
डिजिटल धोखाधड़ी के चलते न केवल वित्तीय नुकसान होता है बल्कि उनका मानसिक नुकसान भी होता है। ऐसे में यह पता होना जरूरी है कि यदि इस तरीके का नुकसान हो जाए तो क्या करना चाहिए। बता दें, आरबीआई ने एक पोर्टल की शुरुआत की, जिसका नाम है सचेत पोर्टल। इस पोर्टल में आप आरबीआई से जुड़ सकते हैं और अपनी धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। ऐसे में इनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आरबीआई की पोर्टल क्या है और उसका कैसे नाम लिया जा सकता है।
ये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे आरबीआई द्वारा शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आम जनता ठगी निवेश योजना, अवैध चिट फंड्स या गैरकानूनी योजनाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकती है।
-1762779225713.jpg)
ऐसे में यदि किसी ने अच्छे खासे रिटर्न का वादा करके इन्वेस्ट करवा दिया है और बाद में आपके साथ धोखा किया है तब उसके बारे में इस पोर्टल पर शिकायत कर सकते हैं और आरबीआई से जुड़ सकते हैं।
सबसे पहले शिकायत दर्ज होने के बाद आरबीआई उसे नियामक संस्था तक पहुंचाने का काम करता है। यह वह संस्था होती है, जिससे वह शिकायत दर्ज कर सकता है। इसमें एसईबीआई, IRDAI राज्य सरकार या पुलिस विभाग जैसे तमाम रेगुलेटर होते हैं। आपको न केवल कंपनी के नाम की जानकारी देनी है बल्कि स्कीम की जानकारी, अपने इन्वेस्ट की जानकारी, किस नंबर से फोन आया था आदि सभी जानकारी देनी है। इससे जुड़ी यदि आपके पास कोई स्क्रीनशॉट है या सबूत वह भी दर्ज कर सकते हैं। जब आपकी शिकायत दर्ज हो जाए तो आपको एक रेफरेंस नंबर मिलता है, जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें -पर्सनल लोन लेने से पहले ये 4 गलतियां कभी न करें! जानें कम EMI और आसान शर्तों के लिए क्या-क्या चेक करें
इसके लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर क्लिक करें। फिर फाइल ए कंप्लेंट टैब पर क्लिक करें। अब अपनी शिकायत को दर्ज करें।

अपनी समस्या बताएं। अगर आपको रेगुलेटर नहीं पता है तो कांट फाइंड रेगुलेटर पर क्लिक कर सकते हैं। ऐसा करने से टीम आपकी शिकायत सभी विभागों तक पहुंचा देंगे। आपको अपना नंबर जरूर देना है ताकि एसएमएस के जरिए आपको अपडेट मिल सके।
इसे भी पढ़ें -Ayushman Card होते हुए भी कैशलेस सुविधा हो जाएगी बंद, जानिए कौन सी गलती पड़ सकती है भारी
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।