herzindagi
Waterproofing vs roof tiles

छत की लीकेज और सीलन से चाहिए छुटकारा? जानें टाइल्स और वॉटरप्रूफिंग में क्या है बेस्ट

छत की सीलन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग वॉटरप्रूफिंग और टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे पहले लोगों के मन में कई सवाल आते हैं। उनमें से एक प्रश्न यह है कि इन दोनों में से सबसे ज्यादा कारगर कौन सा है।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 18:32 IST

बरसात का मौसम हो या फिर छत पर पानी की टंकी का होना, लंबे समय से पानी स्टोर होने की वजह से सीलन या लीकेज की समस्या शुरू हो जाती हैं। यह दिक्कत किसी भी घर के लिए बड़ी परेशानी में से एक है। अगर इसकी तुरंत मरम्मत न की जाए, तो इससे बड़ी दिक्कत सामने आ सकती हैं। बारिश के सीजन में सीलन की समस्या नया रूप ले लेती है, जिससे न केवल दीवारों पर फंगस, पेंट का झड़ना और बदबू आती है बल्कि यह घर को भी धीरे-धीरे कमजोर करने लगता है। अब ऐसे में अक्सर लोग इसका परमानेंट समाधान खोजते हैं ताकि भविष्य में दिक्कत न हो। इसके लिए दिमाग में दो मुख्य ऑप्शन आते हैं पहला वॉटरप्रूफिंग, दूसरा छत पर टाइल्स लगवाना। क्या आपके भी छत पर आ रही सीलन को खत्म करने के लिए इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें कौन सा तरीका बेस्ट साबित होगा। रुकिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छत की लीकेज और सीलन से छुटकारा  पाने के लिए टाइल्स और वॉटरप्रूफिंग में क्या है बेस्ट?

सीलन से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?

Best method for roof waterproofing

अगर आप छत की सीलन को खत्म करने के लिए टाइल्स या वाटरप्रूफिंग ऑप्शन चुन रही हैं, तो यह समझना बहुत जरूरी है कि दोनों में से बेस्ट क्या है। बता दें कि दोनों चीजों का अपना-अपना प्रभाव और महत्व है।
अगर आप वॉटरप्रूफिंग करवा रहे हैं तो बता दें कि इसमें लिक्विड रबर या पॉलीमर-आधारित केमिकलों की एक लेयर की जाती है, जो छत के स्लैब पर तैयार की जाती है। यह परत कंक्रीट की उन छोटी-छोटी दरारों को सील कर देती है, जहां से पानी वास्तव में रिसकर नीचे सीलन पैदा करता है। यह केमिकल परत कंक्रीट के टेम्परेचर परिवर्तन से होने वाले सिकुड़न और फैलाव को झेलने में सक्षम होती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि लीकेज का मुख्य कारण ही समाप्त हो जाए।

इसे भी पढ़ें- सीलन से जूझ रही दीवारों पर कराने जा रही हैं पुताई? तो पहले कर लें ये 3 काम, वरना कुछ ही दिनों में उखड़ा नजर आएगा पेंट

सीलन को रोकने के लिए टाइल्स कितना कारगर?

Permanent solution for roof seepage

छत पर टाइल्स लगाना लीकेज रोकने का एक दूसरा उपाय है। यह कुछ हद तक ही सीलन की समस्या को खत्म करता है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं। टाइल्स पानी को रोकती हैं, लेकिन टाइल्स के बीच के जॉइंट्स समय के साथ कमजोर पड़ जाते हैं या टूट जाते हैं। अब ऐसे में इन जॉइंट्स से पानी रिसकर नीचे कंक्रीट स्लैब तक पहुंच जाता है और यदि स्लैब की वॉटरप्रूफिंग नहीं की गई है, तो सीलन बनी रहती है। 

इसे भी पढ़ें- Dampness Removal Hacks: सीलन ने दीवारों की हालत कर दी है खस्ता, अपनाएं ये 3 सस्ते नुस्खे; चमचमाता नजर आएगा कमरा

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।