herzindagi
home ingredients to use for cleaning

बाथरूम की टाइल्स से लेकर कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए ये चीजें आएंगी काम

घर की सफाई के लिए आपको महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है। आप बेकिंग सोडा से लेकर सिरका तक सेे दाग से लेकर जंग के दाग आसानी से हटा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-08-03, 18:57 IST

घर की सफाई करना बेहद मुश्किल काम है। घर में समान ही इतना होता है कि हर एक चीज की रोजाना सफाई कैसे की जाए? ऐसे में बाथरूम की टाइल्स से लेकर नल तक पर जंग लग जाता है या पीलापन आने लगता है।

बाजार में सफाई के लिए कई क्लीनर मौजूद हैं, लेकिन क्या हो जब आपके पास यह ना हो? ऐसे में आज हम आपको किचन की गंदी टाइल्स से लेकर कपड़ों पर लगे तेल के दाग को हटाने का आसान घरेलू तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं घरेलू चीजों से घर की सफाई करने का तरीका।

बाथरूम की टाइल्स को कैसे किया जाए साफ?

how to clean tiles in hindi

बाथरूम की टाइल्स आसानी से गलती हो जाती है क्योंकि इन्हें रोजाना साफ करना संभव नहीं होता है ऐसे में टाइल्स का पीला पड़ना लाजमी है टाइल्स के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए आप बोरेक्स पाउडर का समान कर सकती है दो चम्मच बोरेक्स पाउडर दो चम्मच व्हाइट विनेगर मिक्स करें अब इस मिश्रण को टाइल्स पर लगा ले अमित पुराने पड़े कपड़े धोने वाले ब्रश से टाइप्स को अच्छे से रगड़ने करीब आधे घंटे बाद टाइल्स को पानी से साफ कर लें बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से टाइल्स साफ हो जाएंगी

वॉश बेसिन को साफ कैसे करें

how to clean wash basin  in hindi

टॉयलेट में वॉश बेसिन सबसे ज्यादा गंदा होने वाला सामान है। अक्सर साबुन के झाग के कारण वॉश बेसिन पर दाग लग जाते हैं। इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है। इसमें एसिड पाया जाता है, जो दाग को आसानी से साफ करने में मदद करता है।

वॉश बेसिन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा में पानी मिला लें। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि यह गाढ़े पेस्ट में बदल जाए। पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। वरना, वॉश बेसिन साफ नहीं होगा। इस पेस्ट को वॉश बेसिन पर लगा लें। अब कुछ देर तक पुराने पड़े ब्रश से बेसिन को अच्छे से रगड़ लें। करीब 10 मिनट बाद साफ पानी से बेसिन को धो लें। बेकिंग सोडा का इस तरह इस्तेमाल  करने से दाग हट जाएंगे और यह नए जैसा दिखने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बालकनी से लेकर लिंविंग रूम तक की सफाई करने के कुछ आसान टिप्स

कपड़ों पर लगे दाग को कैसे हटाएं?

how to cloth remove stain

अक्सर खाना बनाते वक्त कपड़ों पर  हल्दी का दाग लग जाता है। ऐसे में क्या आप भी दाग हटाने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं? इसके उपयोग के बावजूद भी कई बार दाग नहीं हटता है। ऐसे में इस बार क्लीनर के बजाय सिरका का उपयोग करके देखें।

सिरका केवल खाने में नहीं बल्कि क्लीनिंग के लिए भी उपयोगी है। कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए एक स्प्रे बोतल में एक भाग सिरका में एक भाग पानी मिलाएं। अब सिरका को दाग वाली जगह पर स्प्रे करें। करीब 5 मिनट बाद कपड़े को माइल्ड डिटर्जेंट से धो लें। आप पाएंगी कि दाग अब हट चुका है।

इसे भी पढ़ें: इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

चिपचिपे और गंदे डिब्बों को कैसे करें साफ

किचन में मौजूद डिब्बे को अगर 2 दिन भी साफ न किया जाए तो यह बेहद गंदे हो जाते हैं। खासतौर पर यह चिपचिपे होने लगते हैं। ऐसे में डिब्बों को साफ करने के लिए आप गर्म पानी और नमक इस्तेमाल कर सकती हैं।  एक गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं। अब इस पेस्ट में एक साफ कपड़े को भिगो लें और कपड़े से डिब्बे को पोंछ लें। नमक डिब्बे पर मौजूद चिकनाहट को साफ करने में मदद करेगा (घर पर बनाएं फ्लोर क्लीनर)

किचन ट्रॉली पर लगे जंग के दाग को कैसे हटाएं?

how to clean kitchen trolly at home

क्या आप एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग केवल खाने को गर्म करने के लिए करती हैं? लेकिन आपको बता दें कि यह फॉयल मल्टी परपज के लिए उपयोगी है। आप चाहें तो फॉयल की मदद से किचन भी साफ कर सकती हैं। किचन ट्रॉली पर अक्सर पानी के कारण जंग का दाग लग जाता है। ऐसे में अगर आपके पास रस्ट रिमूवल क्लीनर नहीं है, तो आप एल्युमिनियम फॉयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसके लिए आपको एल्युमिनियम फॉयल से बॉल बनानी होगी। इस बॉल को कोका कोला जैसे कार्बोनेट वाले बेवरेज में भिगो लें। कार्बोनिक एसिड पाया जाता है, को आयरन ऑक्सिडाइज्ड के साथ मिलकर केमिकल रिएक्शन करता है। कोशिश करें कि कोका-कोला ही हो। अब इस बॉल से ट्रॉली को अच्छे से रब कर लें। कोला में 

इन घरेलू चीजों के अलावा आप सेब का सिरका, माइल्ड डिटर्जेंट, नींबू और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से भी चीजों की सफाई कर सकती हैं। 

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।