herzindagi
How to quickly remove stains from clothes without washing

महंगे ड्राई क्लीनिंग के खर्च से मिलेगी राहत, सिर्फ 10 रुपये में बनाएं यह 1 खास घोल; ऊनी कोट, शॉल और जैकेट पर लगे तेल-चिकनाई के दाग होंगे फटाफट साफ

Fastest Way To Remove Oil Stain From Woolen Clothes: सर्दी के मौसम में न केवल स्वेटर बल्कि शॉल, कोट और जैकेट का इस्तेमाल लोग करते हैं, लेकिन क्या हो अगर इस पर तेल-चिकनाई का दाग लग जाए। नीचे जानें आसान तरीका-
Editorial
Updated:- 2025-11-24, 14:12 IST

Sardi Ke Kapde Se Daag Kaise Hataye: सर्दी के मौसम में ऊनी कपड़े, कोट, जैकेट और शॉल का लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन पर तेल या चिकनाई के दाग लगना एक आम समस्या है। अब ऐसे में लोग इन कपड़ों को ड्राई क्लीन कराना पसंद कराते हैं, लेकिन इसका खर्च इतना ज्यादा होता है कि अच्छे खासे खर्च हो जाते हैं और समय लेने वाला काम भी होता है। अब ऐसे में हम अक्सर कुछ ऐसे तरीके खोजते हैं, जिसका इस्तेमाल करके इन दागों को साफ किया जा सके। वहीं कुछ लोग बाजार से क्लीनर खरीद कर लाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप बिना खर्च के भी इन दागों को हटा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको 10 रुपये के एक ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऊनी कपड़ों पर लगे तेल और चिकनाई के जिद्दी दागों को आसानी से साफ कर देगा। बता दें कि इसकी खास बात यह है कि ये घोल न केवल आपकी जेब पर भारी पड़ने वाले ड्राई क्लीनिंग के खर्च को बचाएगा। नीचे जानें इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

सिर्फ 10 में सर्दी के कपड़ों से हटाएं तेल-चिकनाई के दाग (Special Solution to get rid stain from Woolen Clothes)

winter clothes stain removal hacks

कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए क्यों महंगे क्लीनर या क्लीनिंग कराने की जरूरत है, जब केवल 10 रुपये में इस समस्या का समाधान निकाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Leather Bag पर जमा हो गई काली परत, हटाने के लिए लगाएं इन 2 चीजों का पेस्ट; 15 मिनट में दाग होंगे गायब

जरूरी सामान

  • सिरका
  • डिश सोप
  • स्प्रे बोतल

घोल बनाने का तरीका

  • इस असरदार घरेलू घोल को बनाने के लिए ऊपर बताई गई चीजों को इकट्ठा करें। ये दोनों चीजें आमतौर पर हर घर में मिल जाती हैं।
  • इसके बाद लगभग 2 बड़े चम्मच सफेद सिरका लें।
  • फिर लगभग 1 बड़ा चम्मच कोई भी हल्का डिश वॉशिंग लिक्विड लें।
  • अब एक छोटी कटोरी या मग लें।
  • इसके बाद इसमें एक कप गुनगुना पानी डालें।
  • फिर पानी में 2 बड़े चम्मच सफेद सिरका और 1 बड़ा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब तैयार घोल को बोतल में भरकर इस्तेमाल करें।

दाग हटाने का तरीका (Step by Step Guide to Remove Stains)

easy hacks to clean woolen clothes

बनाए गए घोल का इस्तेमाल ऊनी कोट, शॉल या जैकेट पर लगे तेल या चिकनाई के दाग को साफ करने के लिए इन आसान चरणों में करें-

  • सबसे पहले तेल या चिकनाई के दाग वाली जगह को पहचानें। अगर दाग तुरंत लगा है, तो उसे साफ करना आसान होगा।
  • इसके लिए पहले दाग वाली जगह पर थोड़ा सा टैल्कम पाउडर या कॉर्न स्टार्च छिड़क दें। यह पाउडर तेल और नमी को सोख लेगा। फिर 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ब्रश या कपड़े से झाड़ दें।
  • अब तैयार किए गए घोल में नरम कपड़ा भिगोकर अच्छी तरह से निचोड़ें। फिर दाग वाली जगह को हल्के हाथ से थपथपाएं।
  • दाग हटने के बाद, एक दूसरे साफ कपड़े को केवल सादे पानी में भिगोकर निचोड़ लें और उससे उस जगह को दुबारा थपथपाएं ताकि सिरके और डिटर्जेंट का कोई भी अवशेष न बचे।
  • अब कपड़े को फैलाकर या हैंगर पर टांगकर हवा में सूखने दें। सीधे धूप या हीटर के पास सुखाने से बचें।

जिद्दी तेल-दाग को हटाने के लिए क्या करें?

  • पुराने दाग को हटाने के लिए दाग को गीला करके 2-3 मिनट छोड़ने के बाद बनाए गए घोल का छिड़काव करें।
  • इसके बाद मुलायम कपड़े से साफ करके हटाएं।
  • अब कपड़े को डिटर्जेंट में भिगोकर सामान्य तरीके से धुलें।

इसे भी पढ़ें- Winter Hack: कंबल और रजाई से बदबू कैसे करें दूर? धूप न निकले तो भी ये 3 घरेलू चीजें करेंगी मदद

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।