herzindagi
about instant loan scam

20 हजार के इंस्टेंट लोन के बदले कहीं देने न पड़ जाए 2 लाख रुपये, जानें लोन स्कैम से जुड़ी जानकारी

आपको पैसों की जरूरत हो और कोई तुरंत आपकी मदद कर दे तो कितना अच्छा लगता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इंस्टेंट लोन स्कैम भी होते हैं। ये स्कैम्स आपको कंगाल बना सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-05-17, 16:38 IST

वैशाली को किसी पर्सनल काम के लिए 20000 रुपये की जरूरत थी। उसने दोस्तों से मदद मांगी लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। उसने कुछ ऐप्स का नाम सुना था जो इंस्टेंट लोन देते हैं। बस एक ऐसे ही ऐप से उसने 30 मिनट में 20000 रुपये लोन में ले लिया। उसे मदद मिल गई लेकिन इसके बदले उसे मेंटल हैरेसमेंट झेलनी पड़ी। ऐप वालों ने उसे रोज पैसे वापिस देने के लिए तंग किया और उसे पूरा पैसा भरने के बाद भी धमकाते रहे।

इस हैरेसमेंट से वैशाली के अलावा भी न जाने कितने लोग गुजरे होंगे। इंस्टेंट लोन ऐप्स काफी लुभाते हैं, लेकिन ये कई रिस्क के साथ आते हैं। लोग बैंक के पेपर वर्क से बचने के लिए छोटे-मोटे ऐप्स से पैसे ले लेते हैं, लेकिन फिर परेशानियों का सामना करते रहते हैं। इसी को इंस्टेंट लोन स्कैम कहते हैं, जिसके बीते दिनों में भी कई केसेस देखे गए हैं।

फाइनेंस के बारे में जानकारी देने वाली नेहा नागर अपने इंस्टाग्राम के जरिए कई लोगों को फाइनेंशियल टिप्स देकर शिक्षित करती हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इंस्टेंट लोन स्कैम के बारे में भी बताया है। चलिए जानते हैं उनसे इस स्कैम के बारे में-

क्या हैं इंस्टेंट लोन स्कैम?

what is an instant loan scam

भारत में ऐसे कई सारे चाइनीज-फंडेड लोन ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना किसी पेपर वर्क के लोन देते हैं। ये भले ही मदद तुरंत करें लेकिन ये ऐप्स आपके मोबाइल फोन से परमिशन लेकर आपकी गैलरी, कॉन्टैक्ट और लोकेशन को हैक कर सकते हैं। इसके बाद ये ऐप्स से आपको ब्लैकमेल और परेशान किया जाता था।

कुछ समय पहले ही सरकार ने 94 चाइनीज लोन ऐप्स को बैन किया था जिन्हें अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज चलाने के लिए आरबीआई लाइसेंस नहीं मिला था।

View this post on Instagram

A post shared by Neha Nagar | Filmy Finance (@iamnehanagar)

इसे भी पढ़ें: होम लोन लेते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

ये कैसे काम करते हैं?

  • ये इंस्टेंट लोन ऐप्स छोटी अमाउंट से लेकर बड़ी अमाउंट तक का लोन प्रदान करते हैं। इनमें इंटरेस्ट बहुत ज्यादा होता है।
  • ये ऐप्स आपको एप्लिकेशन सबमिट करने के लिए कहते हैं, जिसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आईडी प्रूफ, इनकम प्रूफ, बैंक अकाउंट नंबर आदि डालना होता है। ये ऐप्क आपका क्रेडिट स्कोर भी चेक नहीं करते हैं।
  • इसके बाद आपकी ऐप्लिकेशन सबमिट होने के 24 घंटे के अंदर आपको लेंडर का फोन आता है जो आपको इंटरेस्ट रेट्स और लोन देने के लिए आपकी डिटेल्स को कन्फर्म करते हैं।
  • मान लीजिए आपने 70000 रुपये मांगे हैं, लेकिन आपको सारे चार्जेज जैसे प्रोसेसिंग फी, ऑनबोर्डिंग चार्ज, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज, वेरिफिकेशन चार्ज, एग्रीमेंट फीस आदि काटकर 60000 रुपये बैंक में मिलते हैं।
  • इसका इंटरेस्ट आपको हर महीने देना होता है और अगर आप 1 दिन भी लेट कर दें तो आपसे दोगुना पैसा वसूला जाता है।

यह विडियो भी देखें

क्या ये ऐप्स सेफ हैं?

are these apps safe

बिल्कुल भी नहीं! अगर आपको ऐसे किसी लोन ऐप्स से मदद लेनी भी है तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल करें। उन्हीं ऐप्स को अप्रोच करें जिन्हें आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त हो। इसके अतिरिक्त अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें।

कैसे करें बचाव?

आपको कुछ टिप्स के जरिए खुद को ऐसे किसी स्कैम से बचा सकते हैं।

  • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करने से पहले या लोन के लिए अप्लाई करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी को जरूर चेक कर लें। किसी भी ऐसे लिंक को क्लिक न करें जिसपर शक हो।
  • अनऑथराइज्ड ऐप्स का यूज करने से बचें। आपका ब्राउजर भी कई बार आपको चेतावनी देता है। उसका ध्यान रखें।
  • ऐप परमिशन सेटिंग में जाकर अपने डेटा को सिक्योर करें।
  • अगर आपको किसी भी ऐसे ऐप्स का पता लगे जो फ्रॉड हैं, तो तुरंत उन मनी लेंडिंग ऐप्स की शिकायत दर्ज कराएं।
  • अगर लेंडर आपको लोन लेने के लिए दबाव डाल रहा है तो सतर्क हो जाएं। उसके झांसे में न आएं। कई बार लेंडर्स ऑफर्स का प्रलोभन देकर फंसाते हैं।
  • ध्यान रखें कि स्कैम करने वाले अपनी फीस आपसे छुपाएंगे। वे आपको यह भी बता सकते हैं कि आपको ऋण के लिए स्वीकृति मिल गई है और फिर आपसे शुल्क की मांग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

आपको भले ही पैसों की बहुत जरूरत हो, लेकिन ध्यान रखें कि कहीं फंसने से बेहतर है पेमेंट देर से करना। ये स्कैम्स कई लाखों लोगों को चूना लगाते हैं और आपको बड़ा झटका लग सकता है।

हमें उम्मीद है हमारे ये टिप्स आपको पसंद आए होंग। इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसी ही फाइनेंशियल टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।