herzindagi
hema malini lifestyle

हेमा मालिनी कभी दुबलेपन के कारण रिजेक्ट हुआ करती थीं, जानें कैसे बनीं सुपरस्टार

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी कभी अपने दुबलेपन के कारण फिल्में से रिजेक्ट हुआ करती थीं, जानें उनके करियर से जुड़े कुछ इंटेस्टिग किस्से।
Editorial
Updated:- 2022-11-29, 18:29 IST

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बता दे कि एक समय हेमा मालिनी को रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा था। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हेमा मालिनी के करियर से जुड़े कुछ खास बातों के बारे में बताने वाले हैं।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। खैर बेहद कम लोग यह बात जानते हैं कि हेमा कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। हेमा मालिनी की मां चाहती थी कि वह एक्ट्रेस बनें। बस उन्हीं के सपने को पूरा करने के लिए हेमा मालिनी ने डांस सीखना शुरू किया। उन्होंने पढाई से ज्यादा बचपन में डांस सीखने में फोकस किया है।

दुबलेपन के कारण हो चुकी है रिजेक्ट

hema malini bollywood picture

शुरुआती दिनों में हेमा मालिनी ने जब भी फिल्मों में काम करने की कोशिश की उन्हें दुबलेपन के कारण रिजेकसन मिलता गया। उन्हें रिजेक्ट करने का र्सिफ एक कारण नहीं था बल्कि कई कारण थे। बता दे कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें उनके नाम के कारण भी काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। हिंदी फिल्म में कई लोगों को हेमा का नाम नहीं पसंद आया था।

इसे जरूर पढ़ें:क्या आपने देखी है हेमा मालिनी की भतीजी? फिल्मों में भी करती हैं काम

तमिल फिल्म में भी कर चुकी हैं काम

हेमा ने तमिल फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म उन्हें काफी मुसीबत का सामना करने के बाद मिला था। कई बार रिजेक्शन मिलने के बाद उन्होंने हार नहीं माना। हेमा ने एक जमाने में कई तमिल फिल्मों के लिए छोटे- छोटे रोल में काम किया है। 4 साल तक रिजेक्शन का सामना करने के बाद राज कपूर की फिल्म सपनो के सौदागर से डेब्यू किया था।

इसे जरूर पढ़ें:Hema Malini Birthday: 14 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी एक्टिंग, जानें कैसे बनीं ड्रीम गर्ल

यह विडियो भी देखें

फिल्म सीता और गीता से मिली थीं पहचान

राज कपूर की इस फिल्म में काम करने के बाद हेमा मालिनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद 1972 में रिलीज हुई फिल्म सीता और गीता से हेमा मालिनी ने इतिहास रच दिया। इस फिल्म में हेमा के रोल में दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।