Viral Home Cleaning Tips

पंखा साफ करने से लेकर शेविंग क्रीम के कमाल तक, साल 2025 में गूगल पर छाए रहें ये Cleaning Hacks

Top 10 Cleaning Hacks: इस साल गूगल पर कई सारी चीजों ट्रेंड और वायरल हुई। उसी में से है सफाई से जुड़े हैक्स। आज के इस लेख में हम साल 2025 में सर्च किए जाने वाले क्लीनिंग हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-29, 15:14 IST

Cleaning Hacks 2025: घर की सफाई हो या फिर किचन, हम सभी रोजाना इनकी क्लीनिंग करते हैं। वहीं छुट्टी के दिन पूरे घर और एक-एक छोटी-छोटी चीजों की डीप क्लीनिंग करते हैं ताकि धूल-मिट्टी जमा न हो। पहले के समय जहां जिद्दी दाग धब्बों को हटाने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर या फिर उन चीजों को हटाकर उसकी जगह नई चीजों को लाया जाता था, लेकिन वर्तमान में सोशल मीडिया पर ढेर सारे ऐसे क्लीनिंग हैक्स वायरल होते रहते हैं, जो इन दागों की मिनटों में छुट्टी कर देते हैं।

साल 2025 में साफ-सफाई के तौर-तरीकों में काफी बदलाव आया है। अब लोग महंगे क्लीनर खरीदने के बजाय घर में मौजूद आम चीजों से जादुई सफाई करने पर भरोसा कर रहे हैं। इनकी खास बात यह है कि ये न केवल समय बचाते हैं बल्कि मेहनत को भी आधा कर देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको साल 2025 में  गूगल पर वायरल होने वाले क्लीनिंग हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खूब ट्रेंड किया है। नीचे पढ़ें वायरल क्लीनिंग हैक्स-

पंखे की तकिया के कवर से सफाई

Cleaning Hacks 2025

गर्मी के मौसम में बिना पंखे या कूलर चलाए कमरे में रहना मुश्किल हो जाता है। लगातार और रोजाना चलने के कारण पंखे की पंखुड़ियों पर धूल-मिट्टी की मोटी परत जमा हो जाती है। अगर इन्हें हफ्ते में एक बार साफ न किया जाए, तो पंखा की स्पीड कम हो जाती है। जब बारी इसकी सफाई की आती है, तो यह सिरदर्द बन जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि धूल चेहरे और फर्श पर गिरती है। इस साल 2025 का सबसे हिट हैक है तकिए के कवर से पंखे की सफाई।

  • इसके लिए एक पुराना तकिया कवर लेना है।
  • इसके बाद उसे पंखे की ब्लेड के अंदर डालकर ब्लेड पर रगड़ते हुए पीछे की ओर खींचें।
  • सारी धूल कवर के अंदर जमा हो जाएगी और फर्श भी गंदी नहीं होगी।
  • यह तरीका बिजली के पंखों को मिनटों में बिना किसी गंदगी के साफ कर देता है।

इसे भी पढ़ें- Bathroom Cleaning में नहीं लगेगा ज्यादा समय, रात में सोने से पहले कर लें ये 3 काम सुबह तक चमक जाएगा नए जैसा

शेविंग क्रीम से करें जिद्दी दागों की छुट्टी

Viral Home Cleaning Tips

पति का शेविंग क्रीम न केवल दाढ़ी बनाने बल्कि सफाई में  मददगार है। इस साल बाथरूम के शीशों और नल को चमकाने के लिए शेविंग क्रीम का खूब इस्तेमाल किया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।  अगर आपने अभी तक ट्राई नहीं किया है, तो नीचे बताए गए तरीके से करें इस्तेमाल

  • इसके लिए शीशे पर थोड़ी सी शेविंग क्रीम लगाएं।
  • 2-5 मिनट छोड़ने के बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें।
  • ऐसा करने से न केवल दाग साफ होंगे बल्कि शीशे पर भाप भी नहीं जमेगी।
  • स्टेनलेस स्टील के नलों पर इसे लगाने और रगड़ने से वे बिल्कुल नए जैसे चमकने लगते हैं।

बेकिंग सोडा और विनेगर से जुड़ा हैक

Kitchen Cleaning Hacks with Lemon

अगर आप किचन की सफाई को लेकर परेशान रहती है, तो बता दें कि बेकिंग सोडा और विनेगर से जुड़े हैक्स आपकी मदद कर सकते हैं। खासतौर से किचन की चिकनाई और ड्रेन पाइप की सफाई में। इसके लिए बेकिंग सोडा और सिरका का कॉम्बिनेशन इस साल भी टॉप पर है।

  • सिंक के जाम होने या बदबू आने पर थोड़ा बेकिंग सोडा डालें और ऊपर से सिरका डाल दें।
  • कुछ ही सेकंड में आपको झाग दिखाई देगा।यह झाग अंदर जमी गंदगी को काट देता है।
  • टाइल्स के बीच की काली लाइनों को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे फर्श एकदम नया दिखने लगता है।

माइक्रोवेव की क्लीनिंग

DIY microwave Cleaning Hacks

माइक्रोवेव के अंदर जमी सूखी गंदगी को रगड़ने के बजाय स्टीम क्लीन हैक इस साल खूब पसंद किया गया है। नीचे जानें कैसे करें इस्तेमाल-

  • इसके लिए एक कटोरे में पानी लें और उसमें आधा नींबू काट कर डाल दें।
  • फिर 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में चलाएं।
  • नींबू के पानी की भाप अंदर जमी चिकनाई को ढीला कर देगी।
  • इसके बाद सिर्फ एक गीले कपड़े से पोंछें।

इसे भी पढ़ें-  पानी के दाग ने फीका कर दिया है नलों का स्टील? आलू के छिलके का यह इस्तेमाल शीशे जैसा चमका देगा आपका बाथरूम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ

Image Credit- Freepik, Gemini

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।