herzindagi
What is the fastest way to get rid of mice

चूहों की उछल-कूद से आ गई हैं तंग? पॉपकॉर्न का यह ट्रिक कर सकता है भगाने में मदद

क्या आपके घर में चूहों की सेना ने आतंक मचाकर रखा हुआ है? तो पॉपकॉर्न की एक ट्रिक आपकी मदद कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि पॉपकॉर्न का किस तरह से इस्तेमाल करके चूहों को घर से भगाया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2025-03-25, 12:00 IST

एक बार चूहे घर में घुस जाएं, तो उन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है। चूहे घर में केवल उछल-कूद नहीं मचाते हैं बल्कि चीजों को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं। चूहे कभी किताब-कॉपी के कागज खा जाते हैं, तो कभी तार काट जाते हैं। इतना ही नहीं, चूहों की वजह से घर में कई बीमारियां भी एंट्री ले सकती हैं। ऐसे में चूहों को ज्यादा दिन तक घर में बर्दाश्त करना मुश्किल हो सकता है। चूहों को भगाने के लिए बाजार में तरह-तरह के केमिकल्स आते हैं। लेकिन, अगर आपके घर में छोटे बच्चे या पैट्स हैं तो केमिकल्स का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है।

अगर आप चूहों को भगाने के लिए कोई नेचुरल उपाय खोज रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम यहां एक सस्ती और आसान ट्रिक लेकर आए हैं, जो चूहों को भगाने में आपकी मदद कर सकती है। इस सस्ती और आसान ट्रिक में हम पॉपकॉर्न का इस्तेमाल करने वाले हैं। जी हां, पॉपकॉर्न जो हम अक्सर फिल्म देखते या स्नैक्स के समय खाते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह से पॉपकॉर्न का इस्तेमाल करके चूहों को घर से दूर भगाया जा सकता है।

चूहों को भगाने में मदद कर सकता है पॉपकॉर्न 

fastest way to get rid of mice

घर से चूहों को भगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मक्की के दाने लें, जिनसे पॉपकॉर्न तैयार किया जाता है। साथ ही एक पैन, तेल, साबुन और बेकिंग सोडा लें। अब पैन को गैस पर रखें और उसमें थोड़ा-सा तेल डालें। तेल डालने के बाद मक्की के दाने डालें और ढककर पॉपकॉर्न पका लें। 

इसे भी पढे़ं: कॉकरोच को भगाने में मदद कर सकते हैं तुलसी के पत्ते, जानें कैसे

पॉपकॉर्न जब पक जाएं, तो उन्हें हाथ से थोड़ा मसल लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। अब एक खुशबूदार साबुन लें और उसे पॉपकॉर्न में कद्दूकस करके डाल लें। ध्यान रहे कि आपको पूरा साबुन नहीं घिसना है। चूहों को भगाने के लिए एक चौथाई साबुन भी काफी हो सकता है।

साबुन घिसने के बाद मिक्सचर में एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें। अब पॉपकॉर्न, साबुन और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आखिरी में मिक्सचर को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में उन जगहों पर रख दें, जहां चूहों की सेना ज्यादा उछल-कूद करती दिखाई देती है। पॉपकॉर्न और साबुन का यह ट्रिक चूहों को भगाने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह ट्रिक नेचुरल है ऐसे में पहली बार में 100 परसेंट रिजल्ट मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

ये ट्रिक्स भी कर सकते हैं चूहे भगाने में मदद

Chuho ko kaise bhagaye

  • कपूर: पॉपकॉर्न के अलावा आप कपूर का इस्तेमाल करके भी चूहों से छुटकारा पा सकती हैं। जी हां, पूजा में इस्तेमाल होने वाले कपूर की गंध चूहों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में वह इससे दूर रहना ही पसंद करते हैं। अगर आपके घर में चूहों की सेना बढ़ गई है, तो आप कपूर के छोटे-छोटे टुकड़ों को घर के कोनों में रख सकती हैं। 

इसे भी पढे़ं: कपड़ों की अलमारी से लेकर बाथरूम की खिड़की तक, घर में इधर-उधर कूदते रहते हैं चूहे? आटे की इस लोई को देखते ही कोसों दूर जाएंगे भाग

  • फिटकरी: चूहों को घर से भगाने में फिटकरी भी आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को पीसकर पाउडर बना लें और फिर उसे पानी में घोलकर स्प्रे तैयार कर लें। अब फिटकरी के पानी वाले स्प्रे को घर की उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चूहे ज्यादा नजर आते हैं। आप चाहें तो फिटकरी के पाउडर के साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं। फिटकरी और बेकिंग सोडा का घोल घर से चूहों के साथ-साथ कीड़े-मकौड़ों को भी दूर रखने में मदद कर सकता है। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।