bathroom cleaning hacks with baking soda and vinegar in night

Bathroom Cleaning में नहीं लगेगा ज्यादा समय, रात में सोने से पहले कर लें ये 3 काम सुबह तक चमक जाएगा नए जैसा

अगर आप बाथरूम को लंबे समय तक साफ नहीं करेंगी, तो बाद में इसे पूरी तरह से साफ करने में कई गुना अधिक समय और मेहनत लगने वाली है। अगर बाथरूम गंदा हो गया है, तो इन टिप्स से आपको साफ करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-12-25, 11:57 IST

Bathroom Ki Safai Kaise kare: बाथरूम की सफाई अगर आप रोज नहीं करती हैं, तो आपको बहुत ज्यादा समय लगेगा। क्योंकि, गंदगी बहुत ज्यादा जम गई होती है। रोज सफाई नहीं करने की वजह से टाइल्स और दीवार के कोने भी पीले पड़ गए होते हैं। जब बाथरूम को लंबे समय तक साफ नहीं किया जाता, तो पानी, साबुन के निशान और मिट्टी जैसी चीजें टाइल्स और नलों पर जमकर जिद्दी दाग छोड़ देती हैं। बाथरूम की गंदगी न केवल देखने में बुरा लगता है, बल्कि बाथरूम में दुर्गंध और बैक्टीरिया का खतरा भी बढ़ा देता है। अगर आपको भी बाथरूम की सफाई करना एक बड़ा काम लग रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बाथरूम की सफाई करने के आसान हैक्स विस्तार से बताएंगे।

शावर और सिंक पर विनेगर स्प्रे करें

  • रात में इस हैक को फॉलो करते हुए पानी का ध्यान रखें। 3 से 4 घंटे तक पानी न डालें।
  • पहले एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और नींबू का रस बनाकर घोल तैयार करें।
  • इसमें आधा कप पानी डालें और इसे शावर, सिंक और टाइल्स पर स्प्रे करें।
  • इससे यह गंदगी, साबुन के दाग और पानी के दागों को ढीला हो जाता है।
  • अब इसे कुछ घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अगर आप रात में डाल रही हैं, तो डिटर्जंट पाउडर भी डाल लें।
  • इसके बाद सुबह फिर ब्रश की मदद से इसे साफ करें।
  • आप देखेंगी की बाथुरूम एकदम चमक गया है।

bathroom cleaning hacks with baking soda and vinegar in night2

टॉयलेट को ब्लीच और नींबू

  • अगर बाथरूम अच्छे साफ करना चाहती हैं, तो रात में ब्लीच को बाथरूम के कोनों में डाल दें।
  • इसके बाद आप एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस डालें और इसे जगह-जगह स्प्रे कर लें।
  • अब रात भर आप इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद सुबह आप स्क्रब की मदद से इसको रगड़ें।
  • आप देखेंगी की बाथरूम आसानी से साफ हो रहा है।

इसे भी पढ़ेंः बाथरूम को जर्म्स फ्री रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

bathroom cleaning hacks with baking soda and vinegar in nightsd

गर्म पानी और डिटर्जंट पाउडर

  • अगर आप किसी लिक्विड का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप गर्म पानी और डिटर्जंट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करके डिटर्जंट पाउडर डालना है।
  • पानी बहुत ज्यादा गर्म होना चाहिए, जब आप बाथरूम में पानी डालें, तो अपने पैर और हाथ को बचाएं।
  • आप मुंह पर कपड़ा बांध लें, क्योंकि गंदे बाथरूम में गर्म पानी डालने से बैक्टीरिया हवा में उड़ने लग जाते हैं।
  • रात भर पानी को ऐसे ही रहने दें और सुबह हल्के गर्म पानी से ब्रश की मदद से फिर से साफ करें।
  • सुबह आपको रगड़ने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
  • आसानी से आप बाथरूम साफ कर लेंगी।
  • यह बाथरूम का पीलापन दूर करने का अच्छा तरीका है। 

इसे भी पढ़ेंः बाथरूम के शीशे पर जमता है फोग तो इन हैक्स की लें मदद

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।