फोन पर बतियाने से हो गया है लगाव? ऐसे करें पता लाइफ के लिए सही है या नहीं पार्टनर

How to choose the right life partner: क्या पार्टनर से हर दिन घंटों करती हैं फोन पर बात? क्या फोन पर बतियाने से हो गया है लगाव? लेकिन, कंफ्यूज हैं कि फ्यूचर के लिए पार्टनर सही है या नहीं? तो आप सही जगह पर हैं। यहां हम ऐसे Signs के बारे में बताने जा रहे हैं जो सही पार्टनर और रिश्ता चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं।
How to choose the right life partner
How to choose the right life partner

How to know your partner is right for you:आजकल लव मैरिज हो या अरेंज, हर कोई मिलने से पहले सोशल मीडिया, मैसेज या फोन कॉल से बात करना शुरू करता है। यह बातचीत फिर धीरे-धीरे अपनेपन और जुड़ाव की तरफ बढ़ती है। दिन-रात की चैटिंग और कॉल्स में छोटी-छोटी बातें और इमोशन्स शेयर करना कई बार दिल को छू जाता है। जिसकी वजह से ऐसा लगने लगता है कि सामने वाला शख्स ही वो खास है जिसका इंतजार था। लेकिन, क्या सिर्फ फोन पर बात करने से किसी को दिल दे देना या रिश्ते को लेकर सीरियस हो जाना सही होता है?

फोन पर बातचीत करने से बनी बॉन्डिंग भले ही मजबूत लगती है। लेकिन, असल जिंदगी के रिश्ते सिर्फ बातों पर नहीं, बल्कि व्यवहार, सोच और जिम्मेदारियों की समझ पर टिके होते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि जिस इंसान से आप हर दिन घंटों फोन पर बतिया रहे हैं वह असल में आपके फ्यूचर के लिए सही पार्टनर है या नहीं? कहीं यह सिर्फ एक वर्चुअल अटैचमेंट तो नहीं, जो रियल लाइफ के चैलेंज आने पर टूटकर तो नहीं बिखर जाएगा? अगर आप भी जानना चाहती हैं कि जिससे आप हर दिन घंटों फोन पर बतिया रही हैं वह सही पार्टनर है या नहीं, तो यहां हम ऐसे 7 संकेतों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो फैसला लेने में आपकी मदद कर सकते हैं।

इन संकेतों से पता करें पार्टनर लाइफ के लिए सही है या नहीं?

  • कोई दिखावा नहीं: फोन पर बातचीत या कभी मिलने के दौरान आप या पार्टनर, दोनों ही किसी तरह का दिखावा नहीं कर रहे हैं। तो हो सकता है कि आपकी च्वाइस एकदम सही हो। वहीं, अगर आप पार्टनर के साथ रहकर किसी तरह का दबाव या दिखावा करने के लिए मजबूर हैं तो शायद अभी आपको सोचने की जरूरत है।

signs to know partner perfect or not

  • बैलेंस महसूस होना: फोन पर अक्सर हम छोटी-छोटी बातें करते हैं। इन बातों के दौरान अगर आपको महसूस होता है कि पार्टनर अपनी बात ही ऊपर रखता है और आपकी नहीं सुनता है तो अभी किसी भी तरह का फैसला लेने की जल्दबाजी न करें। क्योंकि, सही पार्टनर और रिश्ते में बैलेंस महसूस होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: किसी रिश्ते में आने से पहले इन टिप्स से जानें पार्टनर की पर्सनैलिटी, आगे चलकर नहीं होगा ब्रेकअप

  • सिक्योर महसूस करें: हर रिश्ते में सिक्योरिटी जरूरी होती है। यह सिर्फ लड़की के लिए नहीं, लड़कों के लिए भी जरूरी है। अगर आप बिना डरे अपना हर सपना, हर ख्वाहिश और हर फेलियर को पार्टनर के साथ शेयर कर पा रहे हैं तो आप सिक्योर महसूस करते हैं। वहीं, अगर आपके मन में जजमेंट का डर है तो शायद अभी रिश्ता उस मुकाम तक नहीं पहुंचा है।

signs can help to know someone right

  • मुश्किल समय में साथ: फोन पर किस तरह की बात होती है। यह भी मायने रखता है। क्या आप पार्टनर सिर्फ हंसी-मजाक या गॉसिप कर रहा है? या वह तनाव और उदासी में भी आपके साथ मौजूद रहता है। अगर, मुश्किल समय में पार्टनर गायब हो जाता है या घोस्ट कर देता है तो आपको सोचने की जरूरत है। क्योंकि, रिश्ते में घोस्टिंग एक खतरनाक चीज साबित हो सकती है।

  • फ्यूचर प्लानिंग: फोन पर बातचीत में ही आप पता लगा सकती हैं कि पार्टनर आपके लिए सही है या नहीं। इसके लिए बस उसकी बातों पर गौर करें। अगर पार्टनर बातचीत में मैं-मैं की जगह हम-हम का इस्तेमाल करता है तो वह आपको अपने भविष्य का हिस्सा मानता है।

इसे भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड हो या ऑनलाइन आया रिश्ता, जब तक लड़के में ये 10 बातें न कर लें नोटिस...बिल्कुल मत कीजिए हां

  • लिमिट्स और स्पेस: पार्टनर वही सही होता है जो रिश्ते की लिमिट्स जाने और आपको भी ग्रो करने का स्पेस दे। क्योंकि, जिस रिश्ते में स्पेस यानी आजादी नहीं होती है, वहां घुटन भर जाती है और वह बोझ बन जाता है।

अगर इन संकेतों में आपका जवाब ज्यादातर हैं है, तो हो सकता है कि आपका फोन वाला रिश्ता सच में जिंदगीभर का साथ बन जाए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP