हमारे देश में कई तरह की योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जाती हैं इससे कई महिलाओं को लाभ भी मिलता है। आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के द्वारा भी एक योजना शुरू करी गई है। इस योजना से महिलाओं को 4 लाख की आर्थिक सहायता मिलेगी।
अगर कोई महिला अपने कुछ पैसों को भी निवेश करना चाहती है तो यह योजना एक अच्छा ऑप्शन है। आपको बता दें कि इस योजना के लिए निवेश करना बहुत आसान है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में बताएंगे।
क्या है एलआईसी आधार शिला योजना?
यह योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू करी गई है। आपको बता दें कि यह योजना एक तरह की सिक्योरिटी और सेविंग्स करने का तरीका भी है।
लेकिन इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही मिलेगा। इसके लिए महिलाओं का आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है।
आपको बता दें कि इसमें महिलाएं सिर्फ 29 रुपये से निवेश शुरू कर सकती हैं। साथ ही इस पॉलिसी के मैच्योर होने पर 4 लाख का फायदा भी मिलता है। वैसे तो भारतीय जीवन बीमा निगम कई तरह की बीमा योजनाओं को चलाती हैं पर इस योजना से मुख्य रूप से महिलाओं को कम पैसे में भी निवेश करने का मौका मिल रहा है।
अगर कोई महिला थोड़े-थोड़े पैसे भी इसमें निवेश करती है तो उसे कुछ सालों बाद अच्छा लाभ भी मिल सकता है। इस योजना से महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित कर सकती है और आत्मनिर्भर भी बन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे
कैसे करते हैं निवेश?
इस योजना में निवेश करने के लिए सबसे पहले यह जान लीजिए की एलआईसी आधार शिला के अनुसार बेसिक सम एश्योर्ड मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये है। इस पॉलिसी की समय अवधि कम से कम 10 साल और अधिकतम 20 साल है। जिस भी महिला को इसमें निवेश करना है उसकी उम्र इस योजना के तहत 8 साल से 55 साल तक की ही होनी चाहिए।
यानी की अगर आपके घर पर कोई छोटी बच्ची भी है जिसकी उम्र 8 साल है या उससे ज्यादा है तो उसके नाम से भी आप निवेश कर सकती हैं। इस योजना की मैक्सिमम मैच्योरिटी की उम्र 70 साल है।
इस योजना में प्रीमियम का पेमेंट हर माह या हर साल के आधार पर होता है। आपको बता दें कि इस पॉलिसी की मैच्योरिटी होने पर पॉलिसीधारक को पैसा मिलते हैं।
अगर आप 20 साल तक लगभग 29 रुपये का निवेश हर रोज जमा करेंगी तो आपके पास लगभग 11 हजार रुपये जमा हो जाएंगे। इसके बाद अगर आप हर माह 900 रुपये का निवेश करेंगी तो 20 साल में लगभग 2 लाख रुपये निवेश हो जाएंगे। इसके बाद पॉलिसी के मैच्योर होने पर 4 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। इस तरह से आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः LPG Gas Cylinder: राशन कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा सिलेंडर, जानें कैसे
इस तरह से इस स्कीम के द्वारा महिलाओं को आसानी से लाभ मिल सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik/pixabay