खोलना चाहते हैं RD Account, तो ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज

RD Account: अगर आप जानना चाहते हैं कि RD Account क्या है और अलग-अलग बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

what is rd account and interest rate in different banks

आज के समय में पैसे सेविंग करना समय की जरूत है। बच्चों की पढाई से लेकर शादी तक के लिए बचत करना बहुत जरूरी होता है। खासकर बुढ़ापे के लिए सेविंग किसी गुल्लक की तरह होता है।

एक मिडिल क्लास परिवार के लिए जिस तरह एफडी और प्रोविडेंट फंड किसी कुबेर के खजाने की तरह होता है ठीक वैसे ही RD Account किसी खजाने से कम नहीं होता है।

ऐसे में अगर आप भी RD Account ओपन करने जा रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि अलग-अलग बैंक्स कितना ब्याज दे रहे हैं तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

RD Account क्या होता है?

what is rd account

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि RD Account क्या होता है। RD का मतलब रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) होता है। आरडी अकाउंट एक ऐसा खाता होता है जिसमें कोई भी व्यक्ति एक निश्चित समय अवधि के लिए हर महीने एक निश्चित धनराशि जमा करवा सकता है और समय पूरा होने पर ब्याज सहित राशि को प्राप्त कर सकता है। इसमें हर महीने पैसा जमा करवा सकते हैं।

आरडी में निवेश करने के फायदे

आरडी अकाउंट के बारे में जानने के बाद यह जान लेते हैं कि आरडी में निवेश करने के क्या-क्या फायदे होते हैं।

  • आरडी में हर महीने कुछ रुपये जमा करने से बचत करने की आदत बन जाती है।
  • आरडी में निवेश करना जोखिम भरा नहीं माना जाता है।
  • आरडी में न्यूनतम 100 रुपये जमा करवा सकते हैं। हालांकि, कई बैंकों में राशि अलग-अलग भी हो सकती है।
  • इसमें मिलने वाला ब्याज लगभग एफडी के बराबर ही होता है, इसलिए इसे बेस्ट भी माना जाता है।
  • आरडी अमाउंट को गिरवी रखकर घर, कार आदि चीज खरीदने के लिए लोन भी ले सकते हैं। हालांकि, लोन जमा राशि का लगभग 80-90 प्रतिशत हो सकता है।
  • कई बैंक मैच्योरिटी की अवधि से पहले पैसा निकालने की सुविधा प्रदान करते हैं।

आरडी अकाउंट कैसे खुलवाएं?

interest rate of  rd account

आरडी अकाउंट ओपन करना बहुत आसान है। इसके लिए आप किसी भी बैंक में जाकर आसानी से खुलवा सकते हैं। बैंक में जाने के बाद आरडी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको भरकर बैंक में जमा करना होगा।(ITR भरते वक्त न करें ये 3 गलतियां)

अकाउंट ओपन करते समय आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको हर महीने कितने रुपये जमा करवाने हैं और कितने साल के लिए। अगर किसी बैंक में आपका खाता है तो उसी बैंक में ही आरडी अकाउंट खुलवाने की कोशिश करें, ताकि आरडी अमाउंट हर महीने ऑटो डेबिट होकर आरडी अकाउंट में चला जाए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरडी अकाउंट ऑनलाइन भी खोल सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग एप पर इसकी सुविधा उपलब्ध रहती है।

अलग-अलग बैंक में मिलने वाले ब्याज

bebefit of rd account and interest rate in different banks

आरडी पर बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर अलग-अलग श्रेणी पर निर्भर करता है। आरडी पर बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर लगभग 2.70% से लेकर 7.50% के बीच होती है।

एसबीआई बैंक की ब्याज दर

  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.10 %, सीनियर सिटिज़न-5.60 % (1-2 साल के लिए)
  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.30 %, सीनियर सिटिज़न-5.80 % (1-3 साल के लिए)
  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.40 %, सीनियर सिटिज़न-6.20 % (5-10 साल के लिए)

आई सी आई सी आई बैंक की ब्याज दर

  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.45 %, सीनियर सिटिज़न-5.95 % (3-5 साल के लिए)
  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.60 %, सीनियर सिटिज़न-6.35 % (5-10 साल के लिए)

एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर

  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.35 %, सीनियर सिटिज़न-5.85 % (48 महीने के लिए)
  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.50 %, सीनियर सिटिज़न-6.00 % (90 महीने के लिए)

सेंट्रल बैंक की ब्याज दर

  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.00 %, सीनियर सिटिज़न-5.50 % (3-4 साल के लिए)
  • जनरल इंटरेस्ट रेट- 5.00 %, सीनियर सिटिज़न-5.50 % (5 से 10 साल महीने के लिए)

नोट: ब्याज दर के ये आंकड़े मार्केट आधारित ग्रोव्व वेबसाइट से लिए गए हैं।

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP