने का तरीका

 आयरन यानी प्रेस के माध्यम से भी कपड़ों को सुखाया जा सकता है। ऐसे में आप कपड़े को तौलिये में लपेटें। फिर थोड़ा सा पानी निकाल लें। अब कपड़े को आयरन बोर्ड पर रखें और सबसे कम सेटिंग पर स्त्री करें। अब कपड़ों को पूरी तरीके से सुखाएं। फिर प्रेस करने के दौरान उन्हें पलटते रहें। यह छोटे और हल्के कपड़ों के लिए बेहतरीन उपाय है। 

1 (95)

हैंगर के सही इस्तेमाल से कपड़ों को सुखाया जा सकता है। ऐसे में कपड़ों को रस्सी की बजाय हैंगर में टांगें। हैंगर में न केवल कपड़े सीधे रहते हैं बल्कि उनके बीच हवा का संचार भी अच्छी तरीके से होता है। कपड़ों को ऐसे कमरे में टांगें, जहां पर सबसे ज्यादा गर्मी हो, साथ में हवादार भी हो। कपड़ों को एक दूसरे से चिपक कर न डालें। इनके बीच में थोड़ी सी जगह रखें। 

इसे भी पढ़ें -WhatsApp के Create A Custom List थीम से क्या होगा? जानें कैसे आपकी चैट को मजेदार बना सकता है यह ऑप्शन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।