घर की छत या बगीचे में खिले रंग-बिरंगे फूल न केवल उस जगह की सुंदरता को बढ़ाते हैं बल्कि मन को भी भाते हैं। अब ऐसे में अक्सर लोग गार्डन में लगे पौधों को हरा-भरा रखने के लिए अलग-अलग प्रकार की खाद, पेस्टीसाइड और अन्य घरेलू तरीके अपनाते हैं। हालांकि कई बार कीड़ों या केमिकल के ज्यादा असर के कारण पौधों में फूलों की संख्या और ग्रोथ में कमी आने लगती है। सितंबर गुलाब के पौधे के लिए सबसे बेहतर समय है, उसकी सुंदरता और खुशबू घर के बगीचे को खुशनुमा बना कर रखते है, लेकिन कई बार हम देखते हैं कि हमारे गुलाब के पौधे पर फूल कम आते हैं या फिर कलियां खिलने से पहले ही मुरझा जाती हैं।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपके पौधे पर फूलों से भर जाए, तो यह सही समय है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे खास जादुई पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप गुलाब के पौधे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकते हैं और फूलों की खुशबू से महका सकते हैं।
सितंबर के अंत या बीच में गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करें। ध्यान दें कि पुराने पत्ते और कमजोर डलियों को तुरंत हटा दें।
इसके बाद कटिंग के साथ ही मिट्टी की गुड़ाई करें। इसके बाद गोबर, नीम खली और नारियल के छिलके से तैयार खाद डालें।
अगर पौधा बहुत पहले से घर में लगा है, तो गुलाब के गमले की मिट्टी की गुड़ाई कर उसे बाहर निकालें और नई खाद मिली मिट्टी डालें। इसके बाद पानी का छिड़काव करें।
इसे भी पढ़ें- इतनी बारिश में भी सूख रहा है बालकनी में रखा गुलाब का पौधा? इस समय डालें होममेड खाद, बड़े-बड़े और गुलाबी फूलों से भर जाएगा गमला
सितंबर का महीना खत्म होने से पहले नीचे लेख में बताया गया पाउडर जरुर डालें। यह पाउडर पौधे के लिए खाद की तरह काम करेगा,जिससे उसकी ग्रोथ तेजी से होगी। यह न सिर्फ नई शाखाओं को जन्म देगा, बल्कि हर डाली पर इतने फूल खिलेंगे कि आप उन्हें गिनते-गिनते थक जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- सुनिए तो जरा! क्या नींबू के पौधे की ग्रोथ हो गई है कम, अंडे के छिलके का इन 3 तरह से इस्तेमाल... प्लांट में दिखा देगा जादू
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।