herzindagi
know interesting thing about hema malini

जब हेमा मालिनी की वजह से धर्मेंद्र ने Govinda को जड़ दिया था थप्पड़

इंडस्ट्री में सेलेब्स के बीच नोक झोंक तो आपने देखा ही होगा। ऐसे में आज हम आपको धर्मेंद्र और गोविंदा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं। इस किस्सा के बारे में शायद आपने पहले नहीं सुना होगा। 
Editorial
Updated:- 2023-03-29, 11:58 IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता गोविंदा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गोविंदा अब भले फिल्मों से दूर हो लेकिन वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। गोविंदा ने कई अलग तरह के किरदार निभाया है। जैसे उन्होंने गंभीर किरदार से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी किरदार में भी काम किया हैं।

गोविंदा से जुड़ा किस्सा

गोविंदा प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपने पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में एक जमाने में धर्मेंद्र ने गोविंदा को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनसे जुड़ा यह किस्सा बताने वाले हैं।

फिल्म आवारगी से जुड़ा हैं यह किस्सा

when dharmendra slapped govinda for hema malini

यह किस्सा आज का नहीं बल्कि 1990 में रिलीज हुई 'फिल्म आवारगी' का है। इस फिल्म का निर्देशन किसी और ने नहीं बल्कि हेमा मालिनी ने किया था। इस फिल्म में बतौर एक्टर हेमा ने गोविंदा को लेना का फैसला किया था। वहीं दूसरे एक्टर में अनिल कपूर को कास्ट किया गया था।

इसे भी पढ़ें-करिश्मा और गोविंदा की ऑनस्क्रीन जोड़ी टूटने का कारण

अनिल कपूर के कारण धर्मेंद्र ने काम करने से किया था मना

जब यह बात गोविंदा को पता चला कि उनके साथ इस फिल्म में अनिल कपूर भी हैं तब उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया था। इस दौरान महेश भट्ट और हेमा मालिनी ने गोविंदा को काफी मनाया और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।

इसे भी पढ़ें-इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं

धर्मेंद्र ने खो दिया था अपने आपा

इसके बाद हेमा ने अपने पति धर्मेंद्र को सारा किस्सा सुनाया। कहा जाता है कि इसके बाद ही धर्मेंद्र ने गोविंदा को अपने घर समझाने के लिए बुलाया था। जिसके बाद गुस्से में आकर धर्मेंद्र ने अपने आपा खो दिया और उन्होंने गोविंदा को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद गोविंदा ने हेमा के साथ इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया था।

यह विडियो भी देखें

आपको राखी की नेट वर्थ के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।