herzindagi
Bollywood romantic controversies

एक पल की देरी और किसी और की हो जातीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र ने यूं टुड़वा दी थी हेमा मालिनी की शादी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी। एक पल की देरी और हेमा मालिनी की शादी जितेंद्र से हो जाती, लेकिन धर्मेंद्र के एक कदम ने सब बदल दिया। जानिए कैसे धर्मेंद्र ने तोड़ दी हेमा और जितेंद्र की शादी और खुद बने उनके जीवनसाथी।
Editorial
Updated:- 2025-11-11, 17:09 IST

आपने मशहूर शेर "ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है... " तो सुना ही होगा। यह केवल आम प्रेमियों के लिए ही नहीं बल्कि देश की फेमस सेलिब्रिटीज पर भी फिट बैठता है। जी हां, प्यार करना और प्‍यार को अपना बनाना केवल सुनने में आसान लगता है इसके लिए जो पापड़ बेलने पड़ते, वो आपकी लव स्‍टोरी को एकदम अलग बना देते हैं। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी के केस में भी कुछ ऐसा ही है।  हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को केवल अपने परिवार में ही संघर्ष नहीं करना पड़ा बल्कि बॉलीवुड में साथी कलाकारों के साथ भी उनके संबंध बिगड़ गए।

अपने प्‍यार को पाने के लिए धर्मेंद्र ने एक जंग लड़ी है और ऐसा वो न करते तो शायद आज हेमा मालिनी किसी और एक्टर की वाइफ होतीं। चलिए हम आपको एक बहुत मजेदार किस्सा सुनाते हैं, जो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी को और भी रोचक बना देता है।

इस एक्टर से होने वाली थी हेमा की शादी

हेमा मालिनी 70 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस थीं और न केवल उनके फैन बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत सारे एक्‍टर्स थे जो उनके दीवाने हुआ करते थे। इनमें संजीव कपूर का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। मगर हेमा मालिनी की मां को उनके लिए जितेंद्र पसंद थे। दोनों ने एक साथ बहुत सारी फिल्मों में काम किया था और सिल्‍वर स्‍क्रीन पर उनकी जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद भी किया जाता था। हालांकि, धर्मेंद्र के साथ भी हेमा मालिनी ने कई सारी फिल्में की थी और कई तो सुपर हिट भी थीं।

हेमा के मन धर्मेंद्र के लिए हमेशा से ही सॉफ्ट कॉर्नर था। मगर उनकी मां को जितेंद्र पसंद थे। जितेंद्र को भी हेमा पसंद थीं और दोनों का रिश्‍ता लगभग तय ही था, मगर धर्मेंद्र को जब यह बात पता चली तो उन्होंने इस रिश्ते को तोड़ने की ठान ली।

इसे जरूर पढ़ें-  शादीशुदा धर्मेंद्र के प्यार में दिल हार बैठी थीं मीना कुमारी, पति ने बदला लेने के लिए कालिख से पोत दिया था ही-मैन का शरीर

Bollywood romantic controversies

धर्मेंद्र ने कर दिया था जितेंद्र भंडाफोड़

हेमा अपनी मां के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र से शादी नहीं कर सकती थीं। हालांकि, धर्मेंद्र ने जब हेमा को शादी के लिए प्रपोज किया था, तब हेमा भी तय नहीं कर पा रही थीं कि क्या वो धर्मेंद्र की दूसरी पत्‍नी बनने के लिए तैयार हैं। जी हां, धर्मेंद्र की शादी पहले से ही प्रकाश कौर से हो चुकी थी और उनके 4 बच्चे भी थे। हेमा की मां को यह बात मंजूर नहीं थी। वहीं धर्मेंद्र अपनी पहली पत्‍नी को भी तलाक नहीं देना चाहते थे। ऐसे में हेमा के लिए इस रिश्ते के लिए हां कहना बहुत ही मुश्किल था।

वहीं दूसरी तरफ जितेंद्र भी हेमा से शादी करने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसलिए धर्मेंद्र को डर था कि कहीं हेमा उन्हें हां न कह दें। पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन जब लगभग हेमा और जितेंद्र का रिश्ता पक्का होने वाला था, शादी की डेट और वेन्‍यू भी लगभग फिक्स हो चुका था। यह बात धर्मेंद्र को नहीं हजम हुई।

उन दिनों जितेंद्र पहले से ही शोभ को डेट कर रहे थे, मगर जितेंद्र के घरवाले चाहते थे कि उनकी शादी हेमा मालिनी से हो जाए। बस इसी का फायदा उठाते हुए धर्मेंद्र शोभा को लेकर वहां पहुंच गए, जहां हेमा और जितेंद्र का परिवार मिलकर उनकी शादी की तैयारी कर रहे थे।

Bollywood relationship gossip

ऐसे टूटी जितेंद्र और हेमा मालिनी की शादी

ऑथर राम कमल मुखर्जी की किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया गया है कि जितेंद्र कभी भी हेमा मालिनी से शादी नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्हें पता था कि धर्मेंद्र और हेमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। मगर घर वालों के प्रेशर में वह ऐसा कर रहे थे। बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने नशे में धुत होकर बहुत तमाशा किया था, जिसके बाद जितेंद्र और हेमा की शादी टूट गई थी।  बाद में मई 1980 में अपना धर्म बदलकर धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी कर ली ।

इसे जरूर पढ़ें-  सिर्फ 'ही-मैन' नहीं! इन नामों से भी जाने जाते हैं धरम सिंह देओल, आख‍िर क्‍यों द‍िलावर खान बने थे धर्मेंद्र?

तो ऐसा कह सकते हैं कि समय से धर्मेंद्र हेमा के पास न पहुंचे होते, तो आज उनके पतिदेव जितेंद्र होते। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।