खिड़की की ग्रिल पर लग गई है जंग, इस सब्जी का रस करेगा चमकाने में मदद...इंटरनेट पर वायरल है तरीका

How do you remove rust from window grills: क्या आपकी घर की खिड़की की ग्रिल पर गंदगी और जंग जम गई है? क्या आप जानती हैं कि किस सब्जी की मदद से खिड़की की ग्रिल को चमकाया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं। 
remove rust from grill

How do you remove rust from a grill: घर की सफाई में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज को इग्नोर किया जाता है, तो वह खिड़की की ग्रिल है। सफाई की कमी और गंदगी जमने की वजह से ग्रिल जंग का शिकार हो जाती है। खिड़की पर लगी जंग सिर्फ घर की खूबसूरती नहीं बिगाड़ती है, बल्कि धीरे-धीरे ग्रिल को खोखला भी कर सकती है। ज्यादातर लोग जंग हटाने के लिए केमिकल्स या पेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है खिड़की पर लगी जंग की समस्या का हल आपकी रसोई में भी मिल सकता है?

जी हां, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक नुस्खा वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसी सब्जी का जिक्र है जिसका रस खिड़की की जंग लगी ग्रिल को चमकाने में मदद कर सकता है। जी हां, यह सब्जी और कोई नहीं बल्कि आलू है। आलू का जिक्र सुनकर आप एक पल के लिए हैरान हो सकते हैं। लेकिन, आलू के रस के साथ कुछ चीजों को मिलाकर खिड़की की ग्रिल पर लगाने से जंग की समस्या से निपटा जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि ग्रिल पर लगी गंदगी और जंग को हटाने में आलू के साथ कौन-कौन सी चीजें मदद कर सकती हैं।

खिड़की की ग्रिल पर लगी जंग हटाने में मदद कर सकता है आलू का रस

potato juice can remove rust from windows

दरअसल, आलू में ऑक्सालिक नाम का एसिड होता है, जो जंग और गंदगी को कमजोर करता है और सफाई में मदद करता है। आइए, यहां जानते हैं कि खिड़की की ग्रिल पर लगी जंग हटाने के लिए आलू के रस में किन-किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।

खिड़की की ग्रिल से जंग हटाने के लिए एक कच्चा आलू, एक नींबू, 1 से 2 चम्मच नमक या बेकिंग सोडा और स्क्रब या कपड़े की जरूरत होगी।

इसे भी पढे़ं: खिड़की पर लगा शीशा पड़ गया है पीला, टूथपेस्ट के साथ मिलाएं ये 3 चीजें...हो सकता है आसानी से क्लीन

खिड़की की ग्रिल से जंग हटाने का तरीका

जंग हटाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा आलू लें और उसे कद्दूकस करने के बाद रस निकाल लें। इस रस में अब नींबू निचोड़ लें। आलू और नींबू के रस में एक चम्मच नमक या बेकिंग सोडा डालें।

अब इस घोल को किसी ब्रश की मदद से लोहे की खिड़की की ग्रिल पर लगा दें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब या सूखे कपड़े की मदद से ग्रिल को पोछें। बता दें, यह तरीका पूरी तरह से नेचुरल है, इसमें किसी तरह का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऐसे में पहली बार 100 परसेंट रिजल्ट मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए, जरूरत होने पर आप प्रोसेस को दोबारा दोहरा सकते हैं या इसके अलावा बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो से तीन बार भी घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन चीजों से भी हटा सकते हैं ग्रिल पर लगी जंग

नींबू और नमक

tips to remove rust from windows

ग्रिल से जंग हटाने में नींबू और नमक की मदद भी ली जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 से 3 नींबू निचोड़ लें। नींबू के रस में एक से डेढ़ चम्मच भरकर नमक डालें और फिर इस मिक्सचर को टूथब्रश की मदद से ग्रिल पर लगा दें। इस घोल को भी 10 से 15 मिनट ग्रिल पर लगा रहने दें। ऐसा इसलिए क्योंकि, नींबू का रस जंग को रासायनिक तौर से तोड़ने का काम करेगा और नमक की मदद से स्क्रब करने में आसानी होगी। समय पूरा होने के बाद किसी सूखे कपड़े से ग्रिल को अच्छी तरह से पोछें।

इसे भी पढे़ं: नारियल के तेल में इस 1 चीज को मिलाने से चमक सकते हैं लकड़ी के दरवाजे, नोट कर लें यह कमाल की ट्रिक

कोल्ड ड्रिंक

खिड़की की ग्रिल से जंग हटाने में कोल्ड ड्रिंक की मदद भी ले सकते हैं। आप चाहें तो कोल्ड ड्रिंक में बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं। इसके लिए एक कप में कोल्ड ड्रिंक डालें और उसमें एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें। अब इस घोल को खिड़की की ग्रिल पर लगा दें और कुछ समय बाद कपड़े से पोछ लें।

बता दें, यह उपास हल्की या शुरुआती जंग पर ज्यादा असरदार होते हैं। गहरी और पुरानी जंग के लिए मजबूत या केमिकल्स की मदद लेनी पड़ सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP