क्या आप जानती है एल्युमिनियम फॉयल में नींबू लपेट कर लोहे पर रगड़ने से आपका कितना बड़ा काम हो सकता है?

Aluminum Foil Hacks: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी किचन में रखी दो आम चीजें एल्युमिनियम फॉयल और नींबू मिलकर ऐसा कमाल कर सकती हैं, जो महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स भी नहीं कर पाते हैं। चलिए बताते हैं कि ये कॉम्बिनेशन कैसे आपके कई बड़े काम कर सकता है-
Does the aluminum foil trick work

What is The Magic Trick With Aluminum Foil: हम सभी के आस-पास कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिसका अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो आप अपने कई बड़े काम कर सकती हैं। एक ऐसी हमारे किचन में रखी होती है, जिसका इस्तेमाल हम सभी रोजमर्रा कि जिंदगी में रोजाना करते हैं। लेकिन इसके बाद भी हम उसे केवल उन कामों के लिए यूज करते हैं, जिसके बारे में हम सुनते हैं। वह खास चीज कुछ और नहीं बल्कि उसका नाम एल्युमिनियम फॉयल है। अब आप यकीनन सोच रही होंगी कि आखिर एल्युमिनियम फॉयल का क्या इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय हम सभी टिफिन पैक से लेकर कुकिंग के लिए फॉयल पेपर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि रोटी-पराठा लपेटने के अलावा भी आप इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए कर सकती हैं। दरअसल, इससे हम कई तरह के साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट जैसे गार्डनिंग, क्लीनिंग आदि में कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल आपको एल्युमिनियल फॉयल से जुड़े एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। यहां जानिए

एल्युमिनियम फॉयल और नींबू से जुड़े हैक्स

जंग हटाने में कमाल का असर

aluminium foli paper hacks for cleaning

नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड जंग को धीरे-धीरे घोलता है। साथ ही जब आप इसे एल्युमिनियम फॉयल के साथ रगड़ते हैं, तो ये घर्षण के साथ मिलकर जंग को सतह से हटा देता है। कोई भी पुरानी कैंची, चाकू, रिंच, स्क्रू ड्राइवर या गेट के हिस्से फिर से चमकने लगते हैं। इसके अलावा आप रेलिंग, खिड़की की ग्रिल, दरवाजे के हैंडल आदि पर लगे जंग को हटाने के लिए इस तरीके को अपना सकती हैं।

धातु की चमक लौटाए

लोहे या स्टील के बर्तन और औजार समय के साथ मटमैले हो जाते हैं। अब ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि नींबू की एसिडिक नेचर और फॉयल की हल्की रगड़ धातु की सतह से गंदगी और धुंध हटाकर उन्हें फिर से चमकदार बना सकते हैं।

महंगे क्लीनर की छुट्टी

rust removal tips

अगर आप लोहे के सामान को साफ करने के लिए महंगे क्लीनर खरीद कर लाती हैं, तो बता दें कि इसके लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नींबू को दो टुकड़े में काटकर उसे एल्युमिनियम फॉयल में लपेट कर लोहे की बनी सामान पर रगड़ कर उन्हें साफ कर सकती हैं।

साफ-सफाई का देसी जुगाड़

हम सभी के घर में बहुत से औजार ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल हम सभी कभी-कभी करते हैं। अब ऐसे में लोग इन्हें उठाकर सेफ जगह पर रख देते हैं। लेकिन लंबे समय तक रखे और यूज न करने के कारण इस पर जंग लग जाता है, जिसे साफ करने में काफी मुश्किल होता है। ऐसे में ये नुस्खा खास तौर पर उन लोगों के लिए काम का है जो पुराने औजारों को दोबारा इस्तेमाल लायक बनाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें-खिड़की की ग्रिल पर लग गई है जंग, इस सब्जी का रस करेगा चमकाने में मदद...इंटरनेट पर वायरल है तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP