फ्रिज डोर के रबड़ पर जम गई है गंदगी, तो ऐसे करें साफ

फ्रिज डोर का रबड़ बहुत जल्दी गंदा हो जाता है और इसे साफ करने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन फिर भी यह साफ नहीं होता है। चलिए जानते हैं कि इसे कैसे आप साफ कर सकती हैं।

 
tips to clean rubber seal of a refrigerator door in hindi

रेफ्रिजरेटर के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक गैसकेट भी होता है। गैसकेट का मतलब है फ्रिज डोर पर लगी हुई रबड़। अक्सर लोग फ्रिज की सफाई करते समय कई हिस्सों को सही से साफ नहीं करना भूल जाते हैं और इससे फ्रिज में बैक्टीरिया और फंगस पनपना लगते हैं। अगर आप फ्रिज डोर पर लगी हुई रबड़ को साफ करना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ हैक्स बताएंगे जिससे आप आसानी से फ्रिज डोर पर लगी हुई रबड़ को साफ कर पाएंगी।

1)सिरके का यूज करें

एक बॉउल पानी में सिरके की चार से पांच बूंद डाल दें। इसके बाद आपको इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में डाल दें। फिर फ्रिज डोर के रबड़ पर स्प्रे करें और एक कपड़े से रबड़ को साफ करें। इस प्रकार से फ्रिज डोर के रबड़ पर जमी हुई गंदगी सही से साफ हो जाएगी।

2)गर्म पानी से करें सफाई

फ्रिज डोर के रबड़ पर अगर कम गंदगी है और आप उसे साफ करना चाहती हैं तो गर्म पानी से उसे आसानी से साफ कर सकती हैं।(फ्रिज को साफ करने के टिप्स)इसके लिए आपको हल्का गुनगुना पानी लेना होगा और फिर एक कपड़े को भिगो कर रबड़ को साफ करना होगा। ध्यान रखें कि रबड़ पर बहुत अधिक कपड़ा रगड़ कर साफ ना करें।

इसे भी पढ़ेंः फ्रिज साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

3)टूथपेस्ट से करें साफ

cleaning of fridge gasket

अगर घर पर कोई पुराना टूथब्रश रखा हुआ है, तो आप उसे फ्रिज के रबड़ की सफाई करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको टूथब्रश पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाना होगा और फिर उसे रबड़ पर घिस दें। इसके बाद एक कपड़े से रबड़ पर लगा हुआ अतिरिक्त टूथपेस्ट साफ कर दें।

4)स्पंज से ऐसे करें साफ

आप स्पंज की मदद से फ्रिज डोर के रबड़ को आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको 1 कप पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट मिलाना होगा और फिर इससे आप फ्रिज के दरवाजे पर लगी हुई रबड़ को साफ करने के अलावा फ्रिज के अंदर के भाग को भी साफ कर सकती हैं। अगर एक बार में पूरी तरह से फ्रिज डोर का रबड़ साफ नहीं होता है तो डिटर्जेंट में नींबू का रस भी मिला सकती हैं।

इन हैक्स की मदद से आप फ्रिज डोर का रबड़ साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP