herzindagi
gulab ka phool kis mahine mein lagaya jata hai

Rose Plant: सितंबर खत्म होने से पहले गुलाब के गमले में डाल दें ये जादुई पाउडर, हर डाली पर खिलेंगे इतने फूल कि गिनती जाएंगे भूल

गुलाब के पौधे पर खिले फूल न केवल बगीचे की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि मन को भी भाते हैं, लेकिन इस पर अगर फूल न खिले तो हम अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते हैं। क्या आपके घर में लगे गुलाब की डालियों पर कलियां नहीं आ रही है, तो आप नीचे लेख में बताया गया जादुई पाउडर डाल सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-14, 11:00 IST

घर की छत या बगीचे में खिले रंग-बिरंगे फूल न केवल उस जगह की सुंदरता को बढ़ाते हैं बल्कि मन को भी भाते हैं। अब ऐसे में अक्सर लोग गार्डन में लगे पौधों को हरा-भरा रखने के लिए अलग-अलग प्रकार की खाद, पेस्टीसाइड और अन्य घरेलू तरीके अपनाते हैं। हालांकि कई बार कीड़ों या केमिकल के ज्यादा असर के कारण पौधों में फूलों की संख्या और ग्रोथ में कमी आने लगती है। सितंबर गुलाब के पौधे के लिए सबसे बेहतर समय है, उसकी सुंदरता और खुशबू घर के बगीचे को खुशनुमा बना कर रखते है, लेकिन कई बार हम देखते हैं कि हमारे गुलाब के पौधे पर फूल कम आते हैं या फिर कलियां खिलने से पहले ही मुरझा जाती हैं।

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके पौधे पर फूलों से भर जाए, तो यह सही समय है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे खास जादुई पाउडर  के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप गुलाब के पौधे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकते हैं और फूलों की खुशबू से महका सकते हैं।

गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल पाने के लिए सितंबर में क्या करें?

How to increase flowering in rose plants naturally

सितंबर के अंत या बीच में गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करें। ध्यान दें कि पुराने पत्ते और कमजोर डलियों को तुरंत हटा दें।
इसके बाद कटिंग के साथ ही मिट्टी की गुड़ाई करें। इसके बाद गोबर, नीम खली और नारियल के छिलके से तैयार खाद डालें।
अगर पौधा बहुत पहले से घर में लगा है, तो गुलाब के गमले की मिट्टी की गुड़ाई कर उसे बाहर निकालें और नई खाद मिली मिट्टी डालें। इसके बाद पानी का छिड़काव करें।

इसे भी पढ़ें- इतनी बारिश में भी सूख रहा है बालकनी में रखा गुलाब का पौधा? इस समय डालें होममेड खाद, बड़े-बड़े और गुलाबी फूलों से भर जाएगा गमला

गुलाब की डाली में गुच्छे पाने के लिए कौन सी खाद और पाउडर डालें?

सितंबर का महीना खत्म होने से पहले नीचे लेख में बताया गया पाउडर जरुर डालें। यह पाउडर पौधे के लिए खाद की तरह काम करेगा,जिससे उसकी ग्रोथ तेजी से होगी। यह न सिर्फ नई शाखाओं को जन्म देगा, बल्कि हर डाली पर इतने फूल खिलेंगे कि आप उन्हें गिनते-गिनते थक जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

जरूरी सामान

how to make rose plants bloom more

  • केले का छिलका
  • अंडा का छिलका
  • सरसों की खली
  • एप्सम सॉल्ट
  • प्याज का छिलका
  • लहसुन का छिलका

कैसे बनाएं पाउडर?

  • गुलाब के पौधे में गुच्छे में फूल पाने के लिए आप सरसों की खली, पके केले का छिलका, अंडा का छिलका,प्याज का छिलका और लहसुन के छिलके को सुखाकर बारीक पाउडर बना लें।
  • ध्यान रखें कि इन सभी चीजों को अलग-अलग पीसें।
  • इसके बाद इस पाउडर में सरसों की खली और एप्सम सॉल्ट को 1-2 चम्मच मिक्स करें।

कैसे करें इस पाउडर का इस्तेमाल?

  • अब गुलाब के गमले में भरी मिट्टी की गुड़ाई करें।
  • इसके बाद मिट्टी में 1 से 2 चम्मच यह पाउडर मिलाएं।
  • पाउडर मिलाने के बाद पौधे को अच्छी तरह से पानी दें।

इसे भी पढ़ें- सुनिए तो जरा! क्या नींबू के पौधे की ग्रोथ हो गई है कम, अंडे के छिलके का इन 3 तरह से इस्तेमाल... प्लांट में दिखा देगा जादू

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

FAQ
गुलाब के पौधे में सबसे ज्यादा फूल किस महीने में खिलते हैं?
गुलाब के पौधे में सबसे ज्यादा फूल अक्टूबर महीने में खिलते हैं।
गुलाब के पौधे में गुच्छे में फूल पाने के लिए क्या करें?
गुच्छे से फूल पाने के लिए सितंबर में प्याज-लहसुन और सरसों की खली का पाउडर डालें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।