-1762519487191.webp)
हम सब की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं जो बेहद ही जरूरी हैं, जिनमें से एक है आयुष्मान भारत योजना, जिसके अंतर्गत देश में 42 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। ऐसे में यह योजना दिल्ली में 10 लाख और बाकी राज्यों में 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी गई है, लेकिन बता दें कि छोटी-सी गलती इस योजना की सेवाओं से वंछित करवा सकती है। ऐसे में उनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कौन-सी गलती के चलते आप आयुष्मान कार्ड का फायदा नहीं उठा पाएंगे। पढ़ते हैं आगे...
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देशभर में कई ऐसे अस्पताल हैं, जहां पर कैशलेस इलाज है। वहीं, इस साल दिल्ली में भी इस योजना का लाभ कई लोगों ने उठाया है।

ऐसे में बता दें कि आयुष्मान ने अपने लाभार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना को साझा किया है, जिसके मुताबिक, कुछ गलती के चलते लोग इसकी सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। आयुष्मान उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि लोग अपनी लाइव फोटो को ठीक से अपलोड नहीं करते हैं, जिसके कारण इलाज में कार्ड रिजेक्ट हो सकता है।
बता दें कि जब हम कार्ड बनवाते हैं तो उस वक्त लाइव फोटो को ठीक से अपलोड करना बेहद जरूरी है। यह एक गलती आपके पूरे इलाज को रुकवा सकती है।
-1762521706867.jpg)
निर्देशों की मानें तो फोटो से जुड़े कुछ जरूरी नियम हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है। इनमें एक तो फोटो बिल्कुल भी धुंधली नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ लोग पहले से खींची हुई फोटो लोड कर देते हैं। पर उसका भी इस्तेमाल न करें। वर्तमान समय में ली गई फोटो का ही प्रयोग करें। एक ऐसी फोटो, जिसमें आपका चेहरा बिल्कुल साफ दिख रहा हो।
👉इन महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़े!!
— PMJAY-UP (Ayushman Uttar Pradesh) (@PmjayP) November 3, 2025
यदि आप चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड रिजेक्ट न हो तो बीआईएस से जुड़े इन निर्देशों का पालन करें।#AyushmanBharat #HealthForAll #GovernmentScheme #AyushmanCard #PublicAwareness #StayInformed pic.twitter.com/Rqxdud0fz9
साल 2025 में देश में 42 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने। इसके साथ 70 या उससे अधिक बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की सुविधा दी गई। अब तक देश में 89 लाख से ज्यादा आयुष्मान वय वंदना कार्ड बन चुके हैं।
इसे भी पढ़ें -UMANG App से गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें? यहां आसान भाषा में प्रोसेस और पेमेंट का जानें तरीका
कुछ लोग नहीं जानते कि आयुष्मान हॉस्पिटल की सूची कैसे देखी जाए? इसके लिए आपका मोबाइल में आयुष्मान सारथी ऐप डाउनलोड करनी है। उसमें ही पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें -PF Withdrawal: EPFO पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम कैसे भरें? आसान भाषा में जानें फॉर्म भरने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।