जब भी 90 के दशक की पॉपुलर ऑन स्क्रीन जोड़ी की बात होती है तो उसमें करिश्मा और गोविंदा का नाम अवश्य लिया जाता है। इन दोनों स्टार्स ने साथ मिलकर कई फिल्मों में काम किया और हर फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह वह दौर था कि फिल्म में करिश्मा और गोविंदा का साथ में होना ही उस फिल्म के हिट होने की गारंटी होता था। हर निर्माता-निर्देशक इस ऑनस्क्रीन कपल को अपनी फिल्म में लेने की चाहत रखता था।
यहां तक कि गोविंदा और करिश्मा कपूर भी एक-दूसरे के साथ काम करने में कंफर्टेबल फील करते थे। लेकिन फिर भी एक टाइम के बाद करिश्मा ने गोविंदा के साथ काम करना बंद कर दिया। कई सक्सेसफुल फिल्में एक साथ करने के बाद उनका इस तरह से साथ काम ना करने के फैसले ने फैन्स को काफी निराश किया था। हालांकि, इसके पीछे करिश्मा का एक मुख्य कारण था। तो चलिए जानते हैं कि क्या थी वो वजह-
गोविंदा और करिश्मा ने एक या दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। उन्हें 90 के दशक की एक हिट जोड़ी माना जाता था, क्योंकि उनकी केमिस्ट्री दर्शकों पर एक अलग ही जादू बिखेरती थी। करिश्मा और गोविंदा ने राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल और अन्य कई फिल्मों में एक साथ काम किया था। बता दें कि गोविंदा और करिश्मा ने लगभग 11 फिल्मों में साथ काम किया था, जिनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं।
इसे भी पढ़ें-अजय देवगन के साथ-साथ इस अरबपति को डेट कर रही थीं करिश्मा कपूर, जानें- फिर क्या हुआ?
बहुत से लोगों को यह बात पता नहीं होगी, लेकिन जब गोविंदा और करिश्मा की बैक टू बैक फिल्में हिट होने लगी थीं, तो हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। लेकिन करिश्मा कपूर ने अपने हीरो नंबर 1 के को-स्टार गोविंदा के साथ मसाला फिल्मों के लिए इंकार करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी तय कर लिया कि वह आगे गोविंदा के साथ काम नहीं करेंगी। हालांकि, वह गोविंदा के साथ काम करते हुए वह बेहद कंफर्टेबल फील करती थीं। यहां तक कि उन्होंने एक इंटरव्यू में गोविंदा की तुलना अपने पिता रणधीर कपूर से की थी। उनका कहना था कि गोविंदा उन्हें पिता की तरह महसूस होते हैं और इसलिए गोविंदा के साथ काम करना उन्हें अच्छा लगता है।
यह विडियो भी देखें
करिश्मा कपूर का गोविंदा के साथ काम ना करने के फैसले के पीछे एक बहुत बड़ी वजह थी। दरअसल, करिश्मा कपूरने अपने करियर के शुरुआती सालों में काफी संघर्ष किया था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत में अनुभव प्राप्त करने के लिए हर तरह के रोल किए थे। यह वह दौर था, जब उनके हीरो के रूप में गोविंदा मुख्य भूमिका में होते थे। लेकिन कई हिट फिल्में देने के बाद भी करिश्मा को अभी भी माधुरी दीक्षित, जूही चावला और अन्य की तरह ए-लिस्ट अभिनेत्री के रूप में नहीं माना जाता था। जिसके बाद, उन्होंने यह खान के साथ काम करने का फैसला किया और गोविंदा के साथ फिल्में करने से मना कर दिया।
इसे भी पढ़ें-अजय देवगन के साथ-साथ इस अरबपति को डेट कर रही थीं करिश्मा कपूर, जानें- फिर क्या हुआ?
बहरहाल, लंबे समय के बाद करिश्मा और गोविंदा को एक वीडियो एड के लिए एक बार फिर से साथ नजर आए, जिसे देखकर दर्शकों को काफी अच्छा लगा। अब शायद आगे भी ये दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।