herzindagi
image

Main Hoon Apni Dhanlaxmi Part-3: अपने बैंक अकाउंट और हस्ताक्षर का महत्व समझें, महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा के लिए कितना है ये जरूरी

महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा के लिए बैंक अकाउंट पर पूरा नियंत्रण, उसकी जानकारी और सभी दस्तावेजों पर समझकर किए गए हस्ताक्षर बेहद जरूरी हैं। जब महिलाएं अपने खाते, नामिनी, एटीएम पिन और पैसों से जुड़े सभी कागजों को खुद संभालती हैं, तभी वे सच में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सुरक्षित बन पाती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 13:25 IST

आपके धन को विस्तार मिले उससे पहले इस बात को लेकर सुनिश्चित होना चाहिए कि उस पर आपका नियंत्रण हो। इसकी शुरुआत होती है आपके बैंक अकाउंट से। आजकल लगभग प्रत्येक महिला ये कहेगी कि हां,  मेरा बैंक अकाउंट है। फिर अगला सवाल आता है कि क्या आपको उसके बैलेंस की जानकारी है। क्या आपको एटीएम पिन ज्ञात है। नॉमिनी कौन है,  क्या ये पता है?   यदि इनमें से किसी का जवाब भी नहीं में है तो खाता भले ही आपके नाम पर हो,   पर उसका संचालन किसी और के हाथ में है। एक बार किसी महिला ने गर्व से मुझे बताया कि पति ने उसके नाम पर खाता खोला है। जब मैंने पूछा कि क्या वह उसे इस्तेमाल करती हैं,   तो वह मुस्कुराईं और बोलीं कि पति ही उससे जुड़ी सब बातों का ध्यान रखते हैं। उस दिन मुझे महसूस हुआ कि बैंक रिकार्ड में किसी के नाम पर खाता होना और उसके संचालन का अधिकार रखना, दो अलग बातें हैं।  

बैंक अकाउंट की जानकारी है जरूरी

बैंक अकाउंट सिर्फ धन की रखने की जगह मात्र नहीं है। ये आपके अधिकार,   आत्मनिर्भरता और आर्थिक पहचान का परिचायक है। यदि उसके संचालन का अधिकार आपको नहीं होगा तो आप उन निर्णयों से बाहर हो जाएंगी,   जिनका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ता है, फिर भले ही तकनीकी तौर पर वह धन आपका ही क्यों न हो। सभी बैंक समान नहीं हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सरकार के संरक्षण में आपके धन को बेहतर सुरक्षा देते हैं,  जबकि निजी बैंक बेहतर ब्याज दरें और डिजिटल सेवाओं का वादा करते हैं। यहां आपकी पसंद तय करेगी कि कितनी सरलता से आप मनी ट्रांसफर या यूपीआई ऐप से खाता लिंक कर सकती हैं। कितने सुरक्षित तरीके से आर्थिक निर्णयों में आगे बढ़ सकती हैं। यही वजह है कि स्वयं से कुछ व्यावहारिक सवाल करना महत्वपूर्ण है। जैसे किन बैंकों में मेरा खाता है?   क्या वह बचत खाता है या चालू खाता?   क्या मेरा मोबाइल नंबर उससे जुड़ा है, ताकि उससे जुड़ी प्रत्येक जानकारी सीधे मेरे पास आए। क्या मेरे पास एटीएम कार्ड है और पिन जानती हूं?   क्या मैं इंटरनेट बैंकिग या मोबाइल पर यूपीआई इस्तेमाल करती हूं। मेरे खाते में नॉमिनी कौन है,   क्या ये जानती हूं?   यदि इन बातों को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं,   तो ये समय है कि कमान अपने हाथ में लें।  

main hoon apni dhanlakshmi financial awareness

जिंदगी हमेशा प्रतीक्षा नहीं करती। आपात स्थितियां बगैर चेतावनी कभी भी आ सकती हैं। यदि आप खाता संचालित करना जानती हैं, तो ऐसी परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगी।  

अपने खाते का स्वामित्व प्राप्त करना इस दिशा में आपका पहला कदम होगा। इसके बाद हस्ताक्षर को सुरक्षित रखने की बात आएगी। हम अक्सर विभिन्न फार्म पर हस्ताक्षर करते हैैं,  जैसे बीमा पॉलिसी,  लोन,  प्रॉपर्टी के दस्तावेज या निवेश के दस्तावेज। हस्ताक्षर करना विश्वास से जुड़ा मामला भी है। बिना जाने-परखे हस्ताक्षर करने से हम बड़ी विपत्ति को न्योता भी दे सकते हैं। मैं आपको सीमा नामक एक महिला के बारे में बताना चाहूंगी।

