herzindagi
How to get rid from rats naturally

कपड़ों की अलमारी से लेकर बाथरूम की खिड़की तक, घर में इधर-उधर कूदते रहते हैं चूहे? आटे की इस लोई को देखते ही कोसों दूर जाएंगे भाग

क्या आपके घर में चूहों ने उधम मचा रखा है? क्या आप चूहों की समस्या से निपटने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाकर परेशान हो गई हैं? तो यहां हम आटे की लोई की ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो चूहों को घर से दूर भगाने में आपकी मदद कर सकती है। 
Editorial
Updated:- 2025-01-01, 07:30 IST

चूहों को घर में कोई भी नहीं देखना चाहता है। लेकिन, ना चाहने पर भी इन नन्हें और छोटे जीवों का घर में बसेरा हो जाता है। चूहे घर के हर कोने में दौड़ते और कूदते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, वह खाने के सामान के साथ-साथ केबल्स, कपड़े और जरूरी कागजों को भी कुतर जीते हैं। चूहे, घर के सामान को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, साथ ही अनेक बीमारियां भी फैलाते हैं। ऐसे में चूहों की समस्या से निपटना बेहद जरूरी होता है।

चूहों को भगाने या पकड़ने के लिए हम तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर लोग चूहों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाते हैं या फिर दवाई डालकर भगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं आटे की लोई की मदद से भी चूहों को घर से दूर रखा जा सकता है।

जी हां, यह सुनने में भले अजीब लग सकता है कि आटे की लोई से चूहे कैसे भागेंगे, लेकिन यह एक असरदार तरीका साबित हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि आटे की लोई से चूहों की समस्या से कैसे निपटा जा सकता है।

चूहों की समस्या से निपटने में मदद करेगी आटे की यह लोई 

how can get rid to rats with atta or flour

चूहों को घर से भगाने के लिए सबसे पहले गेंहू का आटा लें और उसे गूंथ लें। आटा गूंथने के बाद एक कटोरे में तेज पत्ता, चाय पत्ती, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। 

इसे भी पढ़ें: घर से चूहों का नामोनिशान मिटाएं, घरेलू दवा मिनटों में ऐसे बनाएं

अब गूंथे आटे से एक छोटी लोई लें और उसे हाथ से पतला करें। आटे की लोई के बीच में तैयार मिक्सचर डालें और फिर उसकी बॉल बना लें। इसी तरह से आटे की लोई की छोटी-छोटी कई बॉल्स बना लें और उन्हें घर के उन कोनों में रख दें, जहां चूहे सबसे ज्यादा उछल-कूद करते हैं। यह ट्रिक चूहों की समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकती है।

आटे की लोई में इन चीजों का भी कर सकती हैं इस्तेमाल 

atta can help in getting rid of mice

  • चूहों की समस्या से निपटने के लिए आप आटे की लोई में तंबाकू, लाल मिर्च और देसी घी भी मिला सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में तंबाकू, लाल मिर्च पाउडर और देसी घी डालें और अच्छे से मिक्स कर लें। अब आटे की लोई लें और उसके बीच में तंबाकू, लाल मिर्च और देसी घी से तैयार मिक्सचर को रखें और फिर बॉल बना लें। 

    तंबाकू, लाल मिर्च पाउडर और देसी घी की इन बॉल्स को भी घर के अलग-अलग कोनों में रखें। दरअसल, देसी घी की खुशबू से चूहे आटे की लोई की तरफ आकर्षित होते हैं और तंबाकू एक नशीला पदार्थ है, जिसे खाने के बाद वह घर से दूर चले जाते हैं। 

  • आटे की लोई में तेज खुशबू वाली चीजों का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। आप चाहें तो चूहों को भगाने के लिए लाल मिर्च, तंबाकू, तेज पत्ता के अलावा लहसुन, पिपरमिंट या नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इन सब चीजों का इस्तेमाल करने के लिए भी आटे की लोई बनाने का प्रोसेस वही है। 


इसे भी पढ़ें: घर में मचाया हुआ है चूहों ने आतंक, इस्तेमाल करें ये घरेलू चीजें

इन बातों का रखें ध्यान

चूहों की समस्या से निपटने के लिए आप जब भी आटे की लोई बनाएं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

  • बच्चों और पैट्स से दूर: चूहों को भगाने के लिए अगर आप आटे की लोई वाली ट्रिक का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसे अपने छोटे बच्चों से दूर ही रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि छोटे बच्चे और पैट्स इसे खाने की चीज समझ सकते हैं। 

  • बदलती रहें: आटे की लोई को समय-समय पर चेक करती रहें। अगर आटा सूख जाता है, तो उसकी जगह नई लोई रखें। क्योंकि, सूखे आटे की लोई की तरफ चूहे आकर्षित नहीं होते हैं।

चूहों की समस्या से निपटने में आटे की लोई कैसे मदद कर सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।