बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता गोविंदा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गोविंदा अब भले फिल्मों से दूर हो लेकिन वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। गोविंदा ने कई अलग तरह के किरदार निभाया है। जैसे उन्होंने गंभीर किरदार से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी किरदार में भी काम किया हैं।
गोविंदा से जुड़ा किस्सा
गोविंदा प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपने पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में एक जमाने में धर्मेंद्र ने गोविंदा को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनसे जुड़ा यह किस्सा बताने वाले हैं।
फिल्म आवारगी से जुड़ा हैं यह किस्सा
यह किस्सा आज का नहीं बल्कि 1990 में रिलीज हुई 'फिल्म आवारगी' का है। इस फिल्म का निर्देशन किसी और ने नहीं बल्कि हेमा मालिनी ने किया था। इस फिल्म में बतौर एक्टर हेमा ने गोविंदा को लेना का फैसला किया था। वहीं दूसरे एक्टर में अनिल कपूर को कास्ट किया गया था।
इसे भी पढ़ें-करिश्मा और गोविंदा की ऑनस्क्रीन जोड़ी टूटने का कारण
अनिल कपूर के कारण धर्मेंद्र ने काम करने से किया था मना
जब यह बात गोविंदा को पता चला कि उनके साथ इस फिल्म में अनिल कपूर भी हैं तब उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ इंकार कर दिया था। इस दौरान महेश भट्ट और हेमा मालिनी ने गोविंदा को काफी मनाया और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने।
इसे भी पढ़ें-इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं
धर्मेंद्र ने खो दिया था अपने आपा
इसके बाद हेमा ने अपने पति धर्मेंद्र को सारा किस्सा सुनाया। कहा जाता है कि इसके बाद ही धर्मेंद्र ने गोविंदा को अपने घर समझाने के लिए बुलाया था। जिसके बाद गुस्से में आकर धर्मेंद्र ने अपने आपा खो दिया और उन्होंने गोविंदा को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद गोविंदा ने हेमा के साथ इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया था।
आपको राखी की नेट वर्थ के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों