वैशाली को किसी पर्सनल काम के लिए 20000 रुपये की जरूरत थी। उसने दोस्तों से मदद मांगी लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। उसने कुछ ऐप्स का नाम सुना था जो इंस्टेंट लोन देते हैं। बस एक ऐसे ही ऐप से उसने 30 मिनट में 20000 रुपये लोन में ले लिया। उसे मदद मिल गई लेकिन इसके बदले उसे मेंटल हैरेसमेंट झेलनी पड़ी। ऐप वालों ने उसे रोज पैसे वापिस देने के लिए तंग किया और उसे पूरा पैसा भरने के बाद भी धमकाते रहे।
इस हैरेसमेंट से वैशाली के अलावा भी न जाने कितने लोग गुजरे होंगे। इंस्टेंट लोन ऐप्स काफी लुभाते हैं, लेकिन ये कई रिस्क के साथ आते हैं। लोग बैंक के पेपर वर्क से बचने के लिए छोटे-मोटे ऐप्स से पैसे ले लेते हैं, लेकिन फिर परेशानियों का सामना करते रहते हैं। इसी को इंस्टेंट लोन स्कैम कहते हैं, जिसके बीते दिनों में भी कई केसेस देखे गए हैं।
फाइनेंस के बारे में जानकारी देने वाली नेहा नागर अपने इंस्टाग्राम के जरिए कई लोगों को फाइनेंशियल टिप्स देकर शिक्षित करती हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इंस्टेंट लोन स्कैम के बारे में भी बताया है। चलिए जानते हैं उनसे इस स्कैम के बारे में-
भारत में ऐसे कई सारे चाइनीज-फंडेड लोन ऐप्स मौजूद हैं, जो बिना किसी पेपर वर्क के लोन देते हैं। ये भले ही मदद तुरंत करें लेकिन ये ऐप्स आपके मोबाइल फोन से परमिशन लेकर आपकी गैलरी, कॉन्टैक्ट और लोकेशन को हैक कर सकते हैं। इसके बाद ये ऐप्स से आपको ब्लैकमेल और परेशान किया जाता था।
कुछ समय पहले ही सरकार ने 94 चाइनीज लोन ऐप्स को बैन किया था जिन्हें अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज चलाने के लिए आरबीआई लाइसेंस नहीं मिला था।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: होम लोन लेते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान
यह विडियो भी देखें
बिल्कुल भी नहीं! अगर आपको ऐसे किसी लोन ऐप्स से मदद लेनी भी है तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल करें। उन्हीं ऐप्स को अप्रोच करें जिन्हें आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त हो। इसके अतिरिक्त अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें।
आपको कुछ टिप्स के जरिए खुद को ऐसे किसी स्कैम से बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
आपको भले ही पैसों की बहुत जरूरत हो, लेकिन ध्यान रखें कि कहीं फंसने से बेहतर है पेमेंट देर से करना। ये स्कैम्स कई लाखों लोगों को चूना लगाते हैं और आपको बड़ा झटका लग सकता है।
हमें उम्मीद है हमारे ये टिप्स आपको पसंद आए होंग। इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ऐसी ही फाइनेंशियल टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।