Throwback: आखिर शाहरुख खान ने आमिर खान से क्‍यों कहा था 'बहुत बुरी है काजोल'

शाहरुख खान और काजोल की पहली मुलाकात थी ऐसी। दोनों करते थे एक दूसरे को न पसंद।

shahrukh khan kajol movies

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के इतिहास को खंगाला जाए तो ऐसे कई किस्‍से मिलेंगे जिन पर आज के समय में विश्‍वास करना मुश्किल है। कई दोस्‍ती तो कई दुश्‍मनी की कहानियां मिलेंगी। जो दोस्‍त थे उनमें आज बोलचाल भी नहीं है वहीं जो एक दूसरे को पसंद भी नहीं करते थे वह आज जिगरी दोस्‍त बन चुके हैं। ऐसे ही लोगों में आता है शाहरुख खान और काजोल का नाम।

शाहरुख खान और काजोल के बीच जितनी अच्‍छी दोस्‍ती हैं उसे देख कर शायद ही कोई यह कह सकता है कि दोनों में कभी झगड़ा भी हुआ होगा। ऑन स्‍क्रीन हिट जोडि़यों में भी शाहरुख और काजोल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मगर आपको बता दें कि शाहरुख और काजोल पहले एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे।

इसे जरूर पढ़ें: Throwback: ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को बहन बनाने का आखिर क्‍यों था शाहरुख खान को पछतावा

rare and old pics shahrukh khan kajol

एक लीडिंग न्‍यूजपेपर को दिए पुराने इंटरव्‍यू में शाहरुख खान ने यह बात कबूली भी है। उन्‍होंने कहा था, ' पहली बार में काजोल से फिल्‍म 'बाजीगर' के सेट पर मिला था। मुझे काजोल उतनी प्रोफेशनल उस वक्‍त नहीं लगी थीं। ऐसा जायज था क्‍योंकि वह अपनी पहली फिल्‍म कर रही थीं।' इतना ही नहीं काजोल के बारे में जब बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान ने शाहरुख से पूछा तो उन्‍हें भी शाहरुख ने कहा कि काजोल के साथ काम करना ठीक नहीं है। शाहरुख ने एक पुराने इंटरव्‍यू में बताया था, 'आमिर का फोन आया था वह काजोल के साथ काम करना चाहता था। उसने पूछा की काजोल कैसी है काम करने में। तो मैंने कहा बहुत बुरी। काजोल का काम पर कोई फोकस नहीं होता है। मगर, शाम को ही कॉल करके मैंने आमिर को यह बात क्लियर की कि वह जैसी भी हो मगर स्‍क्रीन पर बहुत कमाल की नजर आती है।' गौरतलब हैं आमिर खान ने काजोल के साथ फिल्‍म 'इश्‍क' और 'फना' में काम किया है। दोनों ही फिल्‍में सुपर हिट थीं। काजोल की मेहंदी में शाहरुख और गौरी संग आए थे आर्यन खान

इसे जरूर पढ़ें: Viral Video: शाहरुख खान-गौरी खान ने अपने ऑफिस स्‍पेस को बनाया Quarantine Zone, देखें झलक

shahrukh khan kajol love story

केवल शाहरुख खान ही नहीं बल्कि काजोल भी शुरुआत में शाहरुख को कुछ खास पसंद नहीं करती थीं। एक पुराने इंटरव्‍यू में काजोल ने शाहरुख के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया, ' मुझे याद है कि शाहरुख जब बाजीगर के सेट पर आया था तब वह पूरी तरह से हैंगओवर में था। मैं उसके मेकअप बॉय से मराठी में बात कर रही थी। तब शाहरुख ने कहा, 'यह किस भाषा में बात कर रहे हो तुम लोग यह मेरे सिर के उपर से जा रही है।'जब काजोल से पूछा गया, 'क्या आप शाहरुख से शादी करतीं' तब ये था उनका जवाब

शाहरुख बहुत ही अजीब तरह से बिहेव कर रहा था मगर, मैं उसके मेकअप बॉय के साथ बात करने में लगी हुई थी। तब शाहरुख ने परेशान हो कर कहा, 'क्‍या तुम दोनों चुप बैठोगे, चुप हो जाओ प्‍लीज।' ऐसी थी हमारी पहली मुलाकात' वैसे शाहरुख आज भी काजोल को परेशान करने या छेड़ने में पीछे नहीं हटते हैं।जब शाहरुख खान और गौरी की 'Wedding Night' को खराब करने की वजह बनी थीं हेमा मालिनी

शाहरुख और काजोल ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्‍में दी हैं। फिल्‍म बाजीगर से लेकर कुछ कुछ होता है, करण-अर्जुन, दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे, कभी खुशी कभी गम आदि कुछ ऐसी फिल्‍में हैं जिन्‍हें लोग शायद ही कभी भूल सकते हैं। एक पुराने इंटरव्‍यू में शाहरुख ने कहा था, 'काजोल टेक्निकल एक्‍ट्रेस नहीं है मगर अपने काम के लिए बहुत ज्‍यादा ईमानदार है। मेरी बेटी सुहाना एक्‍ट्रेस बनना चाहती है और मैं उससे यही कहुंगा कि काजोल जैसी एक्‍ट्रेस बनो। बल्कि मैं भी यह काजोल से सीखना चाहता हूं वह स्‍क्रीन पर एकदम अलग कैसे हो जाती है।'Throwback: इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup

Image Credit: Pinterest
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP