herzindagi
image

Mahila Rojgar Yojana 2025: महिला रोजगार योजना के लिए बिहार की ये महिलाएं नहीं कर पाएंगी आवेदन? जानें क्या है लाभ उठाने की शर्त

26 सितंबर को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जाएंगी। अगर आपने इस योजना के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया और करने का सोच रही है, तो इससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि इसके लिए क्या मापदंड तय किए गए हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-23, 20:54 IST

Bihar Mahila Rojgar Yojana: सरकार द्वारा समय-समय पर महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लागू की जाती हैं। इनमें से महिला रोजगार योजना भी एक है। इस योजना का उद्देश्य न केवल उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद करती है बल्कि सोसाइटी में उनकी भागीदारी और सम्मान को भी बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बिहार की महिलाओं के खाते में 26 सितंबर को 10-10 हजार की पहली किस्त दी जाएगी। ये पैसे महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस विशेष योजना को लेकर कुछ महत्वपूर्ण शर्तें हैं, जिन्हें जानना हर महिला के लिए जरूरी है, जो आवेदन इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती हैं। क्या आप बिहार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है।

अब ऐसे में मन में सवाल आता है कि आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है और इसके लिए क्या शर्त है। इस लेख में चलिए जानते हैं इस योजना के लाभ, आवेदन की शर्तें और कौन सी महिलाएं इसके लिए पात्र नहीं मानी जाएंगी।

आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

Bihar women employment program

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक को कम से कम 10+2, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यवसाय इकाई एक स्वामित्व या साझेदारी फर्म होनी चाहिए।
  • यह योजना ट्रांसजेंडर समुदाय को भी लाभ प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें- Pradhan Mantri Awas Yojana for Women: शहर में अपना घर खरीदना अब नहीं होगा बजट के बाहर, सरकार की यह योजना कर सकती है मदद; यहां जानें पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

bihar rojgar yojana

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/schemes/mmuyb  पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लॉग इन पर क्लिक करें।
  • फिर मुख्यमंत्री रोजगार योजना को एमएमयूवाई के रूप में चुनें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और पासवर्ड बनाएं।
  • विवरण दर्ज करने के बाद लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • अब यहां पर मांगी गई आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
  • एक बार पूरा हो जाने पर, अपना पंजीकरण अंतिम रूप देने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आवेदन प्रक्रिया

  • पंजीकरण के बाद,लॉग इन करेंअपने आधार नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र आपके डैशबोर्ड पर दिखाई देगा। सभी आवश्यक विवरण सही-सही भरें।
  • निर्देशों में निर्दिष्ट सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद यह सुनिश्चित करने के लिए आवेदन की वेरिफाई करें कि सभी जानकारी सही है।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अपने रिकॉर्ड के लिए रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

कौन सी महिलाएं नहीं कर सकती महिला रोजगार के लिए आवेदन?

आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आप सरकारी नौकरी या संविदा पर कार्यरत हैं, तो आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। इसके साथ वे महिलाएं, जिसके पति सरकारी नौकरी में हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए गेम चेंजर बनीं ये योजनाएं, जानें इनके फायदे और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।