Natural Ways to Boost Plant Blooming: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने घर की छत वा बगीचे में अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधे लगाते हैं। वहीं जिन लोगों के पास कम समय या कम जगह होती है, तो वह फूल से जुड़ा पौधा जरूर लगाते हैं। इसमें आसानी से ग्रो होने वाला पौधा, जो अधिकतर घरों में देखने को मिल जाता है, वह है अपराजिता। इस पौधे में गुच्छे से खिलने वाले फूल न केवल देखने में सुंदर लगते हैं बल्कि मन को खूब भाते हैं। साथ ही यह भगवान शिव के प्रिय पुष्प में से एक है। अब ऐसे में लोग हर डाल पर गुच्छे में फूल पाने के लिए समय-समय पर खाद और पानी डालते हैं, लेकिन इसके बाद कुछ खास फूल खिलते हुए नजर नहीं आते हैं, तो निराशा होती है। अगर आपके बगीचे में लगे नीले और सफेद अपराजिता में फूल नहीं आ रहे हैं, तो परेशान या फिर महंगे फर्टिलाइजर लाने की जरुरत नहीं है।
इस लेख में आज हम आपको आपकी रसोई में रखे उन 4 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका घोल बनाकर अगर पौधे में डालते हैं, तो ढेर सारी कलियां और फूल खिलते हुए देख सकती हैं। नीचे जानिए क्या हैं वे चीज और कैसे बनाएं इसका घोल-
पौधे में फूल न आने के कारण को समझना बहुत जरूरी है। अगर आपके अपराजिता में फूल नहीं आ रहे हैं, तो पहले यह पता करें कि ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसा करके आप आसानी से उसका इलाज कर पाएंगे।
आमतौर पर पौधे में फूल न आने के पीछे का कारण पोषण की कमी, गलत जगह रखना या मिट्टी की खराब गुणवत्ता होती है। खासकर, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों की जब मिट्टी में कमी होती है, तो फूलों का खिलना कम या बंद हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- पत्तियों से लद जाएगा गार्डन में लगा पुदीना, बस घर पर बनी इस लिक्विड खाद का करें इस्तेमाल
अपराजिता के पौधे में फूल पाने के लिए केमिकल युक्त खाद के बजाय घर की बनी खाद और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करें। साथ ही हफ्ते या महीने में दो से तीन बार दालचीनी का आधा-एक चम्मच पाउडर का छिड़काव करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- आलू के छिलके को फेंकने की जगह गार्डन में इस तरह से करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।