herzindagi
image

समर्थ पोर्टल के जरिए दी जाएगी इस राज्य के यूनिवर्सिटी टीचर्स को सैलरी, यहां जानें और कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं

बिहार के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को समर्थ पोर्टल के जरिए से वेतन दिए जाने की तैयारी है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने लक्ष्य रखा है कि नवंबर से ही इस प्रक्रिया को लागू किया जाए। नीचे जानें इससे मिलने वाली सुविधाएं-
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 18:32 IST

बिहार के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को समर्थ पोर्टल के जरिए सैलरी दिए जाने की तैयारी चल रही है। इसके अंतर्गत एजूकेशन डिपार्टमेंट ने लक्ष्य रखा है कि नवंबर महीने से विश्वविद्यालय के टीचर्स और प्रोफेसरों को भुगतान शुरू कर दिया जाए। इस व्यवस्था के लिए सभी विश्वविद्यालयों को जल्द ही दो एक्सपर्ट भेजे जाएंगे। बता दें कि समर्थ पोर्टल की व्यवस्था लागू होने पर हर साल प्रत्येक विश्वविद्यालय को सालाना 10-15 करोड़ राशि की बचत होगी। इस लेख में आज हम आपको बताने समर्थ पोर्टल पर शुरू होने वाली इस सुविधा के अलावा कौन-कौन से लाभ मिलेंगे इसके बारे में बताने जा रहे हैं। जानें-

समर्थ पोर्टल के जरिए कौन-कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं?

bihar university

समर्थ एक ई-गवर्नेंस पोर्टल है जिसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है। यह उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए एक एकीकृत मंच प्रदान करता है। शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन और पेंशन भुगतान के अलावा इस पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित लाभ दिए जा सकते हैं-

कर्मचारी और शिक्षक रिकॉर्ड

शिक्षकों और कर्मचारियों के सेवा संबंधी सभी रिकॉर्ड, नियुक्ति, प्रमोशन, छुट्टी (Leave) और ट्रांसफर का लेखा-जोखा डिजिटल रूप से उपलब्ध रहेगा। साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति का रिकॉर्ड इसी पोर्टल पर अपलोड और ट्रैक किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना का पैसा किसे मिलेगा? ये 3 दस्तावेज हैं जरूरी, वरना नहीं आएंगे ₹2100

नामांकन और परीक्षा संबंधी सुविधा

छात्रों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। इसके साथ ही परीक्षा फॉर्म भरना, परिणाम जारी करना और ग्रेडिंग सिस्टम का मैनेजमेंट भी इसी मॉड्यूल के माध्यम से किया जाएगा।

वित्तीय और प्रशासनिक कार्य

UP-Govt-jobs-2024-1729669807911

राज्य के विश्वविद्यालय फाइनेंस ईयर के लिए अपनी बजटीय मांगें केवल समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही प्रस्तुत करेंगे, जिससे प्रक्रिया डिजिटल और सुव्यवस्थित हो जाएगी।

इसके अलावा छात्र-छात्राओं के एडमिशन फीस और अन्य फीस मैनेजमेंट को भी पोर्टल के जरिए होगा, जिससे पारदर्शिता आएगी। साथ ही पोर्टल पर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से जुड़े सभी आंकड़े लगातार अपडेट होते रहेंगे, जिससे शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के बीच बेहतर कॉर्डिनेशन बनेगा।

इसे भी पढ़ें- PM ECRG: क्या है प्रधानमंत्री अर्ली करियर रिसर्च ग्रांट? युवा वैज्ञानिकों के लिए 60 लाख तक रिसर्च ग्रांट पाने का मौका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।