चूहों को घर में कोई भी नहीं देखना चाहता है। लेकिन, ना चाहने पर भी इन नन्हें और छोटे जीवों का घर में बसेरा हो जाता है। चूहे घर के हर कोने में दौड़ते और कूदते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, वह खाने के सामान के साथ-साथ केबल्स, कपड़े और जरूरी कागजों को भी कुतर जीते हैं। चूहे, घर के सामान को नुकसान तो पहुंचाते ही हैं, साथ ही अनेक बीमारियां भी फैलाते हैं। ऐसे में चूहों की समस्या से निपटना बेहद जरूरी होता है।
चूहों को भगाने या पकड़ने के लिए हम तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर लोग चूहों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाते हैं या फिर दवाई डालकर भगाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं आटे की लोई की मदद से भी चूहों को घर से दूर रखा जा सकता है।
जी हां, यह सुनने में भले अजीब लग सकता है कि आटे की लोई से चूहे कैसे भागेंगे, लेकिन यह एक असरदार तरीका साबित हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि आटे की लोई से चूहों की समस्या से कैसे निपटा जा सकता है।
चूहों को घर से भगाने के लिए सबसे पहले गेंहू का आटा लें और उसे गूंथ लें। आटा गूंथने के बाद एक कटोरे में तेज पत्ता, चाय पत्ती, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
इसे भी पढ़ें: घर से चूहों का नामोनिशान मिटाएं, घरेलू दवा मिनटों में ऐसे बनाएं
अब गूंथे आटे से एक छोटी लोई लें और उसे हाथ से पतला करें। आटे की लोई के बीच में तैयार मिक्सचर डालें और फिर उसकी बॉल बना लें। इसी तरह से आटे की लोई की छोटी-छोटी कई बॉल्स बना लें और उन्हें घर के उन कोनों में रख दें, जहां चूहे सबसे ज्यादा उछल-कूद करते हैं। यह ट्रिक चूहों की समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: घर में मचाया हुआ है चूहों ने आतंक, इस्तेमाल करें ये घरेलू चीजें
चूहों की समस्या से निपटने के लिए आप जब भी आटे की लोई बनाएं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
चूहों की समस्या से निपटने में आटे की लोई कैसे मदद कर सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर आपको हमारी स्टोरी से रिलेटेड कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो जरूर शेयर करें। ऐसी ही हैक्स जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।