-1763466218325.webp)
ज्यादातर लोग फिक्स डिपॉजिट करवाकर 5 साल के लिए फ्री हो जाते हैं। इस दौरान उन्हें 6% से 7.5% के बीच ब्याज मिलता है। वहीं पोस्ट ऑफिस 7.5% तक का ब्याज देता है जबकि बड़े बैंक्स जैसे एसबीआई, पीएनबी आदि में 6% से 7% के बीच में ब्याज मिलता है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि निवेश करने के लिए कौन सा ज्यादा अच्छा विकल्प है। यदि आपके मन में भी यह सवाल है तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि एफडी के लिए पोस्ट ऑफिस ज्यादा अच्छा है या बैंक। पढ़ते हैं आगे...
एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक, आम नागरिकों को 5 साल के लिए 6.05% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.05 की ब्याज दर देता है। वहीं एचडीएफसी पीएनबी बैंक ऑफ इंडिया जैसे मुख्य बैंक 6% से 7% के बीच ब्याज देते हैं।
-1763457943507.jpg)
कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा ब्याज देकर सुविधा प्रदान करते हैं। यह एक्स्ट्रा ब्याज 0.5% से 1.0% प्रतिशत के बीच में होता है, जिससे फिक्स डिपॉजिट और बेहतर बनता है।
बता दें, ज्यादातर बैंक और पोस्ट ऑफिस किस्तों पर तिमाही या सालाना कंपाउंडिंग इंटरेस्ट देते हैं, जिससे पैसा तेजी से बढ़ता दिखाई देता है। इसके अलावा कई बैंक्स ऐसे भी होते हैं जो टैक्स सेविंग एफडी विकल्प भी हमारे सामने पेश करते हैं। यह धारा 80c के तहत टैक्स में छूट देता है। वरिष्ठ नागरिकों को इससे भी फायदा होता है।
इसे भी पढ़ें - साइबर फ्रॉड का नया तरीका! बिना OTP या लिंक के उड़ गए 29 लाख रुपये, जानें बचने के टिप्स
बता दें कि यदि आप 5 साल के लिए एपडी चुनने वाले हैं तो आप ब्याज के साथ-साथ बैंक की विश्वसनीयता, शर्तें, टैक्स आदि पर भी ध्यान दें। पोस्ट ऑफिस की एफडी लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प होती है। खासकर जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की एफडी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।

मौजूदा समय को देखते हुए जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव आता है और म्युचल फंड भी अस्थिर है तो एफडी ऐसे निवेशों को निश्चित रिटर्न मिलता है। 2025 में पोस्ट ऑफिस और प्रमुख बैंकों ने कई एचडी योजनाएं हमारे सामने पेश किए हैं।
बता दें की पोस्ट ऑफिस के 7.5% ब्याज दर एसबीआई और अन्य बैंकों की 6% से 7% के बीच निवेशकों को अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं। ऐसे में हम कह सकते हैं कि दोनों ही विकल्प आपके लिए बेहतर हैं। आपको बस टैक्स और शर्तों पर ध्यान देना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें - Wi-Fi की स्पीड अचानक कम क्यों हो जाती है? जानें राउटर को 'सही जगह' पर रखकर इंटरनेट कवरेज बढ़ाने का सबसे असरदार तरीका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।