herzindagi
image

धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी ने किया पहला इमोशनल पोस्ट; शेयर की कईं अनदेखी तस्वीरें, लिखा-इतने सालों के बाद...

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र तीन दिन पहले (24 नवंबर को) 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उनके जाने के बाद हेमा मालिनी ने पहला इंस्टाग्राम पोस्ट किया है और ही-मैन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है।
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 12:59 IST

बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र तीन दिन पहले (24 नवंबर को) 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। वह लंबे समय से बीमार थे और उनके इस तरह चले जाने ने फैंस का दिल तोड़ दिया। धर्मेंद्र के परिवारवाले भी काफी इमोशनल नजर आए। धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, सलीम खान, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे। अभी भी उनके घर सेलेब्स के आने का सिलसिला जारी है। बताया जा रहा है कि आज शाम मुंबई के एक होटल में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट रखी गई है। इसी बीच हेमा मालिनी ने उनकी याद में एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। ऐसा कहा जा सकता है कि धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर यह उनके परिवार का पहला रिएक्शन है, क्योंकि इससे पहले उनके परिवार की किसी सदस्य ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा था। इस पोस्ट में हेमा मालिनी ने बताया है कि धर्मेंद्र उनके लिए सब कुछ थे। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या पोस्ट किया है?

धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने किया पहला इमोशनल पोस्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने एक इमोशनल पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, "धर्म जी...वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। एक प्यार करने वाले पति, मेरी दो बेटियों ईशा और अहाना के पिता, मेरे फिलॉस्फर, गाइड, कवि और एक ऐसे इंसान जिनके पास मैं किसी भी मुश्किल या जरूरत के वक्त जा सकती थी। सच कहूं तो वो मेरे लिए सब कुछ थे और उन्होंने हर अच्छे-बुरे वक्त में मेरा साथ दिया। उन्होंने अपने सहज, फ्रेंडली व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था और वो हमेशा उन सभी के लिए स्नेह दिखाते थे। एक पब्लिक पर्सनालिटी के तौर पर उनका टैलेंट, इतने पॉपुलर होने के बाद भी उनकी विनम्रता और यूनिवर्सल अपील उन्हें बाकी सभी लीजेंड्स से अलग यूनिक आइकन बनाती है। उनकी शोहरत और उनके काम को फिल्म इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी। उनके जाने से मेरी जिंदगी में एक ऐसा खालीपन आ गया है, जो कभी नहीं भरेगा। इतने सालों के साथ के बाद वो मुझे यादों के सहारे छोड़ गए हैं।"


यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर कौन हैं? 19 साल की उम्र में ही-मैन ने की थी शादी, जानें उनसे जुड़ी अनसुनी बातें

हिंदी सिनेमा की धड़कन थे धर्मेंद्र

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा की धड़कन थे और वो लंबे समय तक फिल्मों में एक्टिव रहे। उन्होंने एक से बढ़कर एक ऐसे रोल्स प्ले किए, जो यादगार बन गए और जिनकी वजह से वो हमेशा ऑडियंस के दिलों में रहेंगे। धर्मेंद्र के निधन के बाद से उनके घर पर सेलेब्स का आना-जाना जारी है। आज उनकी प्रार्थना सभा में भी इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

 

यह भी पढ़ें- प्रकाश कौर या हेमा मालिनी, आखिर किसे मिलेगी धर्मेंद्र की पेंशन? जानें दोनों पत्नियों में से किसके हिस्से आएगा यह हक

धर्मेंद्र का जाना फैंस की आंखे नम कर रहा है। वे हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Courtesy: Instagram/Hema Malini

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।