मानसून जहां गर्मी से राहत देता है। वहीं तेज बारिश और उमस इस दौरान जीना मुश्किल करने के साथ घर की गंदगी को भी कई गुना बढ़ा देते हैं। इस समय दीवारों में नमी और पानी टपकने की समस्या जहां आम है वहां कई तरह की समस्या को भी बढ़ा देता है। इसके साथ ही हर तरफ पानी और गंदगी नजर आती है। अधिक बरसात के कारण न सिर्फ सड़क पर पानी भर जाता है, बल्कि कमरे के अंदर पानी आ जाता है। वहीं यह समस्या उस समय ज्यादा बढ़ जाती है जब अगर घर की फ्लोरिंग खराब हो तो लाख कोशिशों के बाद भी पानी को साफ करना मुश्किल हो जाता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं,जिसकी मदद से आप इसे सही करने का तरीका।
बारिश के मौसम में हर-तरफ से पानी आता है। ऐसे में यह चेक करें कि आपके कमरे में पानी कहां से आ रहा है। पानी को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए सैंडबैग, तौलिये या गीले वैक्यूम का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें- बरसात के कारण कमरे की दीवारों और टाइल्स पर लग रहा है चिपचिपापन? इस तरह दूर करें Dampness
बारिश के मौसम में यह जरूर देखें कि कमरे में मौजूद फ्लोरिंग में क्या दिक्कत है और किस वजह से पानी कमरे में आ रहा है। इसके बाद फ्लोर का मूल्यांकन करें और निर्धारित करें कि क्या आपको किसी फ्लोरिंग पर लगे सामान को बदलने की आवश्यकता है।
बरसात का मौसम समाप्त होने के बाद, क्षतिग्रस्त फ्लोरिंग को बदलने या स्थायी समाधान करें। इसके अलावा कमरे में किसी ऐसे सामान को न रखें जो खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें-बरसात के कारण खिड़कियां-दरवाजे हो गए हैं जाम, इन उपायों से फटाफट करें सही
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।