रिलेशनशिप में Ghosting का क्या होता है मतलब?

क्या आपने घोस्टिंग के बारे में सुना है? ये वो टर्म है जो आजकल अधिकतर रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर हमें परेशान कर रही है। पर क्या आपको पता है कि इस टर्म का मतलब क्या है?

Shruti Dixit
How to deal with ghosting

ऑनलाइन डेटिंग के इस जमाने में एक बहुत ही खास टर्म सामने आई है और वो टर्म है घोस्टिंग। ये वो टर्म है जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में दो लोगों को मिलने से रोकती है। अब वो पुराना छज्जे-छज्जे का प्यार नहीं रहा और ना ही लोगों के पास इतना समय है कि वो किसी एक रिश्ते को लेकर ध्यान दें। शायद यही कारण है कि घोस्टिंग का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है।

घोस्टिंग ये नया टर्म है, लेकिन अगर देखा जाए तो ये टर्म हमारी रिलेशनशिप्स के अकेलेपन को दिखाती है। मॉर्डन रिलेशनशिप्स की इस टर्म के बारे में आज हम आपको बताते हैं।

क्या है घोस्टिंग?

घोस्टिंग एक डेटिंग से जुड़ी टर्म है जिसका मतलब ये है कि किसी से एक दिन पहले तक अच्छे से बात करना और उसे एकदम से बिल्कुल ही कट ऑफ कर देना। ऐसा करते समय उस इंसान को कोई वॉर्निंग या फिर किसी तरह का कोई एक्सप्लेनेशन नहीं दिया जाता है जिसे आप कट ऑफ कर रहे हैं। घोस्ट करने वाला इंसान इसके बारे में ज्यादा सोचता नहीं है और जो इंसान कट ऑफ होता है वो हमेशा इसके बारे में सोचता रह जाता है कि हुआ क्या।

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है रिलेशनशिप टर्म रेड फ्लैग का मतलब? इंटरनेट पर होता है बहुत इस्तेमाल

ghosting and its trends

इस टर्म को अधिकतर रोमांटिक रिलेशनशिप में ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसे किसी भी रिलेशनशिप में मान्य समझा जा सकता है। ये एक ऐसा सिनेरियो है जिसमें सभी तरह का कॉन्टैक्ट एकदम से तोड़ दिया जाता है।

आखिर क्यों रखा गया घोस्टिंग नाम?

अब इस टर्म को बायफरकेट करने की कोशिश करते हैं। घोस्टिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि जिस प्रकार भूतों के लिए कहा जाता है कि वो हवा में गायब हो जाते हैं और किसी को भनक भी नहीं होती है उसी तरह घोस्टिंग करने में भी एकदम से सन्नाटा हो जाता है। सन्नाटे से मेरा मतलब है कि बिल्कुल किसी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं रह जाता है।

ghosting and its trend

ये टर्म घोस्टिंग 1990 में भी इस्तेमाल की जाती थी, लेकिन ऑनलाइन डेटिंग के समय में ये ज्यादा चर्चित हो गई। 2017 में मरियम-वेबस्टर डिक्शनरी ने इस टर्म को आधिकारिक तौर पर एंट्री दी थी। वैसे घोस्ट राइटिंग टर्म काफी समय से प्रचलित है, लेकिन उसके बारे में फिर कभी बात करेंगे।

क्या हैं घोस्टिंग के साइन्स?

घोस्टिंग के लक्षण पहचानना काफी आसान है और अगर आपके साथ ये हो रहा है तो इसे सबसे बड़ा रेड फ्लैग ही समझें-

ghosting trends

  • आपके टेक्स्ट का जवाब देना एकदम से बंद हो जाएगा।
  • लंबे समय तक आपका कॉल कोई पिक नहीं करेगा।
  • मिलने-जुलने की बात तो दूर एक मैसेज करने का भी समय नहीं मिलेगा।
  • आपकी किसी भी बात का कोई जवाब नहीं मिलेगा।
  • आपके साथ किसी भी तरह का कमिटमेंट नहीं होता है।
  • सोशल मीडिया पर जवाब देना भी एकदम से बंद कर दिया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- Wife शब्द का मतलब क्या जानती हैं आप?

क्या है सॉफ्ट घोस्टिंग?

वैसे घोस्टिंग का तो एक ही तरह से होती है, लेकिन आजकल सॉफ्ट घोस्टिंग का ट्रेंड भी चल निकला है। सॉफ्ट घोस्टिंग असल में एक ऐसी तरह की घोस्टिंग होती है जिसमें धीरे-धीरे कॉन्टैक्ट को कम किया जाता है। एकदम से घोस्ट करने की जगह पहले मिलना बंद किया जाता है, फिर कॉल बंद होती है और फिर टेक्स्ट आदि भी बंद कर दिया जाता है।

क्या आपको इस घोस्टिंग टर्म के बारे में पता था? आगे ऐसी ही किस टर्म के बारे में आप जानना चाहती हैं उसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।