बरसात का मौसम हो या फिर छत पर पानी की टंकी का होना, लंबे समय से पानी स्टोर होने की वजह से सीलन या लीकेज की समस्या शुरू हो जाती हैं। यह दिक्कत किसी भी घर के लिए बड़ी परेशानी में से एक है। अगर इसकी तुरंत मरम्मत न की जाए, तो इससे बड़ी दिक्कत सामने आ सकती हैं। बारिश के सीजन में सीलन की समस्या नया रूप ले लेती है, जिससे न केवल दीवारों पर फंगस, पेंट का झड़ना और बदबू आती है बल्कि यह घर को भी धीरे-धीरे कमजोर करने लगता है। अब ऐसे में अक्सर लोग इसका परमानेंट समाधान खोजते हैं ताकि भविष्य में दिक्कत न हो। इसके लिए दिमाग में दो मुख्य ऑप्शन आते हैं पहला वॉटरप्रूफिंग, दूसरा छत पर टाइल्स लगवाना। क्या आपके भी छत पर आ रही सीलन को खत्म करने के लिए इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें कौन सा तरीका बेस्ट साबित होगा। रुकिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत की लीकेज और सीलन से छुटकारा पाने के लिए टाइल्स और वॉटरप्रूफिंग में क्या है बेस्ट?
अगर आप छत की सीलन को खत्म करने के लिए टाइल्स या वाटरप्रूफिंग ऑप्शन चुन रही हैं, तो यह समझना बहुत जरूरी है कि दोनों में से बेस्ट क्या है। बता दें कि दोनों चीजों का अपना-अपना प्रभाव और महत्व है।
अगर आप वॉटरप्रूफिंग करवा रहे हैं तो बता दें कि इसमें लिक्विड रबर या पॉलीमर-आधारित केमिकलों की एक लेयर की जाती है, जो छत के स्लैब पर तैयार की जाती है। यह परत कंक्रीट की उन छोटी-छोटी दरारों को सील कर देती है, जहां से पानी वास्तव में रिसकर नीचे सीलन पैदा करता है। यह केमिकल परत कंक्रीट के टेम्परेचर परिवर्तन से होने वाले सिकुड़न और फैलाव को झेलने में सक्षम होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि लीकेज का मुख्य कारण ही समाप्त हो जाए।
इसे भी पढ़ें- सीलन से जूझ रही दीवारों पर कराने जा रही हैं पुताई? तो पहले कर लें ये 3 काम, वरना कुछ ही दिनों में उखड़ा नजर आएगा पेंट
छत पर टाइल्स लगाना लीकेज रोकने का एक दूसरा उपाय है। यह कुछ हद तक ही सीलन की समस्या को खत्म करता है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं। टाइल्स पानी को रोकती हैं, लेकिन टाइल्स के बीच के जॉइंट्स समय के साथ कमजोर पड़ जाते हैं या टूट जाते हैं। अब ऐसे में इन जॉइंट्स से पानी रिसकर नीचे कंक्रीट स्लैब तक पहुंच जाता है और यदि स्लैब की वॉटरप्रूफिंग नहीं की गई है, तो सीलन बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- Dampness Removal Hacks: सीलन ने दीवारों की हालत कर दी है खस्ता, अपनाएं ये 3 सस्ते नुस्खे; चमचमाता नजर आएगा कमरा
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।