अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी लोग उत्सुक हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंचेंगे। इतिहास का सबसे बड़ा और भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, जिसके लिए लोगों ने सालों से इंतजार किया है। हिंदू धर्म में श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए यह साल का सबसे बड़ा समारोह होने वाला है। इस अवसर पर यदि आप भी रामलला और नए मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए वहां से कुछ चीजें जरूर खरीदें। वहां कई ऐसे बाजार है, जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं। यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या खरीदना है, तो यहां हम आपके लिए कुछ विकल्प लाए हैं।
अयोध्या के ट्रिप को यादगार बनाने और उसे सजाने के लिए आप वहां मिलने वाली खूबसूरत मूर्तियां खरीद सकते हैं। आपको पीतल, कांसा और दूसरी धातु की कई सारी मूर्तियां मिलेगी जिसे आप खरीद सकते हैं, बजट कम हो तो तस्वीर भी ले सकते हैं।
मान्यता है कि दूसरी जगहों के मुकाबले तीर्थ स्थानों में पूजन सामग्री सस्ते और अच्छी क्वालिटी के मिलते हैं। आप अयोध्या के बाजारों में घूम रहे हैं, तो वहां मिलने वाले कुमकुम, चंदन, माला, रोली जैसी चीजों को जरूर खरीदें।
पूजा के बर्तन आप अपने शहर के दुकानों से खरीद सकते हैं, लेकिन यदि आप अयोध्या के बाजारों में मिलने वाली घंटी, पूजा का लोटा, दीया और शंख समेत दूसरी चीजों को खरीदते हैं, तो यह आपके लिए जिंदगी भर का याद बन जाएगा। आप जब भी उस सामान का उपयोग करेंगे आप अयोध्या के उस ट्रीप को जरूर याद करेंगे।
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir Live Updates: भक्ति में सराबोर अयोध्या नगरी, राम मंदिर से जुड़ी ये जानकारी क्या जानते हैं आप?
अन्य चीजों की दुकानों के अलावा अयोध्या में कपड़ों के भी खूब सारे मार्केट लगे हुए होते हैं। आप यदि बाजारों से कपड़े खरीदने के शौकीन हैं, तो वहां जाएं और अपनी पसंद की चीजें खरीदें। कपड़ों के अलावा बैग्स और ज्वेलरी के भी शॉप मिल जाएंगे।
मान्यता है कि अयोध्या से खरीदा हुआ रामायण घर में रखने से अच्छा और शुभ फल मिलता है। इसलिए यदि अयोध्या गए हैं, तो वहां के दुकानों से रामायण और दूसरी धार्मिक ग्रंथऔर किताबें जरूर खरीदें। यह आपके लिए मेमोरी के साथ-साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए अच्छा माना गया है।
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: नागर शैली में तैयार हो रहा है अयोध्या का राम मंदिर, जानें क्या है इसकी खासियत
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।