herzindagi
image

जीविका दीदी बनने पर सरकार देगी 30 हजार रुपये, जानें आवेदन करने का प्रोसेस और किन महिलाओं को मिलेगा इसका लाभ

बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के लिए जीविका दीदी स्कीम लागू की जा रही है, जिसके तहत उन्हें 30 हजार रुपये वेतन स्वरुप दिया जाएगा। चलिए जानते हैं इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदन कैसे करना है।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 17:22 IST

Jeevika Didi Scheme: बिहार विधानसभा इलेक्शन नजदीक है। इसी बीच महिलाओं के लिए बड़ी-बड़ी सौगातों का ऐलान किया जा रहा है। इसी में से एक है जीविका दीदी स्कीम। हालांहि में नीतीश सरकार द्वारा महिला रोजगार योजना लागू की गई,जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 10-10 हजार रुपये दे रही है। वहीं जीविका दीदी को 30,000 की राशि का उल्लेख मुख्य रूप से चुनावी घोषणाओं में किया गया है, जिसमें जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनका मासिक वेतन 30,000 रुपये करने का वादा किया गया है। चलिए इस लेख में जानिए'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत जीविका दीदियों को मिलने वाले लाभ, आवेदन प्रक्रिया और पात्रता प्रक्रिया क्या है।

किन महिलाओं को मिलेगा जीविका दीदी वेतन का लाभ?

Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana

इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का बिहार राज्य की निवासी होना और जीविका स्वयं सहायता समूह का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है। यह योजना मुख्य रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इसका लाभ एक परिवार की केवल एक महिला सदस्य को ही दिया जाता है। यह राशि महिलाओं को छोटा व्यवसाय, सिलाई-बुनाई या पशुपालन जैसे स्वरोजगार शुरू करने के लिए पूंजी प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें- Chikitsa Pratipoorti Yojana 2025: इस राज्य में अब गंभीर बीमारियों का सरकार उठाएगी खर्च, जानें योजना का कौन उठा सकता है फायदा

जीविका दीदी बनने के लिए योग्यता

  • महिला का बिहार की नागरिक
  • महिला की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • महिला या पति का इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आना चाहिए
  • महिला या उसके पति को सरकारी नौकरी (नियमित या संविदा) में नहीं होना चाहिए।
  • समूह की बैठक में हिस्सा लेने और समूह से जुड़े कामों में योगदान देना होगा
  • एक परिवार से केवल एक ही महिला जीविका समूह की सदस्य बन सकती है।

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?

women empowerment Bihar

जीविका दीदी को इस लाभ के लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है।
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं जीविका समूह से जुड़कर ग्राम संगठन या क्लस्टर लेवल फेडरेशन के माध्यम से कम्युनिटी मोबिलाइजर द्वारा आवेदन करवाती हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों की महिलाएं जीविका के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं, जिसके बाद जीविका के कर्मी घर पर सत्यापन करते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है।

  • आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना फॉर्म डाउनलोड करें।
  • अब इसमें मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके अलावा एक शपथ पत्र भी जमा कराना होगा। इसके बाद ग्राम संगठन आपके आवेदन की वेरिफिकेशन उसे मंजूरी देगा।

इसे भी पढ़ें- PM इंटर्नशिप स्कीम 2025: फ्रेशर होने के कारण नौकरी मिलने में हो रही है परेशानी? सरकार दे रही है एक्सपीरियंस पाने का मौका

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।