herzindagi
image

रगड़ने के बाद भी दीवार से नहीं हट रहे क्रेयॉन के ज‍िद्दी दाग? ये देसी हैक्स हैं गेम चेंजर, दिवाली से पहले हो जाएगा काम

द‍िवाली का त्‍योहार नजदीक है। ऐसे में हर घर में सफाई की जा रही है। कई बार दीवारों पर बच्चों की क्रेयॉन कलाकारी स‍िरदर्द बन जाती है। लाख रगड़ने पर भी इसके ज‍िद्दी दाग नहीं जाते हैं। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान हैं, तो ये पुराने और असरदार हैक्स मिनटों में आपकी दीवारें चमका देंगे और आपका दिवाली से पहले का काम आसान कर देंगे।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 15:43 IST

हर घर में छोटे बच्‍चे होते ही हैं। अगर आपके घर में भी हैं तो जाह‍िर सी बात है क‍ि दीवारें उनका पहला कैनवस हाेंगी। दीवारों पर रंग-बिरंगे क्रेयॉन से बनी लकीरें, गोल-गोल सूरज और टेढ़े-मेढ़े फूल दिख ही जाते हैं। देखने में भले ही ये मासूमियत लगें, लेकिन जब सफाई की बारी आती है तो यही दाग सिरदर्द बन जाते हैं। चाहे जितना रगड़ लो, दाग जाने का नाम ही नहीं लेते हैं। अगर आपके साथ भी यही परेशानी हो रही है, तो ये लेख आपके ल‍िए ही है।

हम आपको कुछ आसान और देसी हैक्स बताने जा रहे हैं, ज‍िनकी मदद से आप दीवारों से क्रेयॉन के ज‍िद्दी निशान मिनटों में मिटा सकती हैं। खास बात तो ये है क‍ि इससे दीवार का रंग भी खराब नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं वो आसान ट्रिक्स जो बच्चों की क्रेयॉन आर्ट को दीवार से आसानी से गायब कर देंगी।

बेकिंग सोडा का करें इस्‍तेमाल

दीवार से क्रेयॉन के ज‍िद्दी दाग हटाने के ल‍िए आप थोड़ा बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को एक मुलायम कपड़े या स्पंज से दीवार पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ ही सेकंड में दाग गायब हो जाएंगे। इसके बाद इसे साफ गीले कपड़े से पोछ दें। आप खुद कमाल देखेंगी।

इसे भी पढ़ें: घर में नहीं द‍िखेगी एक भी मकड़ी, दीपावली से पहले बस कर लें ये 3 काम, पड़ोसन भी पूछेगी ऐसा क्‍या क‍िया?

crayon stains from wall removing tips (2)

साबुन वाला पानी करेगा कमाल

अगर क्रेयॉन के दाग ज्‍यादा गहरे नहीं हैं, तो बस गुनगुने पानी में थोड़ा लिक्विड डिश सोप मिलाएं। अब एक कॉटन का कपड़ा उसमें भ‍िगाे लें। अब इसे हल्के हाथों से रगड़ें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें। दीवार से सारे दाग चुटक‍ियों में गायब हो जाएंगे।

टूथपेस्ट से भी होगा काम

सुबह-सुबह ज‍िस टूथपेस्‍ट से आप ब्रश करती हैं, वो भी दीवारों की सफाई करने में कारगर साब‍ित हो सकता है। थोड़ा-सा टूथपेस्ट दीवार पर लगाएं, स्पंज या नरम कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें और फिर गीले कपड़े से साफ कर दें। दाग तो जाएगा ही, दीवार की चमक भी बनी रहेगी।

crayon stains from wall removing tips (1)

हेयर ड्रायर का ट्रिक

अगर दाग बहुत पुराने हैं तो आप हेयर ड्रायर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हेयर ड्रायर से उस जगह को कुछ सेकंड तक गर्म करें। गर्मी से क्रेयॉन थोड़ा पिघल जाएगा। अब एक सूखे कपड़े या टिश्यू से उसे पोंछ दें।

बच्‍चों को भी समझाएं

आप बच्चों को भी समझाने की कोश‍िश करें। उन्‍हें बताएं क‍ि दीवार की बजाय पुराने चार्ट पेपर या ड्रॉइंग बोर्ड पर अपनी आर्ट बनाएं। आप चाहें तो घर में एक "क्रेयॉन वॉल" बना सकती हैं। इस पर बच्चे मन भरकर ड्रॉइंग करें और आपको चिंता भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: टेंशन फ्री दिवाली क्लीनिंग! इन ट्रि‍क्‍स से जगमग-जगमग करेगा घर का हर कोना, 3 द‍िन में हाे जाएगी सफाई

आप ये छोटे-छोटे ट्रि‍क्‍स अपनाकर दीवारों को फिर से नया बना सकती हैं। आप दि‍वाली से पहले ये काम कर लें। साथ ही अगर ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Ai Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।