
FD And SIP Which is more beneficial: जब निवेश की बात आती है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान दो ऑप्शन जो समझ आते हैं। हालांकि ये दोनों एक-दूसरे अलग और अलग तरीके से काम करते हैं। अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि अगर हमें अपना पैसा इन्वेस्ट करना है, तो कौन सा ऑप्शन ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। अगर आप भी अपना पैसा निवेश करना का सोच रही हैं, लेकिन एफडी और एसआईपी किसमें पैसे जमा करें इसे लेकर कंफ्यूजन हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक में रिटेन्शन टीम में काम करने वाली अनुपमा सान्याल से जानिए कौन सा विकल्प पूरी तरह से एफडी और एसआईपी दोनों के फायदे और नुकसान।

आमतौर पर जब पैसे इन्वेस्ट करने की आती है, तो अधिकतर लोग एफडी वाला ऑप्शन चुनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। अगर बात इसके फायदे की करें, तो इसमें आपका मूलधन यानी प्रिंसिपल अमाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और आपको इन्वेस्ट करते समय ही पता चल जाता है कि मैच्योरिटी पर आपको कितना ब्याज मिलेगा। यह ऑप्शन उनके लिए बेहतरीन है, जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। वहीं अगर बात नुकसान की करें, तो एफडी से मिलने वाला रिटर्न आमतौर पर बहुत ज्यादा नहीं होता है। साथ ही, एफडी से मिला ब्याज वार्षिक आय में जुड़ जाता है और आपके टैक्स स्लैब के अनुसार इस पर टैक्स लगता है, जिससे आपका रिटर्न कम हो जाता है। अगर आप समय से पहले पैसा निकालते हैं, तो बैंक पेनल्टी भी लगाता है।
इसे भी पढ़ें- बैंक नहीं बताते अकाउंट होल्डर को फायदे की ये 3 बातें? जान गए तो हो जाएंगे कई काम आसान
SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक डिसिप्लिन अप्रोच है, जहां आप हर महीने एक तय अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं। इसका फायदा यह है कि लंबी अवधि में SIP खासकर इक्विटी म्यूचुअल फंड में FD की तुलना में कहीं अधिक रिटर्न देता है। यह आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग का लाभ देता है, जिससे मुनाफे पर भी मुनाफा मिलता है। साथ ही, हर महीने कम अमाउंट का इन्वेस्ट करने से फाइनेंशियल डिसिप्लिन बना रहता है और आपको बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा भी मिलता है।
वहीं अगर बात इसके नुकसान की करें, तो SIP मार्केट से जुड़ा होता है, इसलिए इसमें FD की तुलना में खतरा ज्यादा होता है। इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती और बाजार में गिरावट आने पर आपको नुकसान भी हो सकता है। यह आमतौर पर छोटे लक्ष्यों या कम समय के लिए किए गए निवेश के लिए उपयुक्त नहीं है।

अगर आपको सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पाना है, आपकी निवेश अवधि कम है यानी 1 से 3 साल है, तो आपके लिए एफडी ज्यादा फायदेमंद है। वहीं अगर आप लंबी अवधि में ज्यादा पैसा बनाना है और आपकी इंवेस्टमेंट टाइमिंग 5 साल या अधिक और आप मार्केट रिस्क लेने के लिए तैयार हैं, तो SIP कहीं ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- आज की कमाई, कल का सहारा... जानिए रिटायरमेंट के लिए कहां लगाएं पैसा और कितना?
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।