
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी की गिनती, बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में की जाती है। शादीशुदा धर्मेंद्र की ऑनस्क्रीन जोड़ी हेमा मालिनी के साथ खूब जमी और शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र उनके प्यार में पड़ गए और दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली। कपल ने सीता और गीता, जुगनू, ड्रीम गर्ल और तुम हसीन मैं जवां जैसी फिल्मों में साथ काम किया और दोनों की जोड़ी बहुत हिट रही। शोले में इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आई थी। धर्मेंद्र के वीरू और हेमा मालिनी के बसंती अवतार से लोग आज भी काफी जुड़ाव महसूस करते हैं। क्या आपको पता है कि इस फिल्म को हिट बनाने में धर्मेंद्र-हेमा की रियल लाइफ स्टोरी की भी अहम भूमिका रही थी। इनके रियल लाइफ रोमांस का फिल्म पर क्या असर पड़ा और फिल्म के पहले सीन की शूटिंग क्यों दिलचस्प थी, चलिए आपको बताते हैं।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म शोले साल 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दोनों के किरदार वीरू और बसंती एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं और उस वक्त असल जिंदगी में भी इन दोनों का रोमांस चल रहा था। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह फिल्म पहले फ्लॉप घोषित कर दी गई थी। उस वक्त कई क्रिटिक्स और न्यूजपेपर्स ने इसे फ्लॉप बताया था, लेकिन कुछ ही दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया कि सभी चौंक गए।

इस फिल्म को हिट बनाने में धर्मेंद्र-हेमा की रियल लाइफ लव स्टोरी का भी अहम रोल था। इस बारे में बात करते हुए एक बार हेमा ने कहा था, "हम दोनों एक-दूसरे से बेहत प्यार करते थे, हमारा रिश्ता बहुत अच्छा था। हमने एक साथ कई फिल्में की थीं और उस वक्त हम काफी करीब थे। हम एक-दूसरे के साथ अपनी खुशियां और परेशानी सब बांटते थे...वक्त के साथ हमारी दोस्ती, प्यार में बदल गई और शायद इस फिल्म में परदे पर भी वही नजर आया, इसलिए यह लोगों को पसंद आई। यह एक अच्छा एहसास है...एक प्यारी दोस्ती, जो प्यार में बदल जाती है।"
यह भी पढ़ें- एक पल की देरी और किसी और की हो जातीं हेमा मालिनी, धर्मेंद्र ने यूं तुड़वा दी थी ड्रीम गर्ल की शादी

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के पहले सीन का भी जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका पहला सीन मंदिर में थी, जब बसंती बहुत मासूमियत से भगवान शिव से बात कर रही थी और भगवान शिव को जवाब दे रही थी। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गर्मी में बाहर हुई थी।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कौन हैं? 19 साल की उम्र में ही-मैन ने की थी शादी, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की गिनती, बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल्स में की जाती है। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।