वह होममेकर हैं, आर्थिक मामलों का प्रबंधन उनके पति के जिम्मे ही था। कई सालों तक सीमा के पति ने जो भी फार्म सामने रखा उस पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिए। कई बार वह उन्होंने उसके विषय में बताया तो बहुत बार जानकारी देना जरूरी नहीं समझा। पति की अकस्मात मृत्यु पर सीमा के सामने ढेर सारे ऐसे दस्तावेज थे,   जिनके बारे में उसे जानकारी नहीं थी। एक पालिसी ऐसी थी,   जिसमें कोई नॉमिनी नहीं था। यूलिप सामने था,  जिसके विषय में उसने कभी सुना नहीं था। उसका दुख बढ़ गया जब ये पता चला कि पति पर भरोसे और प्यार में हस्ताक्षर तो कर दिए पर उसका    आर्थिक बोझ अकेले उठाना होगा। सीमा का अनुभव अनूठा नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें: Main Hoon Apni Dhanlaxmi Part-1: पैसों के बारे में बात करना क्यों है जरूरी? हर महिला को जाननी चाहिए अपनी आर्थिक समझ की ताकत

dhanlakshmi financial tips

बहुत सी महिलाएं चाहे वे होममेकर हों या प्रोफेशनल,  पूरी बात जाने बिना ही कई बार कागजों पर हस्ताक्षर कर देती हैं। हमें कहा जाता है कि ये मामले जटिल है, इसलिए कोई और उनका ध्यान रख लेगा। ये प्रवृत्ति धीरे-धीरे आर्थिक विषयों पर जानकारी प्राप्त करने के अधिकार से दूर कर देती है। प्रत्येक दस्तावेज,   जिस पर आप हस्ताक्षर करती हैं,   उसके दोहरे पहलू हो सकते हैं। एक ओर जहां उससे आर्थिक सुरक्षा मिल सकती है तो वहीं दूसरी ओर कुछ कीमत भी अदा करनी पड़ सकती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: Main Hoon Apni Dhanlaxmi Part-2: धन को अलमारी में सुरक्षित रखने के बजाय उसे बढ़ाने की सोचें

हस्ताक्षर करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

हस्ताक्षर करने से पहले अवश्य पूछें कि उस दस्तावेज का आपके लिए क्या महत्व है। क्या वह बीमा से जुड़ा है?   सवाल करें कि क्या यह टर्म इंश्योरेंस है या सेविंग, उसका प्रतिफल क्या होगा। क्या वह ऋण है,  क्या किसी के साथ मिलकर ऋण लेने के बाबत है?   क्या आप उसकी गारंटीधारक है?   क्या वह प्रापर्टी से जुड़े दस्तावेज हैं,  वह किसके नाम पर होगी,  ये पूछना अहम है। यदि वह निवेश से जुड़ा फार्म है,   तो उसमें नामिनी कौन है और उसका लाक-इन पीरियड क्या होगा,  उसका अर्थ क्या होता है?  
हस हफ्ते कुछ बातों का अभ्यास करें।

ऐसा कोई दस्तावेज निकालें, जिस पर आपने हस्ताक्षर किए हों, चाहे वो फिक्स डिपाजिट की रसीद हो या बीमा का कोई कागज या बैंक का फार्म। उसे पूरा पढ़े,   यदि कोई चीज न समझ आए तो उसे चिन्हित करें। बैंक कर्मी,   सलाहकार,   ऐसे विषयों की जानकारी रखने वाले मित्र या विश्वसनीय आनलाइन स्रोतों से उन बातों को समझने का प्रयास करें। स्वयं के लिए एक नया नियम बनाएं कि जब तक दस्तावेजों को पूरी तरह समझ नहीं लूंगी तब तक हस्ताक्षर नहीं करूंगी। ये छोटे कदम ही आपकी आर्थिक आत्मनिर्भरता का आधार बनेंगे। ये आपको सुरक्षित रखेंगे व भावी निर्णयों को सहज बनाएंगे।  
आप बैंक के कागजातों पर लिखा महज एक नाम नहीं हैं। आप स्वयं लक्ष्मी हैं,   जिसकी अपनी पहचान हैं,   उसे सुरक्षित रखने और आर्थिक विषयों के प्रबंधन का अधिकार है। अपने बैंक खाते पर नजर रखें,   वित्तीय दस्तावेजों को पूरे आत्मविश्वास के साथ ध्यान से पढ़ें और तभी हस्ताक्षर करें जब पूरी तरह आश्वस्त हो जाएं। इन चीजों का अभ्यास करने पर आप सशक्त महसूस करेंगी।  
अगले हफ्ते: हम नियंत्रण से आगे जाकर धन को बढ़ाने के उपायों पर बात करेंगे। जब आप अपने धन पर अधिकारभाव रखना सीख जाएंगी तो अगला कदम होगा कि कैसे उसे अपने लाभ के लिए प्रयोग करें। बचत से आगे बढ़कर निवेश के ऐसे उपायों पर बात करेंगे,  जिनसे आपका धन तेजी से बढ़ सके।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।