-1762532000072.webp)
जो लोग नौकरी करते हैं उन लोगों के लिए पर्सनल लोन लेना बेहद ही आसान होता है। यह लोग उनकी सैलरी के आधार पर दिया जाता है। वहीं हर महीने हमारी ईएमआई जाती है, लेकिन बिना तैयारी के आवेदन करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसका क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बैंक का लोन लेते वक्त कई फैक्टर के बारे में पता होना जरूरी है। ऐसे में थोड़ी सी भी गलती आपका नुकसान करवा सकती है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पर्सनल लोन लेते वक्त कौन-सी गलती करने से बचना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। पढ़ते हैं आगे...
अगर आपने एक या दो साल उस कंपनी में काम किया है तो आपको बहुत आसानी से लोन मिलेगा। ऐसे में आपके व्यवसाय की स्थिति दिखानी पड़ती है, लेकिन कई बार लोग दो-दो तीन-तीन महीने कंपनी को ज्वाइन करने के दौरान लोन ले लेते हैं,
-1762532200241.jpg)
जिससे बैंक को उन पर डाउट होता है और उन्हें आसानी से लोन नहीं मिलता है।
यदि आपके क्रेडिट स्कोर की स्थिति अच्छी है तब भी आपको लोन मिलेगा। यदि ये 750 से ज्यादा है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है, लेकिन उससे कम है तो लोन ज्यादा ब्याज पर मिलेगा और मुश्किल से मिलेगा, लेकिन कई बार बैंक कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन ज्यादा ब्याज के साथ दे देता है।
इसे भी पढ़ें -NRI ध्यान दें...अब विदेशी नंबर से भी चलेगा UPI, जानें इंटरनेशनल पेमेंट शुरू करने का आसान तरीका
बैंक ये भी देखा है कि क्या आपकी पहले से ही कोई ईएमआई या क्रेडिट कार्ड भुगतान चल रहा है। यदि आपकी सैलरी का 40% से 50% पहले से बंधा हुआ है तो बैंक लोन देने से पहले कई बार सोचती है, लेकिन हम जानकारी की कमी के कारण दो-तीन लोन एक साथ ले लेते हैं, जिससे रोजमर्रा के खर्चे पर असर पड़ता है।

कई बार लोन 10 साल या 15 साल समय सीमा के हिसाब से ले लेते हैं, लेकिन वे लेते वक्त आपकी उम्र के बारे में भूल जाते हैं। ज्यादा उम्र में इतना ज्यादा लोन लेना आपकी आय पर और आपके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
हाल ही में बनी नई कंपनी के ऊपर भी कभी लोन नहीं लेना चाहिए। ये कंपनी आपको कभी भी निकाल सकती हैं। ऐसे में जब कंपनी स्थिर हो तभी लोन लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें -LinkedIn पर अपनी प्रोफाइल को आकर्षक कैसे बनाएं? जानें HR को प्रभावित करने के लिए 'प्रोफाइल समरी' लिखने का सबसे सही फॉर्मेट
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।