herzindagi
rat control home remedies

घर में उछल-कूद कर रहे हैं चूहे, दिवाली से पहले अपनाएं धागे और आटे वाला यह जुगाड़; दुम दबा कर होंगे नौ दो ग्यारह

क्या दीवाली की सफाई के काम को चूहों की धमाचौकड़ी ने नाक में दम कर रखा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको धागा और आटे की एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चूहों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-14, 18:43 IST

Rat Control Home Remedies: दिवाली का पर्व इस साल 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस खास के लोगों ने अपने घर की साफ-सफाई करनी शुरू कर दी है, लेकिन सफाई का काम उस दौरान बढ़ जाता है, जब कूद-फांद करते हुए चूहे दिखाई पड़ जाए।  छोटे-छोटे से दिखने वाले ये चूहे न केवल घर को गंदा करते हैं, बल्कि सामान कुतरने से लेकर बिजली के तारों तक को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में बिना किसी केमिकल या खतरनाक चूहे मारने वाली दवा का इस्तेमाल किए, इससे छुटकारा पाना मुश्किल का काम बन जाता है।
अगर आपके घर में भी चूहों ने उछल-कूद मचा रखी है और आप इन्हें बिना मारे घर से बाहर निकालना चाहते हैं, तो केमिकल इस्तेमाल करने के बजाय घरेलू तरीका अपना सकती हैं। यह नुस्खा न केवल बनाने में बेहद आसान है, बल्कि इसमें इस्तेमाल होने वाले सभी सामान आपकी रसोई में आसानी से मिल जाएगी।

इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद  से आप इन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।

जरूरी सामग्री

rat control home remedies

  • गेहूं का आटा
  • फिटकरी का पाउडर
  • थोड़ा सा तेल या घी
  • धागे के छोटे टुकड़े
  • हल्दी पाउडर

इसे भी पढ़ें- Lizard Control Hacks: रसोई घर से लेकर बेडरूम तक, हर जगह छिपकली ने मचा रखी उछल-कूद; 20 रुपये की चीज से मिल जाएगा छुटकारा

धागे और आटे वाला जुगाड़ दिखाएगा चूहों को बाहर का रास्ता

  • सबसे पहले एक कटोरी में गेहूं का आटा लें। इसमें हल्का सा तेल या घी मिलाएं।
  • अब इसमें फिटकरी का पाउडर और हल्दी पाउडर मिला लें।
  • इस मिश्रण में धागे के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर अच्छी तरह मिला दें। धागा चूहे के पाचन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करता है, जिससे वह बेचैन होकर घर छोड़कर भाग जाता है।
  • अब थोड़ा पानी डालकर आटे को गूंथ लें या गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण की छोटी-छोटी लोई या गोलियां बना लें।

इस्तेमाल का तरीका

how to get rid of rats without poison

  • तैयार की गई लोई को उन सभी जगहों पर रखें जहां चूहे सबसे ज्यादा आते हैं जैसे रसोई के कोनों में, किचन सिंक के नीचे, अलमारियों के पीछे या अंधेरी जगहों पर।
  • आटे और घी की खुशबू के कारण चूहें इन्हें खाने के लिए आएंगे।
  • वहीं फिटकरी इन्हें घर से बाहर निकलने में मजबूर करेगा।

इसे भी पढ़ें- चूहों की उछल-कूद से आ गई हैं तंग? पॉपकॉर्न का यह ट्रिक कर सकता है भगाने में मदद

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।