भारत के तमाम राज्यों में तेज बरसात के कारण भूस्खलन, बाढ़ जैसी तमाम आपदाओं की खबरें सामने आ रही है। बारिश का आलम यह है कि उत्तर भारत के कई राज्यों की स्थिति काफी बिगड़ गई है। हालांकि लोगों को मानसून का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद आता है। लेकिन यह अपने साथ बहुत सारी परेशानियों को भी साथ लेकर आता है। इस समय लीकेज और पानी भरने की समस्या अधिक मात्रा में देखने को मिलती है। अगर आपके शहर में भी बारिश हुई है और छत से पानी टपक रहा है तो इन तरीकों को अपना सकते हैं।
बारिश के मौसम में तेज बारिश होने के कारण कमरे में सीलन आने के साथ-साथ छत से पानी रिसने लगता है। इस समस्या का समय पर समाधान न करने पर छत खराब हो सकती है। ध्यान रखें कि अगर लीकेज ज्यादा हो रहा है, तो मिस्त्री लेबर से संपर्क करें। अगर लीकेज कम हो रहा है तो इसके लिए आप इसकी मरम्मत कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-खराब फ्लोरिंग की वजह से कमरे में भर रहा है पानी, सही करने के लिए अपनाएं ये तरीके
लीकेज की समस्या पानी स्टोर होने की वजह से होती है। ऐसे में अगर आपके छत पर पानी भर जाता है, तो बरसात कम होने पर छत का पानी निकालें और वाइपर की मदद से पानी को हटाएं।
अगर छत में दरार है, तो उसे भरने के लिए आप पेंट का उपयोग कर सकती हैं। लेकिन दरार भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। दरार में पेस्ट या फिर सीमेंट को तब लगाएं जब वह जगह पूरी तरह से सूखा हो। अगर आप गीले जगह पर सीमेंट या लीकेंज रोकने का कोई प्रोडक्ट लगाते हैं तो आपकी मेहनत खराब हो सकती हैं और पानी की वजह से दरार सही नहीं हो पाएगा।
इसे भी पढ़ें- बरसात के समय बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पहले से कर लें ये काम, नहीं होना पड़ेगा परेशान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।