herzindagi
homemade fertilizer for papaya fruit

Gardening Tips: क्या पपीते के पेड़ पर नहीं आ रहे फल? केमिकल फर्टिलाइजर नहीं, इन 3 चीजों से तैयार खाद का करें इस्तेमाल

Fertilizer For Papaya Plant: अगर आपके बगीचे में लगे पपीते के पौधे में लाख कोशिशों के बाद भी फल नहीं आ रहे हैं, तो आप गाय के गोबर खाद के साथ इन तीन चीजों को मिलाकर गमले में डाल सकती हैं। चलिए जानते हैं खाद बनाने का तरीका
Editorial
Updated:- 2025-05-03, 13:09 IST

How to Make Papaya Grow Faster:बागवानी का शौक रखने वाले लोग न केवल अपने बगीचे या छत पर फूल के पौधे लगाते हैं बल्कि सब्जी और फल के प्लांट भी लगाते हैं। अगर लोगों के पास ज्यादा जगह नहीं है, तो वह फल के हल्के और कम जगह में लगने वाले फल का पौधा लगाना पसंद करते हैं। अन्य पेड़ों की तुलना में पपीते का पौधा कम जगह लेता है। साथ ही पपीते की पत्तियों से लेकर इसके फल दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर है। अब ऐसे में अमूमन लोगों के यहां यह पौधा देखने को मिल जाता है। इस पौधे को बीज और बेबी प्लांट से इसे आसानी से ग्रो किया जा सकता है। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि लाख कोशिशों, खाद और दवाओं का इस्तेमाल करने के बाद भी उसमें फूल नहीं बनते या फूल बनने के बाद वह झड़ जाते हैं, जिसकी वजह से फल नहीं लगते हैं। अगर आपके यहां पपीते के पौधे पर फल नहीं आ रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रही हूं, जिससे तैयार कर खाद डालने से पौधे पर फल लगने शुरू हो सकते हैं।

पपीते के पेड़ पर फल न आने पर क्या करें?(How Can I Increase Papaya Production)

How Can I Increase Papaya Production

अगर हर तरीका अपनाने के बाद भी पेड़ पर फल नहीं आते हैं, तो मन उदास हो जाता है। इसके बाद हम नर्सरी या किसी बागवानी करने से पूछते हैं, कि अगर पेड़ पर फल न आए, तो क्या करें। अगर आपके भी पपीते के पेड़ का कुछ ऐसा हाल है, तो आप मिट्टी की गुड़ाई करें। साथ ही समय-समय पर पौधे की मल्चिंग करें। मल्चिंग के लिए आप कार्डबोर्ड वाले डिब्बे का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए डिब्बे के मीडियम साइज के टुकड़े करें। अब इन टुकड़ों को मिट्टी के ऊपर डालें और पानी का हल्का स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: पुदीने की डंडी से पानी में कैसे उगाएं पौधा, यहां सीखें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

पपीते के पौधे में कौन सा खाद डालें? (What Kind Of Fertilizer Does A Papaya Need)

पपीते के पौधे में फल लाने के लिए आप गाय की गोबर खाद के साथ बोनमील, नीम की खली और चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस खाद को डालने से पहले पौधे की गुड़ाई करें। गुड़ाई करने के बाद मिट्टी में बोनमील एक मुठ्ठी, नीम खली या नीम की सूखी पत्तियों का पाउडर और पकी हुई चाय की पत्ती को डालकर अच्छे से मिक्स करें। ध्यान रखें कि मिट्टी भुरभुरी और खाद पूरी तरह डिकम्पोज हो, नहीं तो फायदा की जगह नुकसान हो सकता है। अब मिक्स मिश्रण को किसी बर्तन या टोकरी में भरकर गमले में एक लेयर बनाएं। लेयर बनाने के बाद पानी का छिड़काव करें।

कितने दिन के अंतराल में पपीते के पौधे में डालें यह खाद?

What Kind Of Fertilizer Does A Papaya Need

घर पर तैयार की गई इस खाद को साल में दो से तीन बार इस्तेमाल करें। खाद डालने के लिए बारिश के पहले और बाद का मौसम बेस्ट है। घर पर बनाई गई इस खाद को डालने से पौधे को न्युट्रिशियन मिलेगा। साथ ही इस फल के सीजन आने के  3-4 महीने में पपीते पर फल लगने शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: लौकी से भर जाएगी पूरी बेल...अगर जड़ में डाल दिया यह 1 सफेद घोल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।