What Are Common Reasons for a Washing Machine to Leak: वाशिंग मशीन हर घर की जरूरत बन चुकी है। कपड़े धोने में बहुत मेहनत लगती है। मशीन हाउस वाइफ और वर्किंग लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे घंटों का काम मिनटों में आसान हो जाता है। कुछ लोगों को मशीन में ही कपड़े धोने की आदत हो जाती है। ऐसे में अगर गलती से मशीन में कोई गड़बड़ी आ जाए, तो घर का सारा काम बिखर जाता है।
कई बार वॉशिंग मशीन में से पानी बाहर आने लगता है। वॉशिंग मशीन से पानी लीक होने की समस्या धीरे-धीरे पूरी मशीन को खराब कर सकती है। ऐसे में वक्त रहते इसे रिपेयर करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। वॉशिंग मशीन से लीकेज होने पर प्लंबर को सीधे कॉल करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर खुद भी मशीन की लीकेज को रिपेयर कर सकते हैं। आइए जानें, वॉशिंग मशीन की लीकेज को कैसे ठीक करें?
यह भी देखें- Washing Machine में 'Kg' का क्या मतलब है? खरीदने से पहले जान लें सही वॉशिंग मशीन चुनने के ये टिप्स
अगर आपकी मशीन से पानी बाहर निकल रहा है, तो आपको सबसे पहले लीकेज वाले पार्ट का पता लगाना होगा। वॉशिंग मशीन की जांच करें कि पानी कहां से निकल रहा है। डैमेज पार्ट का पता लगाने के लिए मशीन में 1-2 लीटर पानी डालकर देखें। इससे पता लग जाएगा कि रिसाव कहां से हो रहा है।
वॉशिंग मशीन से होने वाली पानी की लीकेज को रोकने के लिए एपॉक्सी पुट्टी कारगर है। यह काफी सस्ता और इजी टू यूज भी माना जाता है। इसके लिए पहले मशीन को अच्छे से सूखा लें। इसका पानी पूरा निकाल दें। एक बाउल में पुट्टी का पेस्ट तैयार कर लें। डैमेज जगह पर इसे लगाने के बाद 10-15 सूखने दें। सूखने के बाद फिर से आप लीकेज की जांच कर सकते हैं।
वॉशिंग मशीन की लीकेज को रोकने के लिए आप वाटरप्रूफ टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और असरदार तरीका है। इसके लिए आपको वॉशिंग मशीन का पानी सही से सुखाना है और फिर डैमेज पार्ट पर इसे चिपकाना होगा। खराब पार्ट को टेप से अच्छे से कवर कर दें।
अगर आपकी मशीन की लीकेज काफी कम है, तो आप इन उपायों को आजमा सकते हैं, लेकिन ज्यादा सीरियस कंडीशन होने पर एक्सपर्ट को घर बुलाकर वॉशिंग मशीन की जांच करवाएं।
यह भी देखें- वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीजें, मशीन के साथ कपड़े भी रहेंगे बिल्कुल साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।