Fridge Cleaning Hacks: कंघी और मोजे की मदद से ऐसे करें फ्रिज की डीप क्लीनिंग, गंदगी होगी फटाफट साफ

खाने से लेकर मेकअप के कुछ सामान को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए हम सभी फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से रेफ्रिजरेटर का गंदा होना आम बात है। अब ऐसे में अगर आप इसकी डीप क्लीनिंग करना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कंघी और मोजे से इसकी सफाई कर सकती हैं।
image

किचन में मौजूद फ्रिज एक नहीं बल्कि तमाम काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फिर वह चाहे खाना से लेकर सब्जी रखने के लिए हो या मेक-अप और कोल्ड-ड्रिंक वगैरह। अब ऐसे में फ्रिज का गंदा होना आम है। अब ऐसे में अगर आप इसे समय पर साफ नहीं करती है, तो उसमें बदबू आने के साथ ही जिद्दी दाग नजर आने लगते हैं। इन दागों को साफ करने के लिए अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले स्टेन रिमूवर और ब्रश खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कंघी और मोजे की मदद से डीप क्लीनिंग कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे-

फ्रिज को साफ करने के लिए जरूरी सामान

easy hacks for clean fridge

इसे भी पढ़ें-फ्रिज में न्यूजपेपर का बॉल बनाकर रखने से क्या होता है ?

फ्रिज की सफाई कैसे करें?

  • फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले स्विच बंद करें।
  • इसके बाद सामान को निकालकर हटा दें।
  • अब एक कटोरी में बेकिंग सोडा और पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इसके बाद मोजे को धुलकर साफ कर इसे घोल में भिगोकर ट्रे और बास्केट को अच्छे से क्लीन करें।
  • क्लीन करते समय बीच-बीच में मोजा को धुलें।
  • इसके बाद पूरे फ्रिज को हल्के हाथ से रगड़ते हुए क्लीन करें।

फ्रिज गेट पर लगी रबड़ को कैसे करें क्लीन

deep cleaning hacks with socks

फ्रिज गेट पर लगी रबड़ पर हमेशा गंदगी जमा हो जाती है। इसे क्लीन करने के लिए कई बार इसे किसी नुकीली या पतली चीज से साफ करते हैं, जिसकी वजह से उसमें छेद या कट लग जाता है। इससे बचने के लिए आप मोजा की मदद से इसकी सफाई करें।

  • सबसे पहले मोजे पर बेकिंग सोडा वाला घोल लगाकर उसे कघी में फंसाएं।
  • इसके बाद उसे फ्रिज के रबड़ के किनारे पर रगड़ते हुए अच्छे से साफ करें।
  • ध्यान रखें कि कंघी का इस्तेमाल उसकी नोक की तरफ से न करें।
  • ऐसा करना आपके काम को खराब कर सकता है।

डिटर्जेंट की मदद से करें सफाई

अगर आप ट्रे और बास्केट पर लगे फूड स्टेन को साफ करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप डिटर्जेंट और गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले फ्रिज के अंदर के सभी शेल्फ और दराज निकाल लें।
  • अब गर्म पानी और डिटर्जेंट के घोल से इनको साफ करें।
  • साथ ही फ्रिज के अंदर की दीवारों को भी इसी घोल से साफ करें।
  • अब किसी नरम कपड़े या स्पंज से साफ करें।

बाहरी हिस्से को करें साफ

how to clean fridge at home

  • फ्रिज के बाहर के हिस्से को भी गर्म पानी और डिटर्जेंट से साफ करें।
  • खासतौर पर हैंडल और बटन को अच्छी तरह से साफ करें।
  • अब सभी हिस्सों को अच्छी तरह से सुखा लें।

इसे भी पढ़ें-फ्रिज में मौजूद सामान को आप इन आसान तरीकों से कर सकती हैं व्यवस्थित

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP