How Do You Keep Your Water Tank Cool जून के महीने की झुलसाती धूप में छत पर रखी प्लास्टिक की टंकी इतनी गर्म हो जाती है कि उसका पानी छूना भी मुश्किल लगता है। अगर उस पानी से नहा लिया जाए तो ऐसा लगता है कि पानी उबालकर शरीर पर डाल लिया है। ऐसे में कई बार तो हाथ धोने से भी डर लगने लगता है। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी किसी लग्जरी से कम नहीं लगता है। तो क्या टंकी का पानी भी फ्रिज में रखना शुरू कर देना चाहिए?
बिल्कुल भी नहीं...यह सिर्फ एक बेवकूफी भरा कदम होगा। अब सवाल उठता है कि क्या फिर गर्म तपते पानी का ही इस्तेमाल करना आखिरी ऑप्शन है? तो इसका जवाब भी नहीं है। जी हां, क्योंकि आप बिना भारी-भरकम खर्च और बस देसी जुगाड़ की मदद से तपती गर्मी में भी टंकी का पानी ठंडा-ठंडा और कूल-कूल रख सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 यूनिक, असरदार और बेहद आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप छत पर रखी टंकी का पानी ठंडा रख सकती हैं।
छत पर रखी टंकी का पानी ठंडा रखने में एल्युमिनियम फॉयल और कार्डबोर्ड आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पार्सल वाले डिब्बों के कार्डबोर्ड अलग-अलग काट लें और उसपर एल्युमिनियम फॉयल चिपका लें। अब इन कार्डबोर्ड्स को टंकी पर टेप या ग्लू की मदद से चिपका लें। एल्युमिनियम फॉयल और कार्डबोर्ड से टंकी पर एक लेयर तैयार हो जाएगी। इस लेयर की वजह से डायरेक्ट धूप टंकी पर नहीं लगेगी और पानी भी कम गर्म होगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक की बोतल वाले इस हैक से कूल-कूल रह सकता है कमरा, तपती गर्मी से मिलेगी राहत
टंकी का पानी कम से कम गर्म हो इसके लिए पुरानी प्लास्टिक की बोतलें और अखबारों की मदद भी ले सकती हैं। लेकिन, इसके लिए आपको प्लास्टिक की बोतलों को बीच से लंबाई में काटना होगा। प्लास्टिक की ढेर सारी बोतलें बीच से काट लें और उनमें अखबार भरकर टंकी की चारों तरफ लगा दें। प्लास्टिक की बोतल और अखबार वाला यह हैक टंकी को ज्यादा गर्म होने से बचा सकता है।
प्लास्टिक या मेटल की टंकी में पानी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। इसके लिए आप चाहें तो बालू या चिकनी मिट्टी की परत टंकी पर लगा सकती हैं। बालू या चिकनी मिट्टी से टंकी पर एक लेयर तैयार हो जाएगी, जो टंकी को ठंडा रखेगी और पानी भी कम गर्म होगा।
इसके अलावा आप चाहें तो टंकी के आस-पास भी बालू की मोटी परत बिछा सकती हैं। इससे जमीन की गर्माहट टंकी पर नहीं लगेगी और बालू गिला रहेगा तो वह टंकी को भी ठंडा रखेगी।
छत पर जिस जगह पानी की टंकी रखी होती है, वहां बांस की टपरी या जूट की छत भी तैयार करवा सकती हैं। यह सिर्फ टंकी का पानी गर्म होने से तो रोकेगा ही, साथ ही झुलसती धूप में आपके पौधों को भी बचा सकता है। क्योंकि, इससे डायरेक्ट धूप टंकी पर नहीं पड़ेगी और पानी ठंडा रहेगा।
इसे भी पढ़ें: तपती गर्मी में राहत दिला सकती है यह एक चीज, कूलर-AC के बिना कमरा रहेगा कूल-कूल
अगर आप चाहती हैं कि टंकी का पानी झुलसती धूप में उबले नहीं, तो आप सफेद चूने का पेंट भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले चूने को पानी में घोल लें और फिर उसे ब्रश की मदद से टंकी पर लगा दें। चूके का पेंट गर्मी को रिफ्लेक्ट करता है और साथ ही टंकी का अंदर से तापमान भी कंट्रोल करता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।