न्यूजपेपर पढ़ने के बाद वह दोबारा किसी काम का नहीं रह जाता है। ऐसे में अक्सर लोग इसे इकट्ठा कर रद्दी वाले के हाथ बेच देते हैं। वैसे घर में मौजूद वेस्ट मटेरियल का इस्तेमाल कर घर के कई कामों को आसान बना सकते हैं। लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से हम सभी इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको अखबार से होने वाले ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके हेल्पफुल साबित हो सकती है।
आमतौर पर लोग घर और किचन की सफाई के लिए महंगे से महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। घर में मौजूद इलेक्ट्रिक सामानों की सफाई करने के लिए कई बार लोग सामान को घर पर ही साफ करते हैं तो वहीं कई बार मेड की मदद लेते हैं। अब बात करते हैं घर में इस्तेमाल होने वाली फ्रिज के बारे में। फल, सब्जी, खाना और ड्रिंक्स रखने की वजह से फ्रिज से बदबू आने लगती हैं।
कई बार फ्रिज से आने वाली स्मेल इतनी ज्यादा होती है कि उसका इफेक्ट खाने की सामानों पर दिखाई देने लगता है। ऐसी स्थिति में फ्रिज को खाली कर उसे क्लीन करते हैं। लेकिन इसके बाद भी स्मेल बराबर बनी रहती हैं।पर, क्या आपको पता है कि फ्रिज में न्यूज़ पेपर की बॉल रखने से क्या होता है। अगर नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं।
फ्रिज में कटी हुई सब्जियां व अन्य सामान रखने की वजह से फ्रिज से बदबू आने लगती है। ऐसे में इसे तुरंत साफ का करने की वजह से स्मेल रखे हुए सामानों से आने लगती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप न्यूजपेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Cleaning Hacks: कैबिनेट के दरवाजे को साफ रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
फ्रिज से आने वाली बदबू को हटाने के लिए न्यूजपेपर के बॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले पेपर के इकट्ठा करते हुए बॉल का शेप देना है। इसके बाद इस पेपर को पानी में भिगोकर हल्के हाथों से बॉल में मौजूद पानी को निकाले। पानी निकलने के बाद इस बॉल को फ्रिज में रखकर बंद कर दें। इस हैक की मदद से आप फ्रिज से आने वाली बदबू को खत्म कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-आपको पता है स्ट्रेटनर पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।